मत्स्य व्यवसाय को भी आगे बढ़ायें

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

मत्स्य व्यवसाय को भी आगे बढ़ायें

आलोक कुमार

बेतिया. पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी ने मत्स्य पालन के साथ-साथ मत्स्य व्यवसाय को भी बढ़ाने के वाहन की चाभी दिये.मत्स्य पालन के साथ-साथ मत्स्य व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मत्स्य विकास परियोजना अंतर्गत जिले के कुल-35 मत्स्य पालकों एवं मत्स्य व्यवसाय से जुड़े कृषकों को मोपेड-सह-आईस बॉक्स, थ्री व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा वितरण किया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, श्री गणेश राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.


वाहन वितरण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न वाहन प्राप्त करने वाले लाभुकों से मत्स्य उत्पादन, मार्केटिंग, वाहन की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी ली. वाहन की चाभी प्राप्त कर मत्स्य कृषकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि अब वे और जी तोड़ मेहनत करेंगे, जिले को मत्स्य उत्पादन में अग्रणी बनाने में सहयोग करेंगे और अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करायेंगे.


मोपेड-सह-आईस बॉक्स, थ्री व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन प्राप्त करने वाले लाभुकों में श्री शिवनाथ सहनी, ढ़ोढ़ा मुखिया, जनक मुखिया, हरिमोहन चौधरी, शेषनाथ तुरहा, मंगनी तुरहा, मंजु देवी, गणेश तुरहा, रामनरेश चौधरी, बिन्दा चौधरी, अरविन्द साह, शम्भु मुखिया, प्रहलाद तुरहा, लालबाबु साह, संतोष गोंड़, मैनेजर साह, मुसहरी प्रसाद चौधरी, उमा महतो, रामायण साह, नरसिंह साह, बच्चन तुरहा, राजेश भगत, चन्द्रमोहन हाजरा, मृत्युजय कुमार, मनोज चौधरी, मदन राम आदि के नाम शामिल हैं.

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा लाभुक मत्स्य पालकों को वाहनों की चाभी सौंपते हुए कहा गया कि मत्स्य पालन और विपणन के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। सभी आत्मनिर्भर बनें एवं अन्य लोगों को भी रोजगार दें.

जिला मत्स्य पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा बताया गा कि वितीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री मत्स्य विकास परियोजना अंतर्गत अत्यंत पिछड़ा जाति, अनुसूचित जाति/जनजाति के मत्स्य पालकों को मत्स्य पालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 90 प्रतिशत अनुदान पर मत्स्य विपणन योजना के तहत मोपेड-सह-आईस बॉक्स, थ्री व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है.जिसमें ऑनलाइन आवेदन में चयनित लाभुकों को वाहन उपलब्ध कराया जाता है.

उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्पादित मछलियों को मत्स्य उपभोक्ताओं तक स्वच्छ एवं ताजी रूप में पहुंचाना है ताकि मत्स्य कृषकों की आय दोगुनी की जा सके. इसमें अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जातिध्जनजाति के मत्स्य पालकों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे.



  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :