लालू प्रसाद यादव एम्स दिल्ली में

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

लालू प्रसाद यादव एम्स दिल्ली में

आलोक कुमार

पटना: राजद सुप्रीमो है लालू प्रसाद यादव.3 जुलाई रविवार को पटना में 10 सर्कुलर रोड पर अपने घर की सीढ़ियों पर गिर गए और उन्हें शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया था.वहां से  सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद को रात करीब 9:35 बजे एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को पहले से 16 प्रकार की बीमारी हैं.रिपोर्ट के अनुसार उनको डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, थैलीसीमिया (रक्त से संबंधित बीमारी), ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत, POST AVR (हृदय से सम्बंधित) बीमारियों से ग्रसित हैं.                                     

इस बीच 3 जुलाई रविवार को पटना में 10 सर्कुलर रोड पर अपने घर की सीढ़ियों पर गिर गए थे.रविवार को सीढ़ी से उतरने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वो गिर गए. उनके कमर और कंधे में चोट आई है.उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लालू यादव को आईसीयू में रखा गया. बताया गया कि लालू के दाएं कंधे में माइनट फ्रैक्चर है. हालांकि, डाक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा है कि ज्यादा चिंता की बात नहीं है. उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.लालू प्रसाद यादव के जल्द ठीक होने को लेकर दुआओं का दौर जारी है. लोग अपने चहेते नेता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे

                      

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,सोनिया गांधी और राहुल गांधी आदि नेताओं के बारे में कहा कि सभी लोग चाहते हैं कि लालू प्रसाद जल्दी ठीक हों. मुख्यमंत्री रोजाना उनके स्वास्थ्य का फीडबैक ले रहे थे.                                 


बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाने की तैयारी का जायजा लेने पारस अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से लालू की सेहत के बारे में जानकारी ली. साथ ही दिल्ली ले जाने में किसी प्रकार की असुविधा के बारे में पूछा. उन्होंने सरकार की ओर से हर संभव मदद की बात कही.                      


राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को दोपहर बाद शाम चार बजे के आसपास बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली ले जाने की तैयारी कर ली गयी . पटना के पारस अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाने की तैयारी करने सुबह करीब नौ बजे बेटे तेजस्वी अस्पताल पहुंचे. 12 बजे के करीब पत्नी राबड़ी देवी भी पारस अस्पताल पहुंच गयी. शाम 4.30 बजे बिहार के 74 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद व बेटी मीसा भारती भी उनके साथ हैं. वहीं उनके स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल के लिए 3 डॉक्टरों की टीम एम्बुलेंस में साथ चल रहे हैं. उनकी पत्नी राबड़ी देवी और छोटे बेटे तेजस्वी यादव दिन में दिल्ली आ गए थे.सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद को रात करीब 9:35 बजे एम्स में भर्ती कराया गया.


इससे पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि अपने घर में गिरने की वजह से प्रसाद के कंधे समेत तीन जगह ‘फ्रैक्चर’ हो गया है और उनका शरीर ‘जाम’ हो गया है और वह ज्यादा हिल-डुल नहीं पा रहे है.


पिछले दिनों लालू यादव का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनकी किडनी फोर्थ स्टेज यानी लास्ट स्टेज में है. उन्हें कभी भी डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है.डॉक्टरों की एक रिपोर्ट सामने आई थी. इसके अनुसार लालू प्रसाद यादव की अब केवल 25 प्रतिशत किडनी ही काम करती है.


चारा घोटाला मामलों में जमानत पर रिहा लालू ने पिछले महीने झारखंड हाईकोर्ट से किडनी प्रत्यारोपण के लिए विदेश, खासकर सिंगापुर जाने की इजाजत ली थी. यह पूछे जाने पर कि क्या सिंगापुर जाना संभव होगा, तो तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर दो-चार हफ्ते में वह अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर सकते हैं तो हम उन्हें सिंगापुर ले जा सकते हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :