बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के सवाल पर यह प्रतिरोध मार्च

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के सवाल पर यह प्रतिरोध मार्च

आलोक कुमार

पटना. दिल्ली में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी और राजधानी पटना में  राजद के नेता तेजस्वी यादव बीजेपी और आरएसएस को निशाने पर लिया.रविवार को सुबह साढ़े 10 बजे तेजस्वी यादव 

अपनी मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से युवा क्रांति रथ पर सवार होकर पटना के सगुना मोड़ के लिए निकले. राबड़ी देवी ने रथ को हरी झंडी दिखायी और पार्टी के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर केन्द्र के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया.तेजप्रताप यादव ने कुछ दूर तक बस की स्टेयरिंग संभाली. मुख्य रुप से बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के सवाल पर यह प्रतिरोध मार्च किया गया.सगुना मोड़ से गांधी मैदान तक इसे जाना था लेकिन पुलिस ने इसे डाकबंगला चौराहा पर रोक दिया.   


 बिहार में महागठबंधन की तरफ से रविवार को राजधानी पटना समेत राज्य की अन्य जिलों में प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया.प्रतिरोध मार्च लगभग पांच घंटे तक चला और तीखी धूप के बावजूद तेजस्वी यादव डटे रहे.उनके साथ उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, दानापुर के विधायक रीत लाल यादव,राजद नेता पप्पू राय आदि नेता बस पर से लोगों का अभिवादन करते दिखे. सगुना मोड़ पर इतना ट्रैफिक हो गया कि प्रशासन को भी जाम हटाने में पसीने छूटे. सगुना मोड़ पर एंबुलेंस को निकलने में भी काफी परेशानी हुई.


पटना नगर निगम के उप महापौर रजनी देवी ने कुर्जी से हजारों की संख्या में प्रतिरोध मार्च में शामिल होने वाले कारवाँ काे रवाना किया.इस कारवाँ का नेतृत्व राजद नेता पप्पू राय ने किया.हजारों की संख्या बाइक पर सवार यूथ मार्च में शामिल हुए.राजकुमार,आशीष,धर्मेंद्र,राजेश,उमेश आदि के नेतृत्व में राजधानी को राजद का माहौल बनाने में लगे.हर वाहनों पर प्रतिरोध मार्च का स्टीकर और झंडे लगाएं. 


राजद महिला प्रकोष्ठ नेताओं ने चूड़ा दिखाकर किया विरोध

प्रतिरोध मार्च में कई तरह के नजारे दिखे.बैलगाड़ी और टमटम भी बुलाए गए थे.राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की ओर से महंगाई गीत गाया गया.एआईएसएफ नेता अमन कुमार ने महंगाई गीत गाया - महंगाई की महामारी ने हमारा भट्ठा बैठा दिया.. हमरे ही खून से इनका चले इंजन धकाधक....आम आदमी की जेब हो गई है सफाचट....


राजद महिला प्रकोष्ठ की ओर से चूड़ी दिखाकर कहा गया कि स्मृति ईरानी जी आप नरेन्द्र मोदी जी तक चूड़ियां पहुंचा दें. गैस सिलेंडर भरवाना अब आम महिलाओं के बस की बात नहीं रह गई है.माले नेता धीरेन्द्र झा लाउडस्पीकर गाड़ी से महंगाई और बेरोजगारी के सवाल पर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगवाता रहे.


कांग्रेस का झंडा आधी दूरी के बाद दिखना शुरू हुआ.वह भी काफी कम संख्या में. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुबह के समय इनकम टैक्स से डाकबंगला के बीच दिखे.कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद खान तेजस्वी के साथ डाकबंगला चौराहा पर दिखे.तेजस्वी ने इतनी धूप में प्रतिरोध मार्च निकालकर यह बताने की कोशिश की कि वे ट्वीटर नेता नहीं हैं.


 पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव  के नेतृत्व में सगुना मोड़ से इनकम टैक्स गोलंबर तक यह मार्च निकाला गया. जिसके बाद राजद की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और राज्यपाल के नाम अपना ज्ञापन सौंपा. जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद राजद नेता भाई बीरेंद्र ने कहा कि देश की जनता पहले अंग्रेजों को मिलकर हटाया था, अब यही जनता बीजेपी और आरएसएस जैसे रंगरेज को हटाएगी.                         

लोकतंत्र की जननी 'बिहार' से राष्ट्रीय क्रांति का आगाज़ हो चुका है, जनता का खून चूसने वाली मोदी सरकार को बिहार लाल-आँख दिखा रहा है क्योंकि सवाल लोगों के तबाह हो चुके चूल्हे-चौके, काम-धन्धे और मान-सम्मान का है! 


बिहार के प्रत्येक जिला में प्रतिरोध मार्च पूर्णत सफल रहा.महागठबंधन द्वारा आहूत महँगाई,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ प्रतिरोध मार्च लोगों खुले मन से समर्थन किये. इस समर्थन के आलोक में उमड़ा अप्रत्याशित जनसैलाब सरकार के विरुद्ध जबरदस्त आक्रोश का घोतक है.हमने आसमानी मुद्दों से इतर हमेशा से जन सरोकार के मुद्दों की लड़ाई लड़ी है और लड़ते रहेंगे. जिला मुख्यालयों में उपस्थित बिहार की न्यायप्रिय व अप्रत्याशित भीड़ ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और तानाशाही के विरुद्ध अपने इरादे जाहिर कर दिए है. सभी साथियों को सफल कार्यक्रम के लिए हार्दिक धन्यवाद.                          

पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाई बीरेंद्र ने कहा कि '15 किलोमीटर लंबे इस मार्च को लोगों का जन समर्थन मिला है. ऐसा आयोजन हमने पहले कभी नहीं देखा था. लोग महंगाई, बेरोजगारी, खेत में पानी नहीं रहने से काफी आक्रोशित हैं.' उन्होंने बताया कि महागठबंधन की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया गया है. प्रतिनिधिमंडल में भाई बीरेंद्र, अनिल कुमार साधु समेत और अन्य नेता शामिल रहे.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :