महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन

आलोक कुमार

पटना . अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (AICC) ने 5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी(GST) के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन का सर्कुलर जारी कर दिया है.यह प्रदर्शन त्रिस्तरीय होगा.इसमें राज्यों में राजभवनों पर प्रदर्शन, सांसदों द्वारा राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शन और AICC की तरफ से कार्यकर्ता पीएम हाउस पर प्रदर्शन करेंगे.

इस संदर्भ में कांग्रेस महासचिव अजय माकन का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नई दिल्ली में नेशनल हेराल्ड अखबार के दफ्तर (National Herald Office) को सील करने और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) कार्यालय व कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी,  राहुल गांधी के आवास के बाहर अतिरिक्‍त पुलिस बल तैनात करने पर मुख्‍य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)  ने इसे बेरोजगारी-महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ पार्टी के आंदोलन को दबाने की कोशिश बताया है.

बुधवार शाम को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि,'' AICC ने 5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर GST के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन का सर्कुलर जारी किया. इसमें राज्यों में राजभवनों, प्रदर्शन, सांसदों द्वारा राष्ट्रपति भवन और AICC की तरफ से कार्यकर्ता पीएम हाउस पर प्रदर्शन करेंगे.      

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि, ‘‘आज हम लोगों के पास DCP की तरफ से 5 तारीख को कोई प्रदर्शन न करने का पत्र आया.शाम को पूरी AICC को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया जाता है. हम सरकार को कहना चाहते हैं कि आप जितना मर्जी दबाव की नीति अपना लें, महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगी GST के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी.हम पीछे नहीं हटने वाले. 

अजय माकन ने कहा कि, ‘‘आज AICC, 10 जनपथ, 12 तुगलक लेन पर पुलिस पहरा... किसलिए? ताकि हम पर दबाव डाला जाए और हम महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगी GST के खिलाफ जनता की आवाज़ न उठा सकें. ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि ये जाहिर किया जाए कि कांग्रेस जनता के मुद्दों पर आवाज़ नहीं उठाती.मगर हम बता दें कि कांग्रेस पार्टी ऐसे दबाव में आने वाली नहीं है और महंगाई, बेरोजगारी, GST के खिलाफ 5 अगस्त को हमारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन जारी रहेगा.भाजपा बहकाना चाहती है ताकि अखबारों में बेरोजगारी, महंगाई की बात न हो.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘‘आज जो हो रहा है, यह प्रतिशोध, धमकी की राजनीति है। परंतु एक कहावत है न कि , 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि'.इस समय महंगाई, बेरोजगारी, GST का विनाशकाल है.

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार 2 हफ्ते तक सदन में महंगाई पर चर्चा से भागती रही.अब 5 अगस्त को हमारे प्रदर्शन को रोकने के लिए गृहमंत्री और दिल्ली पुलिस आज से ही शुरुआत कर चुके हैं.जिस तरह से हमारे नेताओं, दफ्तरों पर पुलिस का पहरा है, साफ लग रहा है कि यह भय की राजनीति है.यह लोकतांत्रिक तरीका नहीं है, हम भागेंगे नहीं.5 अगस्त को हमारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन जरूर होगा.

जयराम रमेश ने कहा, ‘‘जो धमकी देते हैं; जो प्रतिशोध की राजनीति करते हैं; जो भय का वातावरण फैलाते हैं, वही डरते हैं.डरने वाले हम नहीं हैं.कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और वहां सीज करने की मानसिकता होना दुखद है. इस पूरी कवायद का मकसद एक तरफ अपमानित करना और धमकाना और दूसरी तरफ महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाना और बरगलाना है. उन्होंने कहा, आज सरकार ने डर का माहौल पैदा किया है. पूरा देश देख रहा है कि ईडी का इस्तेमाल देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेतृत्व के खिलाफ किस तरफ कर रहे हैं…यह एक भयभीत सरकार है.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :