अंबेडकर जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में होगा विरोध

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

अंबेडकर जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में होगा विरोध

आलोक कुमार

पटना.भाकपा-माले व ऐपवा की एक राज्य स्तरीय जांच टीम विगत 9 अप्रैल को औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के चिरैला गांव पहुंची और 8 अप्रैल के दिन 6 दलित लड़कियों द्वारा सामूहिक रूप से जहर खाने व उनमें चार की मौत मामले की संपूर्णता में जांच की.आज पटना में माले व ऐपवा नेताओं ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अखबारों में प्रकाशित प्रेम प्रसंग के मामले में 6 लड़कियों द्वारा जहर खाने की बात कहीं से भी तार्किक प्रतीत नहीं हो रहा है.

माले नेत्रियों ने सवाल किया कि आखिर किस दवा दुकान ने लड़कियों को जहर मुहैया कराया? यह मानी हुई बात है कि आज की तारीख में कोई भी दुकान महिलाओं को चूहे मारने तक की दवा नहीं देती. अथवा किसी प्रकार का ड्रग्स बिना चिकित्सक के अनुमोदन के नहीं दिया जाता. इसलिए, प्रेम प्रसंग में जहर खाने का मामला किसी बड़ी साजिश को ढक देने की एक बनाई हुई कहानी प्रतीत होती है. प्रथम द्रष्टया हमें यही लग रहा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है, जिसे साजिशन आत्महत्या कहा जा रहा है.अतः भाकपा-माले व ऐपवा राज्य सरकार से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करती है, ताकि इतने व्यापक पैमाने पर दलित लड़कियों की हुई मौतों की सच्चाई सबके सामने आ सके.


जांच टीम की रिपोर्ट


जांच टीम में ऐपवा की राज्य सह सचिव कॉ. रीता वर्णवाल, ऐपवा नेत्री कॉ. बेबी   चौधरी, राज्य कमिटी सदस्य व जिला सचिव कॉ. मुनारिक राम, कैलाश पासवान, गुड़ु चंद्रवंशी, कमलदेव पासवान आदि शामिल थे. जांच के दौरान मृतक काजल कुमारी, उम्र 15 वर्ष के पिता - राजेश पासवान, नीलम कुमारी उम्र, 14 वर्ष के पिता - मनोज पासवान, निशा कुमारी, उम्र 14 वर्ष पिता - प्रवेश पासवान व उनके परिवार की महिलाओं से बातचीत की.


 जांच टीम को गांव में घुसते ही गांव के सवर्ण समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों ने 6 लड़कियों के एक साथ गांव के बघार में जहर खाने का मामला बताया. ग्रामीण रामसुचित सिंह, पैक्स अध्यक्ष अजय सिंह, राधेश्याम सिंह, अर्जुन सिंह ने जांच टीम को बताया कि जहर खाने की घटना प्रेम प्रसंग मामले में हुई है.दलितों के मुहल्ले में भय व आतंक का साया था. जांच टीम को पीड़ित लड़कियों के परिवार के सदस्यों बताया कि वे लोग इस गांव में केवल 15 घर हैं, जो बेहद गरीब और रोज कमाने खाने वाले हैं. वे लोग इस मसले पर खुलकर बातचीत भी नहीं करना चाहते थे. जांच टीम की लगातार कोशिशों के बाद कुछेक महिलाओं ने प्रेम प्रसंग के मामले को गलत बताना चाहा, तो उन्हीं में से कुछ ने यह कहते हुए उन्हें चुप करा दिया कि क्या अब सबको मरवा दोगी?


जांच टीम को बताया गया कि एक मृतक लड़की का मोबाईल गांव के ही एक आदमी के पास था, उसपर जब फोन किया गया तो उधर से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं. पुलिस ने उस फोन को हासिल कर और सच्चाई सामने लाने का कोई प्रयास नहीं किया. पुलिस की भूमिका भी संदेह की घेरे में है. बहरहाल, 6 में चार लड़कियों की मौत हो चुकी है. मगध मेडिकल कॉलेज, गया में इलाजरत भी बच्ची को नहीं बचाया जा सका.

 

इस मामले की उच्चस्तरीय जांच, पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा, स्थानीय थाना प्रभारी को तत्काल मुअत्तल करने, दलित टोले में कायम भय के माहौल को खत्म करने और दो जीवित बची लड़कियों के बयान दर्ज कर उन्हें सुरक्षा व सरकारी खर्चे पर उनकी पढ़ाई व रोजगार की व्यवस्था आदि मांगों पर 14 अप्रैल को अम्बेदकर जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में ऐपवा व माले के बैनर से विरोध का कार्यक्रम किया जाएगा.


मीना तिवारी, महासचिव, ऐपवा गोपाल रविदास, विधायक, भाकपा-माले, फुलवारी, सरोज चौबे, राज्य अध्यक्ष, ऐपवा मुनारिक राम, जिला सचिव, भाकपा-माले, औरंगाबाद शशि यादव, राज्य सचिव, ऐपवा रीता वर्णवाल, राज्य सह सचिव, ऐपवा ने रिपोर्ट जारी की है.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :