अविनाश दास को जमानत मिल गई

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

अविनाश दास को जमानत मिल गई

आलोक कुमार

अहमदाबाद: और वह मुंबई आवास के बाहर मंगलवार दोपहर को हिरासत में लिया गया था.उसे हिरासत में लेने के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे अदालत से बृहस्पतिवार को जमानत मिल गई.वह शख्स बिहार के दरभंगा में रहने वाले तब के पत्रकार और अब के फ़िल्म डायरेक्टर और लेखक अविनाश दास है.उस पर आरोप है कि झारखंड आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी.

पत्रकार के बाद अब फ़िल्म डायरेक्टर और लेखक अविनाश दास का जन्म दरभंगा, बिहार में हुआ. उनका प्राथमिक शिक्षा दरभंगा से हुई.पढ़ाई में रूचि नहीं होने के कारण काफी विषयों में फेल हो गए.फिर उनको घरवालों ने पढ़ने के लिए रांची भेज दिया और आगे की पढ़ाई रांची में ही रह कर की. वहाँ एक रामकृष्ण मिशन की लाइब्रेरी है तो उनका काफी वक्त लाइब्रेरी में ही गुज़रा.इस बीच  उनका परिचय नागार्जुन की रचनाओं से हुआ.उन रचनाओं ने उनको काफी ज्यादा प्रभावित किया.उसी तरह की चेतना मन में जग गयी. तभी से उनको लिखने का चस्का लगा और कविता लिखने लगे. उसके बाद से लोगों तक अपनी बात पहुँचाने की ज़रूरत महसूस होने लगी. फिर 1995 में पटना आए और 1996 से प्रभात खबर से जुड़ गये.दास ने ‘अनारकली ऑफ आरा‘ फिल्म का निर्देशन भी किया है.

मुंबई आवास के बाहर मंगलवार दोपहर हिरासत में लिया

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने फिल्म निर्माता अविनाश दास को मुंबई से हिरासत में लिया. फिल्म निर्माता अविनाश दास को अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा (डीसीबी) की एक टीम द्वारा उनके मुंबई आवास के बाहर मंगलवार दोपहर हिरासत में लिया गया था, जहां उन्होंने झारखंड आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था.  फिल्म निर्देशक और लेखक अविनाश दास को गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है. उनके खिलाफ राज्य की अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया था. फिल्म लेखक रामकुमार सिंह ने ट्वीट कर उन्हें पुलिस द्वारा उठाए जाने की सूचना दी.सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘अभी कुछ ही देर पहले मित्र फिल्मकार अविनाश दास को अपने घर से निकलते ही मढ़ जेटी से गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच के लोग उठाकर ले गए. उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. पुलिस को यह नहीं करना था. हम लोग जरूरी कानूनी सलाह ले रहे हैं.‘बता दें कि अविनाश के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की गृह मंत्री अमित शाह के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करने का आरोप है. इसके अलावा उन पर राष्ट्र ध्वज के अपमान का भी मामला दर्ज है.

हिरासत में लेने के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया

अहमदाबाद डीसीबी की एक टीम दास को गिरफ्तार करने के लिए पिछले एक हफ्ते से मुंबई में डेरा डाले हुए थी.पुलिस के अनुसार, दास को उस समय हिरासत में लिया गया जब वह मंगलवार दोपहर अपने आवास से कार्यालय जा रहे थे. अहमदाबाद डीसीबी के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘दास को मुंबई में उनके आवास से हिरासत में लिया गया है और उन्हें अहमदाबाद लाया जाएगा.‘ दास पर भारतीय दंड संहिता की धारा 469 (जालसाजी), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.


अदालत से बृहस्पतिवार को जमानत मिल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की फोटो ट्विटर पर डालने के मामले में गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए फिल्मकार अविनाश दास को यहां अदालत से बृहस्पतिवार को जमानत मिल गई.मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एम. वी. चौहान ने दास को इस शर्त के साथ जमानत दी कि जब तक आरोपपत्र दायर नहीं हो जाता तब तक उन्हें हर महीने के पहले सप्ताह के दौरान अहमदाबाद अपराध शाखा के सामने उपस्थित होना होगा. अपराध शाखा ने ने दास को मुंबई स्थित उनके आवास से एक दिन पहले हिरासत में लेने के बाद बुधवार को गिरफ्तार किया था.‘अनारकली ऑफ आरा‘ और ‘रात बाकी है‘ फिल्में बनाने वाले 46 वर्षीय फिल्म निर्माता दास ने हाल ही में इसी मामले में ट्रांजिट प्री-अरेस्ट जमानत याचिका के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था.अविनाश दास पर IPC की धारा 469 जालसाजी, आईटी अधिनियम की धारा 67 और राष्ट्रीय सम्मान के अपराध की रोकथाम अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई. दास ने 2017 में आई फिल्म अनारकली ऑफ आरा को डायरेक्ट किया था. 2021 में उनकी फिल्म रात बाकी है रिलीज हुई थी. वे नेटफ्लिक्स की सीरीज She के भी डायरेक्टर हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :