पटना से दिल्ली तक पैदल यात्रा करेंगे तेजस्वी

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

पटना से दिल्ली तक पैदल यात्रा करेंगे तेजस्वी

आलोक कुमार

पटना.आजादी के अमृत महोत्सव काल में नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी  यादव राजधानी पटना से राजधानी दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का अंहिसात्मक मार्ग पर चलकर बेरोजगारी हटाने एवं जातीय गणना कराने की मांग को लेकर 1000 किलोमीटर से अधिक पांव-पांव चलकर पीएम नरेंद्र मोदी से फरियाद करेंगे.


राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीटकर कहा है कि देश-प्रदेश और वंचितो-गरीबों के उत्थान एवं विकास के लिए अतिआवश्यक जातीय गणना की माँग को केंद्र की भाजपा-आरएसएस सरकार ने ठुकरा दिया है.बेरोजगारी हटाने एवं जातीय गणना कराने के पक्षधर यूपी-बिहार-झारखंड के दलों से आग्रह है कि जन जागरण के लिए सभी पटना से दिल्ली तक पैदल मार्च करें.


इसको लेकर राजद की कोर कमिटी की बैठक सोमवार को पटना में हुई जिसमें कई फैसले लिये गये.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पार्टी के वरिष्ठ  नेताओं के साथ की पार्टी दफ़्तर में कोर कमिटी की बैठक हुई.बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने यह ऐलान किया कि जातीय जनगणना को लेकर कोई रास्ता नहीं निकल रहा है इसे देखते हुए वे अब सड़क पर उतरेंगे और पटना से दिल्ली तक पैदल यात्रा करेंगे.  

             

पटना के बीरचंद पटेल पथ स्थित आरजेडी कार्यालय में सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा जातीय जनगणना को लेकर आरजेडी लगातार मांग करता रहा है. आरजेडी के दबाव का ही नतीजा था कि दो बार बिहार विधानसभा और विधान परिषद से प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा गया है मगर इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. हम लोगों के पास अब कोई चारा नहीं बचा है इसलिए जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर वो पटना से दिल्ली तक पैदल यात्रा करेंगे. जातीय जनगणना पर बिहार में फिर सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एकबार फिर जातीय जणगणना की मांग उठाई है. तेजस्वी ने कहा है कि इसको लेकर अब सड़कों पर उतरना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए अब बिहार से दिल्ली तक पैदल यात्रा करनी पड़ेगी. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में दो बार विधानसभा और विधान परिषद से जातीय जनगणना का प्रस्ताव पास किया जा चुका है. लेकिन बीजेपी की केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि इसके बाद अब हमलोगों के पास कोई चारा नहीं बचता है. इसलिए जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर वो पटना से दिल्ली तक पैदल यात्रा करेंगे.


बिहार में जातीय जनगणना की मांग लगातार हो रही है. जेडीयू, आरजेडी, वामदल और कांग्रेस जातीय जनगणना की मांग कर रही है. 2021 में जातीय जनगणना को लेकर बिहार का सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल पीएम नरेंद्र मोदी से से मिली थी.


इस मुलाकात में जेडीयू बीजेपी समते विपक्ष के भी सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल थे. तब कहा जा रहा था कि पीएम ने सभी की बात सुनी है. पीएम का रिस्पॉन्स भी सकारात्मक था. जल्द ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा. हालांकि बीजेपी ने स्पष्ट तौर पर बिहार में जातीय जनगणना कराने से मना कर दिया है. जिसके बाद नीतीश कुमार ने बिहार सरकार के खर्चे पर इसे कराने और इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही थी.


इससे पहले तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि बिहार में वह बिना जाति के कोई जनगणना नहीं होने देंगे. तेजस्वी ने ट्वीट किया था, बीजेपी घोर सामाजिक न्याय विरोधी पार्टी है. बिहार विधानसभा से जातिगत जनगणना कराने का हमारा प्रस्ताव 2 बार सर्वसम्मति से पारित हो चुका है. लेकिन BJP और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राय ने लिखित में जातिगत जनगणना कराने से मना कर दिया है. बिना इसके बिहार में कोई जनगणना नहीं होने देंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में 52% लोग गरीब हैं. जातीय जनगणना से सबको बराबरी का मौका मिलेगा. लालू प्रसाद भी इसकी मांग सालों से करते आ रहे हैं.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :