बिहार ईडी ऑफ़िस में ताला जकड़ दिया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बिहार ईडी ऑफ़िस में ताला जकड़ दिया

आलोक कुमार

पटना. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ आक्रोश मार्च विरोध में बृहस्पतिवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा बिहार प्रभारी भक्त चरण दास और बिहार कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन झा के नेतृत्व में बिहार ईडी ऑफ़िस में ताला जकड़ दिया गया और विरोध प्रदर्शन किया गया.वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के ‘साइन बोर्ड’ पर कालिख पोत दी.  

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर में बुलाया. वहां पर ईडी की उनसे पूछताछ शुरू हुई. इधर इसके विरोध में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से पटना में जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया गया. कारगिल चौक से विरोध मार्च शुरू हुआ जो ईडी ऑफिस तक पहुंचा. इसके बाद पटना के ईडी ऑफिस के बाहर भी कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया. वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा बताया गया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा.

बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा था कि हम किसी भी हालात में अपनी मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं उन्होंने यह भी कहा था कि नरेन्द्र मोदी की सरकार मनमानी कर रही है. ईडी चाहती तो सोनिया गांधी से उनके घर पर आकर पूछताछ कर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं कर उनका अपमान किया जा रहा है. जिन्होंने प्रधानमंत्री पद को त्याग दिया था और मिसाल कायम की थी. गांधी परिवार ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है भाजपा को यह याद रखना चाहिए. वहीं इसके पहले नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ के विरोध में भी कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया था. पटना सिटी में ऐसे ही एक आयोजन में युवा नेता कन्हैया कुमार शामिल हुए थे. कन्हैया कुमार का विरोध हिंदूवादी संगठन से जुड़े युवाओं ने किया था.


पटना में  बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम परवर्तन निदेशालय का घेराव करने के लिए नालंदा जिला से नालंदा जिला कांग्रेस कमिटी नालंदा के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद जी के नेतृत्व में नालंदा जिला से सैकड़ों कार्यकर्तागण पटना में शामिल हुए.


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘नेशनल हेराल्ड धनशोधन’ मामले में जारी समन के विरोध में एकत्र हुए कथित पार्टी समर्थकों ने पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के ‘साइन बोर्ड’ पर कालिख पोत दी. इससे पहले प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भक्त चरण दास ने कहा इस देश की आजादी में नेहरू खानदान का बड़ा योगदान है. पंडित  जवाहरलाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक ने इस देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन आज उसी खानदान की बहू को भाजपा बदले की कार्रवाई से परेशान कर रही है. कांग्रेस सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध करती है और भाजपा के इशारे पर विधि की इस कार्यवाही के खिलाफ आज देश भर के कांग्रेस नेता सड़क पर उतरे हैं.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कांग्रेस का एक एक नेता सोनिया गांधी के साथ खड़ा है. भाजपा की साजिश को देश का हर नौजवान समझ रहा है. समय आने पर सोनिया गांधी के खिलाफ हुई इस कार्रवाई का देश की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. प्रदर्शन में बिहार कांग्रेस के सभी सांसद विधायक विधान पार्षद व अन्य नेता जिसमें कोकब कादरी, श्याम सुंदर सिंह धीरज, डॉ अशोक कुमार, अजीत शर्मा असित नाथ तिवारी, राजेश राठौर, कुमार आशीष, गुंजन पटेल, प्रेमचंद मिश्रा, लाल बाबू लाल,शशि रंजन, सिसिल साह समेत अनेक नेता मौजूद रहे. इससे पहले कारगिल चौक से मार्च निकाला गया. सत्‍याग्रह मार्च के दौरान ईडी कार्यालय पर पुलिस को मशक्‍कत करनी पड़ी. प्रदर्शनकारियों ने गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया.  कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि विरोधियों को दबाने का प्रयास केंद्र सरकार कर रही है.

जिला प्रशासन ने कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया और गांधी मैदान में कैंप जेल में ले गये. इसके बाद वहीं पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा और बिहार प्रभारी  भक्त चरण दास समेत अन्य ने गांधी मूर्ति के समक्ष धरने पर बैठ गये. बाद में सभी को रिहा किया गया.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :