राष्ट्रीय मोर्चों की दो दिवसीय संयुक्त कार्यसमिति की बैठक

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

राष्ट्रीय मोर्चों की दो दिवसीय संयुक्त कार्यसमिति की बैठक

आलोक कुमार

पटना: बिहार में 38 जिले हैं.इन जिलों में बीजेपी का हाईटेक कार्यालय तैयार करने की योजना है.इस सिलसिले में कुल 23 स्थानों पर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन और शिलान्यास किया.जिसमें 16 स्थानों पर उद्घाटन और 7 स्थानों पर शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ. 

 भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी )के सात राष्ट्रीय मोर्चों की दो दिवसीय संयुक्त कार्यसमिति की बैठक शनिवार से पटना के ज्ञान भवन में की गयी.किसान मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा, युवा मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा, के कार्यसमिति में शामिल होने देशभर से 750 नेता पहुंचे थे.30 व 31 जुलाई की इस बैठक में शामिल होने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तो रविवार को गृह मंत्री अमित शाह पटना आये थे. 

बताया गया कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मन की बात' का कार्यक्रम होता है, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनकी मन की बात को सुनते है, इसी तरह रविवार को जब वे बिहार दौरे पर थे, तो उन्‍होंने राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' 91वां कार्यक्रम को सुना.इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में बिहार के भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन और शिलान्यास किया.                  

पटना के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यालय भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी के कार्यालय भवन की परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थी, जिसे अमलीजामा हमारे तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पहनाया. आज हमें इस बात की खुशी है कि देश में 215 कार्यालय भवन बनकर तैयार हो गये हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हर जिले में भाजपा का अपना कार्यालय या तो बन गया है या बन रहा है या बनने वाला है. वर्तामन में 215 कार्यालय बन कर तैयार हैं, वहां पर पार्टी का काम किया जा रहा है. 512 कार्यालय निर्माण पर काम किया जा रहा है. पिछली बार जब हम बिहार दौरे पर आये थे तो 11 कार्यालयों का मैंने उद्घाटन किया था. आज मुझे 16 और कार्यालय का उद्घाटन करने और 7 के शिलान्यास का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि मुझे याद है 1974 में राजेंद्र नगर में किराए के मकान में भाजपा का कार्यालय चला करता था.                                  

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में  कहा- आज बिहार में भाजपा के 16 कार्यालयों का उद्घाटन और 7 कार्यालयों का शिलान्यास हुआ है, जो पार्टी के विकास में अपना योगदान देंगे. मैं भाजपा की ओर से आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.

आज भाजपा का कार्यालय सुसज्जित रूप से हमें मिला है। आज भाजपा का कार्यालय ई-लाइब्रेरी, इंटरनेट से जुड़ा हुआ है.भाजपा कार्यालय में चर्चा के लिए कांफ्रेस हॉल है. पार्टी ने हार्डवेयर तैयार किया है, लेकिन सॉफ्टवेयर हमको बरकरार रखना है.


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे यह भी कहा कि, ''भाजपा वैचारिक पृष्ठभूमि वाली राजनीतिक पार्टी है.आज अनेकों लोग जो दो से तीन दशकों तक दूसरी पार्टियों में रहें, वो अपनी पार्टियां छोड़कर भाजपा में सम्मिलित हो रहे हैं. इन सभी को समझ में आ गया है कि कार्य करते हुए देश को परिवर्तित करने का उपकरण है तो वो भाजपा है.''

परिवारवाद वाले दलों पर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आईडियोलॉजि बेस की पार्टी है. बाकी पार्टी परिवार की पार्टी है. आने वाले समय में भाजपा ही एकमात्र पार्टी रहेगी, बाकी सभी राजनीतिक दल खत्म हो जाएंगे. बाकी कोई भी राजनीतिक दल कोशिश कर ले, उन्हें हम तक पहुंचने में 40 वर्ष का समय लगेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के विरोध में लड़ने वाला कोई भी राष्ट्रीय पार्टी नहीं बची है. नेशनल आउटकम के साथ रीजनल एस्पिरेशन को कैसे बरकरार रखना है. कांग्रेस ने कभी रीजनल एस्पिरेशन को समझा ही नहीं इसलिए उखड़ गए. हमारे प्रधानमंत्री यूएन में भी जाकर कर्नाटक के किसी साहित्यकार कवि की कविता की चर्चा करते हैं. इसी विचार के बल पर हम उन प्रदेशों में भी अपना कमल खिलाएंगे.


परिवारवादी पार्टिय़ों पर हमला बोलते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमारी लड़ाई परिवार की पार्टियों से है.कश्मीर में पीडीपी ,नेशनल कांफ्रेंस, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल, हरियाणा में भी, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी यहां तक कि बिहार में भी हम परिवार की पार्टी से लड़ रहे हैं .उड़ीसा में एक व्यक्ति की पार्टी है. वैसे कांग्रेस पार्टी भी अब सिर्फ भाई और बहन की पार्टी बनकर रह गई है.  भाजपा का सबसे बड़ा चैलेंज वंशवाद के खिलाफ लड़ाई है.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :