सोमवार को ईडी दफ्तर तक यात्रा

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

सोमवार को ईडी दफ्तर तक यात्रा

आलोक कुमार

पटना.कांग्रेस ने ईडी के सम्मन को 'बदले की राजनीति' करार दिया है.नेशनल हेराल्ड अखबार 1942 में शुरू हुआ था. उस समय अंग्रेजों ने इसे रोकने की कोशिश की थी, आज मोदी सरकार भी वही कर रही है जो अंग्रेजों ने किया था.अब इस उद्देश्य के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ कांग्रेस मुखर हो गयी है.    

कांग्रेसी नेता अलका लांबा आज दोपहर 12.15 बजे देहरादून स्थित प्रदेश ऑफिस में पीसी करेंगी.राज्य सभा सांसद डॉ सैयद नसीर हुसैन दोपहर 2 प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में पीसी करेंगे. सचिन पायलट दोपहर 3 बजे 10-माल एवेन्यू स्थित पार्टी ऑफिस में पीसी करेंगे. इसके अलावा सोमवार को कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन भी करेगी. ईडी कार्रवाई के खिलाफ ये प्रदर्शन होगा. वहीं दिल्ली में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता सांसद राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर तक मार्च करेंगे. 

बताते चले कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक नया समन जारी कर नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. सोनिया (75) को पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्होंने पेशी के लिये ईडी से नयी तारीख मांगी थी. 

सोनिया के बेटे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राहुल को पहले 2 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने विदेश यात्रा पर होने के चलते नयी तारीख मांगी थी.अब इस मामले में 13 जून को पूछताछ की जा सकती है. ईडी ने उन्हें 13 जून को तलब किया है.दिल्ली में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता सांसद राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर तक मार्च करेंगे.

कांग्रेस ने ईडी के सम्मन को 'बदले की राजनीति' करार दिया है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाना भाजपा द्वारा प्रतिशोध और बदले की राजनीति है.सुरजेवाला ने कहा था, ''नेशनल हेराल्ड अखबार 1942 में शुरू हुआ था। उस समय अंग्रेजों ने इसे रोकने की कोशिश की थी, आज मोदी सरकार भी वही कर रही है जो अंग्रेजों ने किया था। अब इस उद्देश्य के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है।"नेशनल हेराल्ड फंड में कथित रूप से हेराफेरी करने के आरोप में गांधी परिवार समेत विभिन्न कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ईडी के अधिकारियों ने बताया था कि एजेंसी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया और राहुल के बयान दर्ज करना चाहती है. अधिकारियों ने कहा था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि यंग इंडियन और एजेएल के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेनदेन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके. यंग इंडियन के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया तथा राहुल सहित कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं.

यहां की एक निचली अदालत द्वारा यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिए जाने के बाद एजेंसी ने पीएमएलए के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज किया था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस संबंध में 2013 में एक शिकायत दर्ज कराई थी. स्वामी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य पर धोखाधड़ी की साजिश रचने एवं धन के गबन का आरोप लगाया था और कहा था कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने 90.25 करोड़ रुपये की वसूली का अधिकार प्राप्त करने के लिए केवल 50 लाख रुपये का भुगतान किया जो एजेएल पर कांग्रेस का बकाया था.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :