आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवाओं का कार्यक्रम

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवाओं का कार्यक्रम

आलोक कुमार

समेली.  नेहरू युवा केंद्र, कटिहार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में ब्राइट करियर शिक्षण संस्थान के प्रांगण में बिहार दिवस के मौके पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवाओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन रखा गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद के पार्षद बलराम साह, पोठिया पंचायत के मुखिया हृदय नारायण यादव, शब्दा पंचायत के मुखिया  महेन्द्र प्रसाद साह, मलहरिया पंचायत के मुखिया राज कुमार भारती, ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका वी के  प्रभा दीदी ने मिलकर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन यूथ पावर, अध्यक्ष सह जिला सलाहकार कार्यसमिति सदस्य हरि प्रसाद मंडल ने की.


इस अवसर पर उपस्थित जिला परिषद के पार्षद श्री बलराम साह ने प्रधानमंत्री मंत्री के दृष्टिकोण को रखते हुए आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभ-अर्थशास्त्र आधारभूत संरचना, प्रणाली,जीवंत जनसांख्यिकी और मांग पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया. मौके पर  उपस्थित वीके अमन ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता वर्धन, बौद्धिक विकास की दिशा में सरकार की अच्छी पहल है. युवाओं को सशक्त व मजबूती प्रदान करने व अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दिशा में सरकार ने 20 लाख आर्थिक पैकेज की घोषणा की है.जिससे अर्थव्यवस्था पुनजीर्वित हो.


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे   हरि प्रसाद मंडल ने बताया कि इस अभियान के तहत सरकार अनेक क्षेत्रों में वित्तीय सहायता की घोषणा की है. जो युवा, महिला, कृषि ग्रामीण क्षेत्रों से है. जैसे एम एस एम ई ऋण, मुद्रा योजना के तहत शिशु ऋण, स्ट्रीट वेंडर लोन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया गया.


इस अवसर पर शब्दा पंचायत के पूर्व मुखिया शंकर मंडल,गोड् ग्रेस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मुबारक हुसैन, पंकज सर, महानंद साह, सरपंच  सुमंत ऋषि,ग्रीन पार्क पब्लिक संस्थान के गौतम कुमार पिंटू, वीके प्रिया, ब्राइट कैरियर शिक्षण संस्थान के निदेशक शिव शंकर राय,सह निदेशक दिवाकर कुमार राय,वार्ड सदस्य मनोज भाई, आदि वक्ताओं ने बिहार दिवस व  युवाओं के उन्मुखीकरण विषय पर विचार व्यक्त करते हुए नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की.  इस अवसर पर ब्राइट कैरियर के छात्र छात्र-छात्राओं के द्वारा गीत संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति की गई.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :