पुलिस के रडार पर बजरंग दल के जिला अध्यक्ष

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

पुलिस के रडार पर बजरंग दल के जिला अध्यक्ष

आलोक कुमार

हाजीपुर . इसे कहते हैं कानून को हाथ में लेना.बजरंग दल के जिला अध्यक्ष आर्यन सिंह ने जिन्हें लाठी से दे दनादन पिटाई कर रहा था,उन्हें पुलिस ने सभी का मेडिकल जांच कराने के बाद नाम पते का सत्यापन कराया और बाद में बॉन्ड भरवाकर सभी को छोड़ दिया.उल्टे अब पुलिस के रडार पर बजरंग दल के जिला अध्यक्ष आर्यन सिंह समेत 6 से ज्यादा लोग आ गये हैं.इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में साधु का वेश धारण कर और बसहा बैल(नंदी बैल) लेकर 6 मुस्लिम युवक भिक्षाटन कर रहे थे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है.वहीं पुलिस के मुताबिक पिटाई करने वाला व्यक्ति बजरंग दल का कार्यकर्ता है. पुलिस ने बजरंग दल के जिला अध्यक्ष आर्यन सिंह समेत 6 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.


घटना 24 जुलाई की है और वीडियो बुधवार को सामने आया. हाजीपुर इलाके में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने साधुओ के वेश में भिक्षा मांग रहे 6 मुस्लिम युवको को पकड़ लिया.बसहा बैल के साथ घूमकर भीख मांगने वाले युवकों का नाम सैयद, महबूब अली, सुबराती, मोहम्मद करीम, मोहम्मद हसन और हलीम अहमद है.सभी साधु बने यह लोग नंदी बैल के साथ घर-घर घूम कर भिक्षा मांगने का काम कर रहे थे.

राष्ट्रीय बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और शक होने के बाद साधुओं से पूछताछ शुरू कर दी.पूछताछ में साधु के वेश में ठहरे लोग मुस्लिम निकले. सभी 6 लोगों ने बताया कि वे मुस्लिम हैं और संन्यासी का चोला पहन घूमते हैं.उनके पिता-दादा भी इसी तरह मांगने-खाने का काम करते थे.  

 

सभी मुस्लिम युवक सावन में एक मंदिर के सामने भीख मांग रहे थे जिसका बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. 

सैयद, महबूब अली, सुबराती, मोहम्मद करीम , मोहम्मद

हसन और हलीम अहमद है.ये तथाकथित युवक साधु का वेश धारण कर भीख मांग रहे थे.युवकों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताया और सवाल किया कि ये सभी मुस्लिम होकर भगवा वस्त्र पहनकर और अपनी पहचान छुपा कर भीख क्यों मांग रहे हैं?

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बसहा बैल की सहायता से भीख मांगने वाले युवकों पर आतंकी होने की भी आशंका भी जताई है.इसके बाद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लात घूंसो से इनकी पिटाई शुरू कर दी. जब एक थक गया तो दूसरे को लाठी थमा दी और लगातार लाठियां बरसाते रहे.

खबर मिलते ही स्थानीय नगर थाने की पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंची.पूछताछ के दौरान पुलिस को दो लोगों के पास से आधार कार्ड मिला है.पुलिस ने चार मोबाइल भी बरामद किया है.उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रूपडीहा थाना क्षेत्र के- महबूब अली, सुबराती, मोहम्मद हसन, मोहम्मद करीम, सैयद अली, हलील अहमद के रूप में हुई है.  पुलिस ने सभी का मेडिकल जांच कराने के बाद नाम पते का सत्यापन कराया और बाद में बॉन्ड भरवाकर सभी को छोड़ दिया है. 

बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आर्यन सिंह ने कहा कि हमने इनसे पूछा कि सावन महीने में ये लोग हिंदू के वेश में नंदी महाराज को लेकर वैशाली जिले में क्यों आए हैं? ये बताने में आना-कानी करने लगे.आर्यन सिंह ने कहा कि गिरफ्तार मुस्लिम युवक बांग्लादेशी मुसलमान और रोहिंग्या हैं. ये जानबझकर हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इसके साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए हाजीपुर में आए हैं.

हालांकि बजरंग दल के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि सभी स्लीपर सेल हैं जो साधु का वेश धारण कर साजिश के तहत हिंदूओं की भावना से खिलवाड़ करते हुए किसी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

 बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आर्यन सिंह ने आरोप लगाया है कि कई दिनों से ये लोग साधु का वेश धारण कर मोहल्लों में घूम रहे थे. सभी बसहा बैल लेकर गली-गली घूमते थे और लोगों से पैसा या अनाज मांगते थे. जिनके बारे में सूचना मिली की सभी हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है. जिसकी पड़ताल की गई और आज सभी को पकड़ लिया गया. आर्यन सिंह ने यह भी आरोप लगाया है की सभी रोहिंग्या मुसलमान हैं जो किसी न किसी संगठन से जुड़े है और साजिश के तहत जिले में घूम रहे है.

 हालांकि पकड़े गए संदिग्धों ने बताया कि भीख मांगकर वह अपना गुजारा करने के लिए साधु का रूप धारण किए थे. बताया जा रहा है की इस तरह का काम करने वाला एक पूरा ग्रुप है जो कई जिलों में इसी तरह साधु बनकर घूमते हैं. यह भी बताया जा रहा है कि हाजीपुर में भी कई जगहों पर और भी लोग है जो मुस्लिम है, लेकिन साधु के वेश में घूम-घूम कर भीख मांगने का काम करते हैं.इन लोगों को पीटते आर्यन सिंह दिख रहे हैं. वीडियो के आधार पर वैशाली पुलिस ने नगर थाने में आर्यन सिंह के साथ 6 कार्यकर्ताओं पर नामजद एफ़आईआर दर्ज़ की है. 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :