मोदी-योगी ने झण्डे गाडे़

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

मोदी-योगी ने झण्डे गाडे़

हिसाम सिद्दीकी

लखनऊ! अखिलेश यादव उनके साथियों की जबरदस्त कोशिशों, मुसलमानों और यादवों के इत्तेहाद और सोशल मीडिया के तमाम अंदाजों को शिकस्त देते हुए वजीर-ए-आजम नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के वजीर-ए-आला योगी आदित्यनाथ ने मुल्क की सबसे बड़ी रियासत उत्तर प्रदेश में अपनी कामयाबी के झण्डे आखिर गाड़ ही दिए. प्रदेश की चार सौ तीन सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने दो सौ तिहत्तर (273) जीत लीं. इस एलक्शन में शिकस्त के बावजूद समाजवादी पार्टी ने पिछली बार के मुकाबले तकरीबन तीन गुना ज्यादा सीटें एक सौ पच्चीस (125) जीती हैं. कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी सबसे ज्यादा खसारे में रही, क्योकि कांग्रेस सिर्फ दो और बीएसपी एक सीट जीतने में कामयाब हो सकी. इस एलक्शन में कांग्रेस को तकरीबन ढाई फीसद और बीएसपी को तेरह फीसद वोट मिले. वजीर-ए-आजम नरेन्द्र मोदी और वजीर-ए-आला योगी आदित्यनाथ ने इस कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी पार्टी के वर्करों और ख्वातीन वोटरों का खुसूसी तौर पर शुक्रिया अदा किया. अपनी पार्टी के मरकजी दफ्तर में जीत का जश्न मनाते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकारों ने गरीबों के फायदे के लिए जो स्कीमें चलाई उसका हमें फायदा मिला. हम फिर दोहराते हैं कि गरीबों का हक उनतक पहुंचाने का काम हम करते रहेंगे. उन्होने कहा कि अवाम के तआवुन (सहयोग) से हमारी पार्टी ने उत्तर प्रदेश मेंं सैतीस सालों का रिकार्ड तोड़ा जब पांच साल तक वजीर-ए-आला रहने के बाद योगी आदित्यनाथ जीत कर दोबारा वजीर-ए-आला बनने जा रहे हैं.

बीजेपी की तमाम कोशिशें कैराना में नाकाम हो गई, योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और मोदी के निशाने पर रहने वाले नाहिद हसन ने जेल में रहकर एलक्शन जीत लिया. इसी तरह जेल में रहकर आजम खां ने न सिर्फ अपनी रामपुर सीट जीती बल्कि रामपुर जिले की तीन सीटें समाजवादी पार्टी की झोली में गईं, जिसमें स्वार टांडा सीट से आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम भी शामिल हैं जबकि रामपुर की दो सीटेंं बीजेपी ने जीत लीं. समाजवादी पार्टी ने आजमगढ जिले की सभी दस सीटें तो जीत लीं लेकिन पार्टी को एक जबरदस्त झटका तब लगा जब पार्टी के फाजिल नगर उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी के हाथों हार गए. जबकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लीडर ओम प्रकाश राजभर समेत गाजीपुर जिले की सभी सातों सीटें समाजवादी पार्टी ने ही जीतीं. मऊ सदर से मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी पचास हजार से ज्यादा के मार्जिन से एलक्शन जीता है. पुलिस की मुलाजिमत से वीआरएस लेकर बीजेपी के टिकट पर एलक्शन लड़ने वाले आईपीएस असीम अरूण कन्नौज सदर से और ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर रहे राजेश्वर सिंह लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से एलक्शन जीतने में कामयाब रहे लेकिन बीजेपी को एक जबरदस्त झटका सिराथु में लगा जहां डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल से हार गए इसी तरह पच्छिमी उत्तर प्रदेश में लगा जहां थानाभुवन से प्रदेश के गन्ना वजीर सुरेश राणा और सरधना से संगीत सोम एलक्शन हार गए. यह दोनों 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे के अस्ल जिम्मेदार समझे जाते थे. इसी तरह मुलायम सिंह के समधी जो एलक्शन से ठीक पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में गए थे वह भी फिरोजाबाद की एक सीट से हार गए.

एलक्शन में मिली जीत के बाद पार्टी के मरकजी दफ्तर में खिताब करते हुए वजीर-ए-आजम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी को ख्वातीन की जबरदस्त हिमायत की वजह से भी कामयाबी मिली है. जिसकी वजह से एनडीए ने जीत का चौका लगाया है. उन्होने कहा कि अवाम ने पार्टी की नियत और नीति (पालीसी) पर भरोसा किया. उन्होने कहा कि पिछली सरकारों में लोगां को बिजली पानी और गैस नहीं मिलती थी सरकारी स्कीमों का फायदा गरीबों को नहीं मिलता था. मगर बीजेपी ने तमाम सरकारी स्कीमों का फायदा गरीबों तक पहुचाया है. उन्होने कहा कि लोगों ने जात पात से ऊपर उठकर ‘विकासवाद’ को चुना. उन्होने कहा कि अवाम ने मुझे भी यूपी वाला बना दिया. उन्होने इस कामयाबी का क्रेडिट अपने कारकुनों को भी दिया.

इससे पहले लखनऊ के पार्टी दफ्तर में कारकुनों को खिताब करते हुए वजीर-ए-आला योगी आदित्यनाथ ने अपनी जीत को नरेन्द्र मोदी की रहनुमाई में मिली कामयाबी बताया. उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के अवाम ने कुन्बा परस्ती और जात-पात को ठुकरा दिया और ‘विकास’ को चुना. उन्होने अपनी जीत को अपनी गुडगर्वेंस की जीत बताया. नरेन्द्र मोदी की तरह योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि ख्वातीन ने उनकी पार्टी को वोट देकर कामयाबी दिलाई है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार के कामों पर अवाम ने अपने वोट की मोहर लगाई है. उन्होने कहा कि उनकी सरकार ने एक करोड़ 45 लाख घरों में बिजली पहुचाने का काम किया, दस करोड़ लोगों को पांच लाख रूपए तक के बीमों का फायदा दिया और 15 करोड़ लोगों को मुफ्त गल्ला दिया.

वजीर-ए-आला योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों खुसूसन ख्वातीन की भरपूर हिमायत की वजह से उन्होंने एक तारीख (इतिहास) रच दिया. इसी के साथ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की जीत जवाबदेही का इशारा देती है. उन्होने अपने पार्टी कारकुनों से कहा कि जोश के साथ होश बनाए रखना होगा और आम आदमी की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा. इसी के साथ उन्होने एलक्श्न कमीशन, पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन का भी शुक्रिया अदा किया.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :