भाजपा अपनी मूल विचारधारा से अगल नहीं हटेगी

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भाजपा अपनी मूल विचारधारा से अगल नहीं हटेगी

आलोक कुमार

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) के लिए भाजपा (BJP) और जदयू (JDU) दोनों अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं. पटना के ज्ञान भवन में आयोजित बैठक में देशभर के 750 नेता हिस्सा लिए. वहीं जदयू ने भी शनिवार को अपने सभी प्रकोष्ठों की बैठक अपने कार्यालय में बुलाई थी.               

यह साफ किया गया कि भाजपा अपनी मूल विचारधारा से अगल नहीं हटेगी.इसपर किसी सूरत में समझौता नहीं करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सात मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यह एलान किया. उन्होंने कहा कि हमने अपनी इसी विचारधारा के बूते दो से यहां तक की यात्रा तय की है. आज 18 से अधिक राज्यों में हमारी सरकार है.पूर्वोत्तर भारत में जहां भाजपा का नाम लेने वाला कोई नहीं था, आज हमारी सरकार है. पश्चिम बंगाल में हम 3 फीसदी समर्थन से आज 38 फीसदी तक पहुंचे हैं. हमें लगातार जनता का आशीर्वाद मिल रहा है.दक्षिण में अब तेलंगाना में भी हम अपनी सरकार बनाएंगे. हमारी ताकत ही है कि विपक्ष भी हमें अब जीतने वाली मशीन मानने लगा है.

 

 एक तरफ बीजेपी तो दूसरी तरफ जदयू ने भी शनिवार को अपने सभी प्रकोष्ठों की बैठक अपने कार्यालय में बुलाई थी.ऐसा प्रतीक हो रहा था कि दोनों दल अलग अलग डफली बजा रहे हैं.मगर इस संबंध में गृह मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पटना में देशभर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं संग संकल्प ले लिया कि बीजेपी और जदयू मिलकर 2024 में लोकसभा और 2025 में विधानसभा दोनों चुनाव साथ में लड़ेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है.इसी के सभी तरह की अटकलों पर विराम लग गया.


बीजेपी ने बिहार में 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए अभी से बीजेपी कमर कस चुकी है. बीजेपी के सभी मोर्चे के बैठक (National Executive meeting of BJP United Front) में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं संग पटना में संकल्प लिया कि 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार (Narendra Modi As BJP PM Candidate In 2024) होंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर ताजपोशी के लिए मैदान में होंगे. इस संबंध में गृह मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पटना में देशभर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं संग संकल्प लिया. 

               

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसको लेकर अमूमन चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है. अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीति से सन्यास और नए चेहरों की ताजपोशी को लेकर अटकलें लगती रहती हैं. लेकिन, रविवार को पटना में गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने इस सवाल से पर्दा उठा दिया है. अब साफ हो गया है कि 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. जी हां 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर ताजपोशी के लिए मैदान में होंगे. 

        

बीजेपी की पटना में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने जहां 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प पारित किया. तो वहीं बैठक में बिहार में पार्टी के जदयू संग गठबंधन पर भी फैसला हुआ. इसके बारे में बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी और जदयू मिलकर 2024 में लोकसभा और 2025 में विधानसभा दोनों चुनाव साथ में लड़ेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है.


बीजेपी ने जहां 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प पारित किया.वहीं 2025 में विधानसभा चुनाव जदयू के साथ में लड़ेगी,मगर किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा.यह पत्ता नहीं खोला गया.वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जदयू के साथ 2025 के बाद भी मिलकर चुनाव लड़ेंगे.


पटना में 12 साल बाद बीजेपी के सभी मोर्चों की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हो रही है.बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यपरिषद की बैठक पटना में आयोजित हुई. इस दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की. जिसमें नरेंद्र मोदी को 2024 के चुनाव में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प पारित किया गया. बैठक में कश्मीर में महिलाओं द्वारा बनाया गया तिरंगा सभी सदस्यों को बांटा गया. इसके माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई की धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में लोगों की सोच बदल रही है. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के कोने-कोने में तिरंगा झंडा फहराना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद से अबतक देश में सबसे ज्यादा आदिवासी, दलित और गांव के लोगों को मंत्री मोदी सरकार में बनाया गया है. अमित शाह बोले कि देश में देशभक्ति का वातावरण बनाना है और 13-15 अगस्त तक 3 दिन देश के कोने कोने में तिरंगा झंडा फहराना है. ये बीजेपी कार्यकर्ता सुनिश्चित करेंगे. 


पटना कॉलेज में नारेबाजी


बीजेपी राष्ट्रीय मोर्चा की दो दिवसीय बैठक आज से पटना में शुरू हुई. बैठक के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे. मगर, उनके आने से पटना कॉलेज में नारेबाजी की गई. कॉलेज परिक्षर में जेपी नड्डा का भारी विरोध किया गया. उनके खिलाफ ‘जेपी नड्डा वापस जाओ’ के जमकर नारे लगाए गए.प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि नयी शिक्षा नीति वापस लो और पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दो. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का विरोध आइसा के कार्यकर्ता कर रहे थे. इस दौरान आइसा राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम, आइसा छात्र नेता नीरज यादव, आदित्य रंजन, विशाल विनायक, अनिमेष चंदन, राज्य कार्यकारिणी सदस्य शास्वत, अभिषेक समेत दर्जनों मौजूद थे.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :