दो हफ्तों तक चलेगी गांधी संदेश यात्रा

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

दो हफ्तों तक चलेगी गांधी संदेश यात्रा

आलोक कुमार

पटना.बिहार में कांग्रेस गांधी संदेश यात्रा निकालेगी. 17 अप्रैल को महात्मा गांधी की जन्मभूमि गुजरात और कर्म भूमि बिहार से गांधी संदेश यात्रा की शुरुआत होगी. गुजरात में इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस सेवा दल और बिहार में यात्रा का नेतृत्व बिहार यूथ कांग्रेस करेगी. इसका उद्देश्य गांधी के मूल्यों को लोगों पहुंचाना है. इसकी जानकारी कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में दी.


स्वाधीनता प्राप्ति के अमृत महोत्सव के अवसर पर महात्मा गांधी के विचारों को युवाओं और आमजन में सीधे प्रेषित करने के लिए कांग्रेस पार्टी की पूरे देश में प्रस्तावित गांधी संदेश यात्रा की तैयारियों को लेकर बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज अहम बैठक सम्पन्न हुई.गांधी संदेश यात्रा को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पूर्व महासचिव और 

आजादी के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजक बीके हरिप्रसाद ने बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवासन के साथ बिहार कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षों सहित सभी वरिष्ठ नेतागण व सभी जिलों से आये जिलाध्यक्षों, विधायकों, विधान पार्षदों, पूर्व प्रत्याशियों के साथ यात्रा की सफलता को लेकर  अहम बैठक का आयोजन किया  गया.


बैठक के उपरांत संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें गांधी संदेश यात्रा को लेकर मुख्य वक्ता बीके हरिप्रसाद ने बताया कि देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है और इस दौरान देश में गांधी के विचारों को वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी मिटाने का काम कर रही है, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में गांधी के विचारों से युवाओं और नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए गांधी संदेश यात्रा के रूप में पदयात्रा निकाल रही है. पदयात्रा देश के सभी राज्यों में संचालित हो रही है. 6 अप्रैल को गुजरात साबरमती से इस यात्रा का प्रारंभ किया जाएगा. बिहार में यह यात्रा चंपारण से 17 अप्रैल को निकाला जाएगा जिसमें युवा कांग्रेस इस पद यात्रा का नेतृत्व करेगी और यह दो हफ्तों तक बिहार में रहेगा, जिसमें रोजाना 20-25 किलोमीटर की यात्रा संचालित होगी, जिसके बाद यह यात्रा झारखंड की सीमा में प्रवेश करने के उपरांत पश्चिम बंगाल पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान गांधी के स्थापित मूल्यों को जन जन में सम्प्रेषित करने का काम किया जाएगा.


संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी की रूपरेखा लिखी और उसको सफलतम रूप से पूर्ण कर देश को आजादी दिलाई. लेकिन वर्तमान दौर में गांधी के देश में गोडसे के विचारों को सत्तारूढ़ दल द्वारा स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. गांधी के हत्यारों का यह कुत्सित प्रयास कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता मरते दम तक नहीं होने देगा. उन्होंने बताया कि बिहार में यह यात्रा युवा कांग्रेस के नेतृत्व में संचालित होगी जिसके लिए मार्ग प्रस्तावित हो चुका है.


युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवासन ने संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस यात्रा से देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों के उत्कृष्टता और प्रासंगिकता आज भी विद्यमान है, जिसे खत्म करने का प्रयास गोडसे के विचारों से प्रेरित लोग करने पर उतारू हैं. कांग्रेस पार्टी गांधीवादी विचारधारा के इसी उत्कृष्टता को लेकर देशभर में पदयात्रा के रूप में गांधी संदेश यात्रा में लेकर जाएगी.


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की भूमि रही है और जब लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास होगा तो बिहार शांत नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के चंपारण ने गांधी को महात्मा गांधी बनाया और हमारा सौभाग्य है कि यह यात्रा उसी चंपारण से बिहार में शुरू होगी.


इससे पहले गांधी संदेश यात्रा की प्रस्तुति बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव श्री बी0के0 हरिप्रसाद,  बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा,  बिहार विधान मंडल कांग्रेस दल के नेता श्री अजीत शर्मा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव डॉ. चन्दन यादव, डॉ. शकील अहमद खान, तौकीर आलम  प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कौकब कादरी, श्री श्यामसुन्दर सिंह धीरज, डा0 समीर कुमार सिंह, डा0 अशोक कुमार, अनुशासन समिति के अध्यक्ष श्री कृपानाथ पाठक, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़,  विधायक, प्रेम चन्द्र मिश्रा, राजेश राम, प्रतिमा कुमारी दास, आनंद शंकर सिंह, अजय सिंह, नीतू कुमारी, सिद्धार्थ सौरभ, आबिदुर रहमान, शकील उज्ज्मा अंसारी, पूर्व मंत्री वीणा शाही, रविन्द्र नाथ मिश्र, ब्रजेश पाण्डेय, डा0 हरखू झा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, कुमार आशीष, प्रवक्ता आनन्द माधव, असित नाथ तिवारी, अमिता भूषण, भावना झा, रघुनन्दन मांझी, लाल बाबू लाल, गजानंद शाही, डॉ. अजय कुमार सिंह,  डॉ. श्रीमति ज्योति, मो0 खान अली, प्रमोद कुमार सिंह, गुंजन पटेल, जमाल अहमद भल्लू, कपिलदेव प्रसाद यादव, राजन यादव, प्रवीण कुशवाहा, अरविन्द लाल रजक, राजेश कुमार सिन्हा, संजीव कुमार कर्मवीर, सौरभ सिंहा,असफर अहमद, वसी अख्तर,  विनोद पाठक, शकिलूर रहमान, शशि कान्त तिवारी,  ज्ञान रंजन, चन्द्र प्रकाश सिंह, अम्बुज किशोर झा, शशि कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह सार्जन, विजय कुमार मिट्ठू, दौलत इमाम, कुमार रोहित, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, भाई कुन्दन गुप्ता, अजय चैधरी, प्रदुमन यादव,  चुन्नू सिंह, शशि रंजन, आशुतोष शर्मा, सत्येन्द्र बहादुर, संतोष श्रीवास्तव, सुधा मिश्रा, रीता सिंह, निधि पाण्डेय, रुमा सिंह, आई0 पी0 गुप्ता, हिमांशु कुमार, संयोगिता सिंह,  किशोर कुमार, आयुष भगत, रवि गोल्डन उपस्थित थे.

 

संवाददाता सम्मेलन में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि बीके हरिप्रसाद, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बी वी श्रीनिवासन, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र, डॉ. चन्दन यादव, राजेश कुमार, प्रतिमा कुमारी दास, श्रीमती ज्योति,  मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे.




  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :