पहले दलित कार्डिनल है अंतोनी पूला

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

पहले दलित कार्डिनल है अंतोनी पूला

आलोक कुमार

हैदराबाद.हैदराबाद के आर्चबिशप अंतोनी पूला, जिन्हें पोप फ्रांसिस ने कैथोलिक चर्च के नए कार्डिनल्स में से एक के रूप में नामित किया है, न केवल पहले तेलुगु व्यक्ति हैं, बल्कि रैंक तक पहुंचने वाले पहले दलित भी हैं.कार्डिनल के रूप में अंतोनी पूला की नियुक्ति एक दलित ईसाई के कार्डिनल्स कॉलेज में प्रवेश का प्रतीक है, जो पोप का चुनाव करता है.60 वर्षीय अंतोनी पूला आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के रहने वाले हैं.पोप फ्रांसिस द्वारा 2020 में हैदराबाद के आर्चबिशप के रूप में नियुक्त किए जाने से पहले उन्होंने 12 वर्षों तक कुरनूल के धर्मप्रांत का नेतृत्व किया.संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को घोषणा की कि वह भारत के दो लोगों सहित 21 कलीसियाओं को कार्डिनल के पद पर पदोन्नत करेंगे.

 वहीं गोवा और दमन के आर्चबिशप फिलिप नेरी एंटोनियो सेबेस्टियाओ डि रोसारियो फेराओ कार्डिनल के रूप में पदोन्नत होने वाले भारत के अन्य पुरोहित हैं.अपने नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अंतोनी ने इसे 'ईश्वर की इच्छा' बताया जिसे वह विनम्रता से स्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने पोप फ्रांसिस को उनके भरोसे के लिए धन्यवाद दिया.उन्होंने कहा कि कार्डिनल के रूप में उनकी नियुक्ति तेलुगु क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है और इससे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में चर्च का विश्वास बढ़ेगा.तेलुगु कैथोलिक बिशप्स काउंसिल सहित विभिन्न संगठन अंतोनी पूला के उत्थान पर प्रसन्न थे.वह कार्डिनल के रूप में नियुक्त होने वाले कैथोलिक चर्च के इतिहास में पहले तेलुगु हैं, जिन्हें पोप के बाद दूसरा सबसे बड़ा खिताब माना जाता है.


बता दें कि कार्डिनल के पद पर प्रोन्नति पाने वाले 21 लोगों में दो भारतीय भी हैं. इनमें एक गोवा व दमाओ के आर्चबिशप फिलिप नेरी एंटोनियो सेबास्टियो डि रोजारियो फेराओ और दूसरे हैदराबाद के आर्चबिशप अंतोनी पूला हैं.रविवार को  पोप फ्रांसिस ने कहा कि 27 अगस्त को 'कंसिस्टरी' का आयोजन किया जाएगा. इसे चर्च के सदस्यों को कार्डिनल के रूप में पदोन्नत करने वाले समारोह के तौर पर जाना जाता है.


बता दें भारत में कुल 6 कार्डिनल हो गये हैं.इनमें 3 सक्रिय,2 घोषित कार्डिनल और 1 सेवानिवृत हैं. रांची महाधर्मप्रांत पूर्व महाधर्माध्यक्ष हैं तेलेस्फोर पी. टोप्पो.उनको संत पापा ने 

कार्डिनल बनाया था. उनका जन्म 15 अक्टूबर 1939 को हुआ था. वे जब महाधर्माध्यक्ष थे तब 75 साल होने पर महाधर्माध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिये थे.80 साल होने पर सक्रिय कार्डिनल नहीं रहे.अभी 83 साल के हो गये हैं.इस समय सेवानिवृत हैं.

 

बॉम्बे के महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष हैं ओसवाल्ड ग्रेसियस. ओसवाल्ड कार्डिनल हैं.उनका जन्म 24 दिसंबर 1944 को हुआ. अभी 78 साल के हैं.रोमन कैथोलिक चर्च के एक भारतीय कार्डिनल हैं.केरल के एर्नाकुलम-अंगामाली के मेजर आर्चडायोसीज के आर्चबिशप हैं जॉर्ज एलेनचेरी.(मेजर आर्चडायोसीज - सिरो-मालाबार) से संबंधित हैं.उनका जन्म 19 अप्रैल 1945 को हुआ है.अभी 77 साल के हैं.थुरुथी, त्रावणकोर से कार्डिनल हैं.

भारत में गोवा और दमन के आर्चबिशप फिलिप नेरी एंटोनियो सेबास्टियो डि रोजारियो फेराओ हैं.उनका जन्म 20 जनवरी 1953 को हुआ.इस समय 69 साल के हैं.कैथोलिक चर्च के एक भारतीय धर्माध्यक्ष हैं. केरल के त्रिवेंद्रम के मेजर आर्चबिशप (सीरो-मलंकरा) बेसिलियोस क्लेमिस कैथोलिकोस,कार्डिनल है.उनका जन्म 15 जून 1959 को हुआ है.अभी  63 साल के हैं.हैदराबाद महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप हैं अंतोनी पूला.उनका जन्म 15 नवंबर 1961को हुआ है.अभी 60 साल के हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :