भोपाल में दो दिन का गांधीजन सम्मेलन

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भोपाल में दो दिन का गांधीजन सम्मेलन

आलोक कुमार 

भोपाल. गांधी भवन में दो दिवसीय गांधीजन सम्मेलन का आयोजन हुआ. ये सम्मेलन कोरोना काल के वीभत्स दौर के बाद एक बड़ा आयोजन था.इस आयोजन में मध्यप्रदेश के साथियों ने हिस्सा लिया.ये कार्यक्रम 1 जुलाई को 11 बजे से शुरू हुआ था. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुई.इसके बाद बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए.. को  गाया गया.

 उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सर्व सेवा संघ वर्धा के प्रतिनिधि शेख हुसैन, केंद्रीय गांधी स्मारक निधि के सचिव संजय सिंह, मप्र सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष चिन्मय मिश्र और गांधीवादी चिंतक राकेश पालीवाल थे.गांधी भवन न्यास के सचिव दयाराम नामदेव ने स्वागत भाषण दिया.उन्होंने बुद्ध, राविंद्रनाथ टैगोर, महावीर और स्वामी विवेकादंन के सूत्र वाक्यों को दोहराते हुए उन्होंने देश की परिस्थितियों पर चिंता जताई.उन्होंने गांधीजनों से कहा कि समाज में एकता और भाईचारे को बनाए रखने के लिए कार्य करना होगा.


 इसके बाद चिन्मय मिश्र ने हिंसक दौर में गांधी की उपयोगिता पर बात की.पर्यावरण, आर्थिक नीति और समाजिक पतन पर चिंता जाहिर की.उन्होंने नौआखली के दंगों पर बात करते हुए गांधी के सफल अहिंसक प्रयासों को बताया.राकेश पालिवाल ने अपने संबोधन में गांधी के विकास पर कार्य करने की बात कही.संजय सिंह  ने केंद्र सरकार की नीतियों पर बात करते हुई साबरमती आश्रम पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार गांधी की निशानी साबरमति आश्रम को नष्ट करना चाहती है.शेख हुसैन ने गांधीवादी संस्थाओं की मजबूती  पर बात करते हुए संगठनात्मक ताकत को बढ़ाने की बात कही.इस सत्र का संचालन संतोष कुमार द्विवेदी ने किया.


इसके बाद खुला सत्र रखा गया जिसमें प्रदेश भर के गांधीवादियों ने देश-प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा की.पूर्व आईएएस राजेश बहुगुणा ने गांधी की अहिंसक शक्ति को बताते हुई प्रशासनिक कार्य में कैसे मददगार है, इस पर बात की.इसके बाद निर्दलीय समाचार पत्र के संपादक कैलाश आदमी ने संसद के स्वरूप के बदलने की बात कही. महेन्द्र हर्टेट ने मंडला  के एक उस दलित परिवार के बारे में बताया, जिनके यहां गांधीजी ने रात्रि विश्राम किया था. उन्होंने उस परिवार द्वारा हर साल मनाई जाने वाली अनौखी गांधी जयंती का विवरण दिया.कवि सुधीर सक्सेना ने कहा कि गांधी पूजने की नहीं आचरण में उतारने की चीज हैं.इसके बाद डॉ. नरेंद्र चौधरी ने प्रोफेसर बोहरा और गांधी के बीच हुए संवाद की जिक्र करते हुई गांधी की जीव विज्ञान के प्रति क्या आशाएं थी, इसको बताया.


प्रथम दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत इंदौर के ताराचंद्र डोदडिया ग्रुप के द्वारा कबीर गायन से हुआ. इसके बाद प्रदेश की गांधीवादी संस्थाओं में आपसी ताल-मेल कैसे बढ़े इस पर चर्चा हुई. इस सत्र में प्रदेश की गांधीवादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी.सर्वोदय प्रेस सर्विस के राकेश दीवान, बीना सर्वोदय भवन के जशरथ राजपूत, राष्ट्रीय युवा संगठन के भूपेष भूषण और गांधी स्मारक निधि से दमयंती पाणी ने हिस्सा लिया.इस चर्चा का विषय प्रवेश संतोष कुमार द्विवेदी ने किया. चर्चा में निकलकर आया कि प्रदेश की संस्थाओं को समय-समय पर रचनात्मक कार्यक्रमों को करते रहना चाहिए. इन कार्यक्रमों में अन्य संस्थाओं के लोगों को बुलाना चाहिए.शिविरों के आयोजन पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा सुझाव आया कि एक निर्धारित समय पर हमें मीटिंग करनी चाहिए, जिसमें आगामी योजनाओं की प्लानिंग की जाए. इस सत्र का संचालन अंकित मिश्रा के द्वारा किया गया.


सम विचार की संस्थाओं के साथ गांधियन संस्थाएं रचनात्मक गतिविधियां आज के दौर में कैसे आगे बढ़ाए इस विषय पर सायं कालीन सत्र में नर्मदा बचाओ आंदोलन के डॉ सुनीलम, आराधना भार्गव, राजनीतिक चिंतक विश्लेषक भास्कर राव रोकड़े, पर्यावरणविद खुशहाल पुरोहित ने अपनी बात रखी और सामूहिक रूप से इस बात पर बल दिया गया कि अहिंसक तरीके के सभी आंदोलन गांधी विचार से प्रेरित होती हैं जिसमें हम सबको अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए और आज के दौर में हम सभी को जन आंदोलन के समन्वय में भागीदारी  करना चाहिए.


दूसरे दिन के प्रथम सत्र की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इस सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में लज्जाशंकर हरदेनिया, दयाराम नामदेव, राजेश बादल, महेश सक्सेना, अरुण डानायक और दमोदर जैन ने भाग लिया.इस सत्र के विषय प्रवेश की जिम्मेदारी चिंमय मिश्र को दी गई.


प्रथम वक्ता के रूप में दमोदर जैन ने अपनी बात रखी.उन्होंने गांधी की नई तालीमी पर चर्चा करते हुए नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला.उन्होंने बिरजू भाई का जिक्र करते हुई शिक्षा में बदलाव की मांग की.इसके बाद अरुण डानायक ने गांधी के राम विषय पर बात की. महेश सक्सेना ने बाल सहित्य के माध्यम से बच्चों को कैसे संस्कारबान बनाया जा सकता है, इस पर प्रकाश डाला. भारतीय पत्रकारिता के गिरते मूल्यों पर राजेश बादल ने बात करी. उन्होंने पत्रकारिता के महत्व को बताते हुए गांधी के सत्याग्रह अखबार का किस्सा सुनाया.इसके बाद लज्जाशंकर हरदेनिया ने अपनी बात रखी. उन्होंने नोबेल विजेता अमृत सेन के लेख का जिक्र करते हुए भारत की हालिया स्थितियों पर चिंता जताई.उन्होंने देश में बढ़ रही असहिष्णुता पर चिंता व्यक्त की.


दूसरे दिन का दूसरा सत्र संगठन की गतिविधियों पर केंद्रित रहा. इस सत्र में जिला सर्वोदय इकाईयों के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी.साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. संस्थाओं में संसाधनों के आभाव के कारण हो रहीं समस्याओं पर भी चिंता जाहिर की गई.सर्वोदय मित्र और सर्वोदय लोकसेवकों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया गया. इस चर्चा में निर्धारित किया गया कि भोपाल में जल्द ही युवा शिविर का आयोजन किया जाएगा.इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुईं. दो दिवसीय इस आयोजन में प्रदेश के 15 जिलों से 150 से अधिक गांधीजनों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का आयोजन गांधी भवन न्यास और मप्र सर्वोदय मंडल ने संयुक्त रूप से किया था.कार्यक्रम के अंत में गांधी भवन न्यास के अध्यक्ष संजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :