कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया

आलोक कुमार

पटनाःबढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी और अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत पटना में राजभवन घेराव को प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से निकलें बिहार कांग्रेस के नेताओं को राजभवन के रास्ते में बिहार पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में नेताओं को छोड़ दिया गया.पूरे देश में

कांग्रेस का महंगाई का महासंग्राम जारी रहेगा.

हिरासत में लिए जाने से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार को ललकारते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली निरंकुश केंद्र सरकार को कांग्रेस पार्टी आम लोगों की गला घोंटने का मौका नहीं देगी. कांग्रेस ने देश को संवारा है और देशवासियों के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है यह सरकार हमारे देशवासियों को नित्य नए प्रपंच रचकर उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और हम इसका अंतिम दम तक विरोध करेंगे.उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर उसके नवनिर्माण में कांग्रेस पार्टी ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है और ऐसे में देश में व्याप्त अलोकतांत्रिक फैसलों के खिलाफ वो एकजुट होकर केंद्र सरकार को सत्ता के सही पथ का रास्ता बताने का काम करेगी.

साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, जब कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों के जेल से नहीं डरी तो उनके दलालों के जेल में भेजने से नहीं डरेगी.

इस बाबत प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि देश में आवश्यक वस्तुओं और खाद्य सामग्रियों पर अतिरिक्त जीएसटी का बोझ लगा देना कहीं से तर्कसंगत कार्य नहीं है. पहले से बेरोजगारी की मार झेल रहा देश का युवा सेना बहाली की योजना अग्निपथ का बहिष्कार कर चुका है बावजूद इसके सरकार ने उनके प्रति गंभीर रवैया अख्तियार नहीं किया.साथ ही एलपीजी, पेट्रोल व डीजल के बेतहाशा मूल्य बढ़ाएं जा रहे हैं. केंद्र की निरंकुश सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के साथ जेल भरो अभियान के तहत आज कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरी है लेकिन केंद्र और राज्य की सरकार विपक्ष से भयभीत होकर हमें हिरासत में ले रही है.

आज के राजभवन मार्च में कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह धीरज, विधायक शकील अहमद खान, राजेश कुमार, प्रेमचन्द्र मिश्रा, इजहारूल हुसैन अफाक आलम,प्रतिमा कुमारी दास, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, डा0 श्रीमती ज्योति, वीणा शाही, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार,  ब्रजेश पाण्डेय, लाल बाबू लाल, डा0 अजय कुमार सिंह, गजानन्द शाही, आनन्द माधव, कुमार आशीष, ज्ञान रंजन, राजेश कुमार सिन्हा, संजीव कुमार कर्मवीर, अरविन्द लाल रजक, नागेन्द्र कुमार विकल, शशिकांत तिवारी, शशि रंजन, असफर अहमद, आशुतोष शर्मा, अनुराग चंदन, सौरभ सिन्हा, शशि कुमार सिंह, सुधा मिश्रा, कपिलदेव प्रसाद यादव, रामायण प्रसाद यादव, उदय शंकर पटेल, अखिलेश्वर सिंह, अमरेन्द्र सिंह, मृणाल अनामय, अरविन्द चौधरी,सिद्धार्थ क्षत्रिय, उर्मिला सिंह नीलू, जय प्रकाश चौधरी, मोनी देवी पासवान, अमित कुमार, परवेज अहमद, विमलेश तिवारी, दुर्गा प्रसाद, निधि पाण्डेय, सत्येन्द्र कुमार सिंह, रवि गोल्डन, अनोखा देवी, मृगेन्द्र कुमार, सुनील कुमार सिंह, प्रदुम्न यादव, गुरूदयाल सिंह, रेखा देवी, राजेन्द्र चौधरी, निरंजन कुमार, आजात शत्रु, अरूण पाठक, अभय कुमार सिंह, मुकेश दिनकर,आई पी गुप्ता, विमल शर्मा,देव कुमार सिंह,पिंटू रजक,विमल गौरव,अभय शर्मा, श्यामबाबू सिंह,अजित सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.

बता दें कि अगली कड़ी में नौ अगस्त से प्रत्येक जिला में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता 75-75 किमी की पद यात्रा करेंगे.नौ अगस्त से प्रारंभ होने वाले आंदोलन में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास भी शामिल होंगे. 15  अगस्त  को तिरंगा यात्रा के साथ आंदोलन समाप्त होगा.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :