जिला मुख्यालयों पर 7 अगस्त को महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

जिला मुख्यालयों पर 7 अगस्त को महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च

आलोक कुमार

पटना . पटना जिला के पार्टी पदाधिकारियों और माननीय विधायकों के साथ बैठक गुरुवार को की गई. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यावद, पटना जिला राजद के अध्यक्ष देवमुनि सिंह यादव,आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव व फुलवारी शरीफ से छह बार विधायक रहे श्याम रजक,राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन , सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय आदि नेताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़, सुखाड़, खाद की कमी सहित अन्य जनविरोधी मुद्दों के विरोध में बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में 7 अगस्त को महागठबंधन द्वारा प्रस्तावित प्रतिरोध मार्च की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा कर प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने पर बल दिया.

बिहार के राजद महागठबंधन ने बिहार में भाजपा के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है. इसने भाजपा के खिलाफ सड़क पर उतरने और 7 अगस्त को पूरे प्रदेश में प्रतिरोध मार्च निकालने का फैसला किया है. महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के नेता जिलों के मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेंगे.

 राजद, कांग्रेस, माले, सीपीआई व सीपीएम की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि बिहार की जनता में बढ़ती बेरोजगारी, मुस्लिमों को बदनाम करने, बुलडोजर राज, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों और केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आम जनता के बीच संदेश देना है. सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.तेजस्वी ने कहा कि 7 तारीख को प्रतिरोध मार्च में वे रोड शो करेंगे.यह रोड शो पटना के सगुना मोड़ से 11 बजे दिन में शुरू होगा और शाम तक चलेगा.डाकबंगला चौराहा तक रोड शो करेंगे. बेरोजगारी, महंगाई, बाढ़, सुखाड़ मुद्दों के साथ. उन्होंने बेरोजगारी हटाओ रथ (बस) को दिखाते हुए कहा कि बेरोजगारी हटाओ यात्रा की जब शुरुआत की तो कोरोना आ गया, फिर चुनाव आ गया। चुनाव में हमने वादा किया था कि पहली कैबिनेट मीटिंग में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। इस रथ में बैठकर सगुना मोड़ से डाकबंगला चौराहा तक जाएंगे.

महागठबंधन ने कहा कि प्रतिरोध मार्च में बिहार की अन्य समस्याओं की भी चर्चा होगी. प्रदेश में सूखे की समस्या को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं है. हमारी राज्य सरकार से मांग होगी कि प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए और सिंचाई के लिए किसानों को 24 घंटे फ्री बिजली दी जाए. इसके अलावा डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतें वापस हो और अनाज-दूध से जीएसटी हटाई जाए.

बिहार में आरजेडी कई बार डबल इंजन की सरकार खासकर बीजेपी को घेरने की कोशिश करती रही है. इसके लिए अबतक विभिन्न मुद्दों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सड़कों पर भी उतरकर अपना विरोध जता चुके हैं. अब महागठबंधन की ओर से 7 अगस्त  को हर जिला मुख्यालय में प्रतिरोध मार्च करने का ऐलान किया गया है. इसके लिए पर्चा जारी किया गया है. इस पर्चे में राजद के नेता तेजस्वी यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी की फोटो के साथ ही लेफ्ट के नेताओं की तस्वीर है और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी तस्वीर है. वहीं तेजस्वी ट्वीट के जरिए भी सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं.

जिला राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास की अध्यक्षता में महागठबंधन की एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सीपीएम के जिला सचिव राजीव सिंह, सीपीआई के जिला सचिव विकास मंडल, माले के जिला कमेटी सदस्य मो. इस्लामुद्दीन एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनकर स्नेही की मौजूद थे. बैठक के दौरान महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि मौजूदा सरकार सिर्फ झूठे आश्वासन देकर जनता के साथ छल कर रही है.बिहार की डबल इंजन की हर साल 19 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, जो महज एक जुमला साबित हुआ. उसी तरह महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है बावजूद सरकार चेन की बंशी बजा रही और जनता बेहाल है.डबल इंजन की सरकार ने बिहारवासियों को जो ठगने का काम किया है.

महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालय में 7 अगस्त को आयोजित प्रतिरोध मार्च की सफलता को लेकर महागठबंधन नेताओं की बैठक सुपौल में बुधवार को जिला राजद कार्यालय में जिला अध्यक्ष रामनाथ मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई.बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद विश्व मोहन कुमार ने कहा कि वर्तमान में डबल इंजन की सरकार राज्य में आपसी भाईचारा को समाप्त कर सत्ता में बने रहना चाहती है. पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि जिले में अपराधी बेलगाम है. चारों ओर अराजकता की स्थिति बनी हुई है.बैठक में राजद के प्रदेश सचिव अजय कुमार अजनबी, भाकपा माले के जय नारायण यादव, जितेंद्र चौधरी, सीपीएम के मु निजाम अंसारी, सुरेश सादा , राजद के राम सागर पासवान, सत्यनारायण मंडल, शिव नारायण यादव, सुरेंद्र कुमार श्यामल, महेश्वर कामत, ललित, राजू शर्मा ,विष्णु देव महतो, राजेश यादव, विद्या भूषण कुमार, राजेंद्र साह ,मानिक लाल यादव ,अभिषेक कुमार बबलू ,श्याम यादव ,बांके बिहारी मंडल, दुखी लाल यादव, जयप्रकाश यादव, राम प्रसाद यादव, प्रभाष कुमार, रविंद्र कुमार, महादेव यादव, विनोद यादव, छाया रानी, मु जब्बार समेत दर्जनों महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :