भारत-नेपाल संयुक्त समिति की 10 वीं बैठक का आयोजन पटना में शुरू

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भारत-नेपाल संयुक्त समिति की 10 वीं बैठक का आयोजन पटना में शुरू

आलोक कुमार

पटना.कोसी एवं गंडक परियोजनाओं पर भारत-नेपाल संयुक्त समिति की 10 वीं बैठक का आयोजन पटना में शुरू.पश्चिमी चम्पारण जिले के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार भी शामिल हुए.गंडक परियोजना के आधारभूत संरचनाओं की सुरक्षा, रखरखाव, बाढ़, कटाव एवं जलापूर्ति विषयों पर हुई चर्चा।

कोसी एवं गंडक परियोजनाओं पर भारत-नेपाल संयुक्त समिति की 10 वीं बैठक का आयोजन चाणक्या होटल, पटना में 12-13 अप्रैल तक किया गया है. इस बैठक में भारत एवं नेपाल के उच्चाधिकारी भाग ले रहे हैं.

श्री संजय कुमार अग्रवाल, सचिव, डब्लूआरडी, बिहार की अध्यक्षता में  श्री रवीन्द्र कुमार शंकर, अभियंता इन चीफ, डब्लूआरडी, श्री ईश्वर चन्द्र ठाकुर, इंजीनियर इन चीफ, इरिगेशन क्रिएशन, डब्लूआरडी, श्री शैलेन्द्र, इंजीनियर इन चीफ, बाढ़ नियंत्रण एवं ड्रेनेज, डब्लूआरडी, श्री अमित ए0 शुक्ला, निदेशक (नॉर्थ), एमईए, डॉ0 एम0 के0 निगम, मुख्य अभियंता, (एल-1) पूर्व, गोरखपुर, श्री शेर सिंह, सदस्य, जीएफसीसी, श्री मनोज रमन, मुख्य अभियंता, बाढ़ नियंत्रण, डब्लूआरडी, श्री हरि नारायण, मुख्य अभियंता, इरिगेशन क्रिएशन, डब्लूआरडी, दरभंगा, श्री विजेन्द्र कुमार राम, मुख्य अभियंता, इरिगेशन क्रिएशन, डब्लूआरडी, मोतिहारी आदि भाग ले रहे हैं। वहीं विशेष आमंत्रित उच्चाधिकारी के रूप में जिलाधिकारी, महाराजगंज, उतरप्रदेश, जिलाधिकारी, सुपौल एवं जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री कुंदन कुमार ने भाग लिया.


उक्त बैठक में कोसी एवं गंडक परियोजनाओं के संचालन, अनुरक्षण, प्रबंधन, सुरक्षा एवं बचाव से जुड़े मुद्दों पर दोनों देशों के उच्चाधिकारियों के बीच विचार-विमर्श किया गया.भविष्य में इस क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को और अधिक सुदृढ़ एवं कारगर बनाने के तरीकों पर मंथन किया गया.


भारत-नेपाल संयुक्त समिति की बैठक में परियोजना की अधिग्रहित भूमि पर स्थानीय लोगों द्वारा अनाधिकृत कब्जा, पश्चिमी कैनाल के पानी से बड़े हिस्से में कृषि भूमि के डूबने, भूमि की सुरक्षा के लिए बाढ़ एवं कटाव निरोधी उपाय, इस पर बने सर्विस रोड का रख रखाव एवं शिल्ट आदि विषयों पर चर्चा की गई.


जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री कुंदन कुमार द्वारा उक्त विषयों पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में अपनी बात रखी गयी तथा बेहतर सुझाव समिति के समक्ष रखा गया.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :