बिहार में फिर भरभरा कर टूट गया पुल

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बिहार में फिर भरभरा कर टूट गया पुल

आलोक कुमार

समेली : कटिहार जिले के समेली प्रखंड का 29 वां स्थापना दिवस शनिवार को था.उसी दिन सरकारी बाबूओं की लूट की कलई खुल गयी. निर्माणाधीन पुल ढलाई के दौरान ही पुल भरभरा कर टूट गया और जमींदोज हो गया. पुल समेली प्रखंड के बकिया नयाटोला और डुमर के बीच मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना (Mukhyamantree Graameen Vikaas Yojana) से आरसीसी पुल का निर्माण हो रहा था.शनिवार को ही पुल निर्माण कार्य के तहत ढलाई का काम हो रहा था. ढलाई का अधिकांश काम पूरा हो चुका था. इसी दौरान पुल भरभरा कर गिर गया. पुल ध्वस्त होने के दौरान ही उसकी चपेट में आने से पांच मजदूरों के जख्मी होने की खबर है. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिये पूर्णिया ले जाया गया है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. 

गौरतलब है कि बिहार में पुल गिरने की ये कोई नई बात नहीं है. इसके पहले भी कई निर्माणाधीन पुल टूट चुके हैं.इस बार कटिहार जिले के समेली प्रखंड (Sameli Block) के बकिया और डुमर के बीच की है. मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना के तहत बन रहे आरसीसी पुल ढलाई के दौरान अचानक भरभराकर जमींदोंज हो गया. इस हादसे में पुल निर्माण में काम कर रहे पाँच से अधिक मजदूर जख्मी हो गये. आनन फानन में सभी घायलों को समीप के पूर्णिया जिले के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. 


घटना की सूचना मिलते ही हजारों लोगों की भीड़ जुट गयी. प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सभी अधिकारी मौके पर पहुंचकर घायलों के राहत व बचाव कार्य में जुटे गये. ढलाई के दौरान पुल ध्वस्त हो जाने की जांच में अभियंता का दल व पदाधिकारी जुट गये हैं.मौके पर बरारी थानाध्यक्ष और बीडीओ पहुँचे. 

                      

 

एनएच 31 डूमर चौक से बरारी प्रखंड के मरघिया एसएच को जोड़नेवाली सड़क सह पुल का निर्माण 2.63 करोड़ की लागत से हो रहा था. उक्त कार्य गोल्डन एजेंसी पूर्णिया करा रही है. कार्य का शिलान्यास करीब चार माह पूर्व ही सांसद, विधायक व एमएलसी ने सुयक्त रूप से किया था. स्थानीय लोगों की मानें तो कार्य में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही थी.स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुल का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को ही पुल निर्माण कार्य के तहत ढलाई का काम हो रहा था. ढलाई का अधिकांश काम पूरा हो चुका था. इसी दौरान पुल भरभरा कर गिर गया.इस हादसे ने साबित कर दिया कि कार्य घटिया किस्म से किया जा रहा था.


सड़क निर्माण के दौरान ही पवई बांध मस्जिद के पास पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई. घटनास्थल पर बरारी बीडीओ पूरण साह, सीओ ललन कुमार मंडल, थानाध्यक्ष विधानचंद्र राय, समेली बीडीओ सुनील कुमार, पोठिया थानाध्क्ष संजय कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे.        कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा ने बताया कि फिलहाल निर्माणाधीन पुल के ध्वस्त होने के क्रम में घायल मजदूरों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच करायी जायेगी तथा जो भी दोषी होगा. उस पर कार्रवाई की जायेगी.जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिये हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :