बेतिया मॉडल की सफलता की कहानी

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बेतिया मॉडल की सफलता की कहानी

बेतिया मॉडल (स्टार्टअप जोन) की सफलता की कहानी को भारत सरकार द्वारा प्रकाशित होने वाली कॉफी टेबल बुक में जगह मिली है.माननीय प्रधानमंत्री  द्वारा सिविल सर्विस डे के दिन कॉफी टेबल बुक का अनावरण किया गया.पेश है आलोक कुमार और स्वीटी माइकल की रिपोर्ट..

पटना. वर्ष 2020 में कोरोना के मामलों में वृद्धि होने पर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण घर वापस लौटे कामगारों के लिए जिले में प्रारम्भ किये गए स्टार्टअप जोन चनपटिया की सफलता में एक और कड़ी जुड़ चुकी है. भारत सरकार द्वारा देश भर के सफल मॉडल पर प्रकाशित किये जा रहे कॉफी टेबल बुक में बेतिया मॉडल (स्टार्टअप जोन) को स्थान प्राप्त हुआ है, जिसका अनावरण सिविल सर्विस डे के दिन माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाएगा.

ज्ञातव्य हो कि लॉक डाउन में अस्सी हजार से ज्यादा कामगारों की पश्चिमी चम्पारण जिले में घर वापसी हुई.ये सभी कामगार अपना घर-बार छोड़कर अन्य राज्यों में किसी न किसी कंपनी में मजदूरी का काम करते थे. लॉकडाउन के कारण आजीविका के साधन छीन जाने पर ये वापस आए. क्वारंटाइन कैम्प में 14 दिनों के आवासन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा इनकी स्किल मैपिंग कराई गई और जिले में उद्यम स्थापित करने के लिए सुझाव लिया गया. स्किल मैपिंग के दौरान मुख्य रूप से टेक्सटाइल एंड एपरिल, फूटवेयर, बम्बू एंड क्राफ्ट इत्यादि विधा में इनके पारंगत होने की जानकारी प्राप्त हुई.


इसी कड़ी में जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में वर्ष 2020 के अगस्त माह में 30 से ज्यादा कामगारों के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार की गई. बैंक के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए आर्थिक सहायतार्थ ऋण दिलाया गया. इसके साथ ही कामगारों के द्वारा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर एडेड एम्ब्रॉयडरी मशीनों का आयात करना शुरू किया गया इस प्रकार से चनपटिया के 20 एकड़ में फैले बाजार समिति में जिले का प्रथम स्टार्टअप की शुरुआत की गई. इस दरम्यान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दर्जनों बार कामगारों, बैंक प्रबंधकों, स्टेक होल्डरों के साथ समीक्षा बैठक की गई तथा उद्यमियों को हर संभव मदद पहुँचायी गयी.


जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश से अब तक 57 उद्यमियों के द्वारा स्टार्टअप जोन में यूनिट स्थापित कर लिया गया.लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत वाले 400 से अधिक मशीनों की स्थापना हो चुकी है, जिससे उत्पादित लगभग 15 करोड़ रुपये से ज्यादा के सामानों की बिक्री स्थानीय बाजार सहित अन्य जिले, राज्यों तथा विदेशों में किया जा चुका है.


बेतिया मॉडल (स्टार्टअप जोन) की सफलता से अभिभूत होकर जिले के अन्य क्षेत्रों में 100 से अधिक उद्यम स्थापित हो चुके हैं. जिला प्रशासन द्वारा सुदूरवर्ती थरुहट क्षेत्र हरनाटांड़, मिश्रौली एवं रामनगर में आज जिले में उद्यम स्थापना की बयार बह चुकी है. 140 से अधिक लोग उद्यम स्थापना के लिए स्थान आवंटन के लिए कतार में हैं.


जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा विगत दिनों जिले के सुदूर थरुहट क्षेत्र में भी स्टार्टअप की स्थापना के लिए लोगों से संपर्क किया गया और उनसे जानकारी ली गयी. थरुहट के लोगों द्वारा भी चनपटिया के तर्ज पर ही प्लग एंड प्ले आधारित स्टार्टअप जोन स्थापित करने की मांग की गई. इन्हें प्लग एंड प्ले आधारित  स्टार्टअप जोन मुहैया कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है.


चनपटिया स्टार्टअप जोन की सफलता को राज्य सहित केंद्र स्तर पर पहचान प्राप्त हुई है और इसी कड़ी में इसकी सफलता की कहानी को कॉफी टेबल बुक में एक स्थान प्राप्त हुआ है, जिसका माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा सिविल सर्विस डे के दिन आवरण किया जाएगा.


जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की गई है और संबंधित सभी अधिकारियों, कर्मियों एवं उद्यम स्थापित करने वाले कामगारों/श्रमिकों, जो श्रमिक से मालिक बन गए हैं, को शुभकामनाएं दी गयी हैं.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :