अग्निवीर योजना और ईडी के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

अग्निवीर योजना और ईडी के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह

आलोक कुमार

पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा केंद्र सरकार के अग्निवीर योजना पर युवाओं के समर्थन और केंद्र सरकार के दबाव में ईडी की कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ चल रही राजनीतिक साजिश के खिलाफ आयोजित सत्याग्रह मार्च को पुलिस द्वारा सदाकत आश्रम के मुख्य द्वार पर ही हल्की झड़प के बाद रोक दी गयी.

बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डॉ समीर कुमार सिंह और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के नेतृत्व में बिहार कांग्रेस के सैंकड़ों नेताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से अपने शीर्ष नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर निकला यह सत्याग्रह मार्च केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के साथ अन्याय और ईडी द्वारा लगातार कांग्रेस के शीर्षस्थ नेताओं को राजनीतिक द्वेष के तहत की जा रही कार्रवाईयों के खिलाफ थी.

पुलिस द्वारा बलपूर्वक रोके जाने के बाद सदाकत आश्रम मुख्य द्वार पर ही कांग्रेस नेता धरना देने लगे.धरने को सम्बोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के बाद युवाओं को जबरन अपने दमनकारी नीतियों का शिकार बनाने पर तुली हुई है.केंद्र के निर्देश पर लगातार हमारे नेता को और गांधी परिवार को बदनाम करने की साजिश चल रही है और उसमें भाजपा नेतृत्व वाली यह केंद्र सरकार अपनी सभी एजेंसियों का इस्तेमाल केवल राजनीतिक द्वेष में कर रही है जिससे कांग्रेस के प्रति नकारात्मक प्रचार किया जा सकें.


प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह ने धरने में कहा कि यह अघोषित इमरजेंसी है और लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन केंद्र की सरकार द्वारा किया जा रहा है.किसान, युवा और अब जवानों के खिलाफ केंद्र की सरकार काम कर रही है, जिसका प्रतिफल है कि देश में अराजकता का माहौल बन गया है.


पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता निखिल कुमार ने कहा कि आज सड़कों पर युवाओं का जो सैलाब नजर आ रहा है वो निरंकुश हो रही सत्ता के लिए खतरे की घंटी है. हमारी पार्टी अपने नेता राहुल गांधी के खिलाफ चल रही साजिश को लेकर लगातार एक हफ्ते से सड़कों पर है.इसी दौरान केंद्र सरकार ने युवाओं और सेना में जाकर राष्ट्रसेवा करने को अध्ययनरत छात्रों के साथ अग्निवीर के नाम पर भद्दा मजाक कर दिया है.युवाओं के इस आंदोलन को कांग्रेस पार्टी पूर्ण समर्थन देती है और हम अपने नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर यह प्रतिज्ञा लेते हैं कि इस निरंकुश सत्ता को उसके हद का एहसास कराकर दम लेंगे.


सत्याग्रह मार्च में अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ शामिल बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने कहा कि इस सरकार में कोई खुश नहीं है.पूंजीपतियों की यह सरकार गरीबों और आम लोगों के सपनों का गला घोंटकर लगातार उनके साथ बेवजह परेशान कर रही है.जब से नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली है तब से राजनीतिक द्वेष की लड़ाई लड़ रहे हैं.इनके द्वारा लायी गयी नीतियां आम आदमी के समझ से बाहर रहती हैं केवल वो इनके कार्यकर्ताओं को ही समझ में आती है क्योंकि उन्हें दिल्ली से आईटी सेल के द्वारा समझा दिया जाता है.कृषि कानून पर किसान सड़कों पर  आ जाते हैं तो अग्निवीर पर युवा सड़कों पर उतर जाते हैं.कोरोना का हाल तो इस सरकार के कार्यकाल के काला धब्बा रहा ही है.


सत्याग्रह मार्च के बाबत बताते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि अग्निवीर योजना के कारण सेना भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों छात्र देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलनों के वक्त भी किसान भाइयों के साथ लगातार मजबूती से खड़ी रही है. इस बार भी हमारे नेता राहुल गांधी अपने जन्मदिन पर छात्रों नौजवानों और युवाओं की बुलंद आवाज बनकर सड़कों पर उनके समर्थन में उतरे हैं.बिहार कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ा है और अहिंसात्मक आंदोलनों के पूर्ण समर्थन करता है.


सदाकत आश्रम से पैदल मार्च में पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव डॉ. शकील अहमद खान, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डॉ. समीर कुमार सिंह, विधान पार्षद प्रेम चंद्र मिश्रा, विधायक सिद्धार्थ सौरभ, प्रतिमा कुमारी दास, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, अमित कुमार  टुन्ना, अर्जुन मंडल,  नरेन्द्र कुमार, लाल बाबु लाल, डॉ. अजय कुमार सिंह, प्रवीन कुशवाहा, चन्द्र प्रकाश सिंह, अम्बुज किशोर झा, राज कुमार राजन  ,ज्ञान रंजन, संजीव कुमार कर्मवीर, शशि रंजन, डॉ. आशुतोष शर्मा, अरबिंद लाल रजक, कमल नारायण शुक्ला, शशि कान्त तिवारी, अरविंद चौधरी, कैशर खान, मृणाल अनामय ,मंजीत आनंद साहू, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, संजय पाण्डेय, कुंदन गुप्ता, उदय शंकर पटेल, निधि पाण्डेय, शारीफ रंगरेज, अनीता कुमारी, वेंकटेश रमण, अभय कुमार सार्जन, मिथिलेश शर्मा मधुकर, अनूप कुमार, विमलेश तिवारी, गुरुदयाल सिंह, सौरभ सिन्हा, वरुण शर्मा,मुकेश दिनकर ,संतोष श्रीवास्तव,, गुफरान आजम, राजकिशोर सिंह, रंजीत यादव, प्रद्युमन यादव, अशोक यादव, निरंजन कुमार सहित सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल हुए.



  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :