जनगणना में आवासीय भूमिहीन की भी गिनती का आग्रह

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

जनगणना में आवासीय भूमिहीन की भी गिनती का आग्रह

आलोक कुमार

आवासीय भूमिहीन परिवारों की सुधि लेकर जनगणना में आवासीय भूमिहीन परिवारों की भी गिनती  करवाने का आग्रह किया गया है.कुढ़नी: जन संगठन एकता परिषद के संस्थापक हैं विख्यात गांधीवादी चिंतक पी.व्ही.राजगोपाल. इन दिनों जन संगठनों एवं गैर सरकारी संस्थाओं को विदेशी फंड प्राप्त करने के सिलसिले में लगाम लगा दिया गया है. सरकार के द्वारा विदेशी फंड लाने में नकेल कसने के बावजूद भी समाजसेवी कार्यक्रम करने में पीछे नहीं रहते  हैं.खुद की जेब खाली करके व जनता से सहयोग लेकर मुजफ्फरपुर जिले में एकता परिषद के द्वारा रचनात्मक कार्यक्रम किया जा रहा है.आवासीय भूमिहीन परिवारों की सुधि लेकर जनगणना में आवासीय भूमिहीन परिवारों की भी गिनती  करवाने का आग्रह किया गया है.

मुजफ्फरपुर जिले में कुढ़नी प्रखंड है.यहां पर एकता परिषद उतर बिहार का कार्यालय है.यहां पर 12 जुलाई को जेपी सेनानी एवं एकता परिषद के कार्यकर्ता विजय गोरैया जी की अध्यक्षता में बैठक की गयी.इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि जनगणना के साथ ही आवासीय भूमिहीन परिवारों की गिनती कराने की मांग सरकार से की जाए.इस समय सरकार के पास ठोस आकड़ा उपलब्ध नहीं है.इसका यह परिणाम है कि आज भी आवासीय भूमिहीन सड़क, नहर, रेलवे, नदी, तालाव के किनारे रहने को बाध्य हैं.वहीं सरकारी व किसान की जमीन पर अवैध रूप मे पीढ़ियों से गुजर-बसर कर रहे हैं.यह महसूस किया गया कि इन सब गरीब- गुरबों की बेहतरी के लिए प्रयासरत सामाजिक-राजनीतिक जमात को इस तरह की गणना के लिए आवाज उठानी चाहिए.इसमें जिले के एकता परिषद के लगभग 500 सदस्य जुड़ गये.


एकता परिषद उत्तर बिहार के संयोजक राम लखींद्र प्रसाद ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री के कार्यालय में ई-मेल, फैक्स व पोस्टकार्ड भेंजो अभियान में कुढ़नी के संयोजक रामलखेंद्र, रामशीला, रामबाबू सहनी, विद्यानंद जी, प्रमिला, शंभु साह, योगी देवी, साज़दा खातून, अरुण सिंह, राजेश कुमार,जायदा खातून, मंगल कुमार, उमेश, नगीना जी, कलेश महतो, अध्यक्ष शिवनाथ पासवान सहित अन्य दर्जनों प्रतिबद्ध साथियों की मेहनत व लगन से परवान चढ़ने लगा. इनका सहयोग और समर्थन भरपूर मिला.


एकता परिषद उत्तर बिहार के संयोजक राम लखींद्र प्रसाद ने कहा कि एकता परिषद के सदस्यों और समर्थन के बल पर 12 जुलाई ई-मेल, फैक्स व पोस्टकार्ड भेंजो अभियान महज 10 दिनों के अंदर 22 जुलाई को परवान पर चढ़ सफलता प्राप्त कर ली. एकता परिषद उत्तर बिहार के सदस्यों ने विजय गोरैया के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड तुर्की पोस्ट ऑफिस में  जाकर डाला.इस पोस्टकार्ड पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि इस बार के जनगणना में आवासीय भूमिहीन परिवारों की भी गिनती कराई जाए. ग्राम इकाई के सदस्यों के सहयोग में सहयोगी साथी शिवनाथ पासवान अध्यक्ष राम लखींद्र प्रसाद, संयोजक,राम शीला देवी ,जोगी देवी, रामबाबू साहनी गोलू कुमार विशेश्वर गुप्ता कामेश्वर राम अरुण सिंह प्रमिला देवी मानती देवी इत्यादि प्रमुख साथियों ने सकरी सरैया, जवाडीह, जौनपुर, तुर्की, सकरी ,बदल गछिया लुक्की, दरियापुर कफेन, चंद्र हठी,बिनटोलिया, ग्राम इकाई सदस्यों की सहयोग की. पोस्टकार्ड भेजने का सिलसिला जारी रहेगा.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :