छात्र युवा का 9 मार्च को पटना में महासम्मेलन

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

छात्र युवा का 9 मार्च को पटना में महासम्मेलन

आलोक कुमार/स्वीटी माइकल

दरभंगा. बिहार के विभिन्न जगहों में सम्मानजनक रोजगार और न्यायपूर्ण बहाली के लिए छात्र युवा का 9 मार्च को पटना में युवाओं का रोजगार अधिकार महासम्मेलन होगा। इस सवाल पर आइसा-आरवाईए लगातार संवाद कर रही है.रविवार को डॉ अम्बेडकर छात्रावास दरभंगा में छात्र -युवा संवाद हुआ.संवाद के दौरान छात्रावास के छात्रों अपनी पीड़ा सुनाई, अम्बेडकर कल्याण छात्रावास दरभंगा में व्याप्त बदहाली,नवनिर्मित छात्रावास निर्माण का माले विधायक मनोज मंजिल ने डीएम-डीएमओ को फोन से बातकर जांच कराने के लिए कहा. तब डीएम ने आश्वासन दिये कि वे जल्द ही छात्रावास का दौरा कर मामले की जांच जांच.छात्र-युवा संवाद में भाकपा माले के युवा विधायक मनोज मंजिल और आइसा के राज्य अध्यक्ष सबीर शामिल हुए.


इस संवाद में भाकपा माले के अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, आइसा के राज्य सचिव सबीर, विधायक पीए संजय साजन, भाकपा माले के युवा नेता केशरी यादव, आइसा जिला अध्यक्ष मयंक यादव, जिला अध्यक्ष प्रिंस कर्ण, इनौस के राज्य सह सचिव संदीप चैधरी, आइसा नेता राजू कर्ण, चंदन आजाद, संतोष रजक, जगदम्बा प्रसाद, कृष्णा, दिलीप, सन्नी सहीत छात्रावास के सैकड़ों छात्र शामिल थे.


वहीं जगदीशपुर के नयका टोला, इसाढ़ी, देव टोला और कुसुमा गांव के मैदान में आगामी नौ मार्च को पटना में आयोजित छात्र-युवाओं के रोजगार अधिकार महासम्मेलन की तैयारी को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान माले केंद्रीय कमिटी के सदस्य सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजू यादव ने कहा देश भर में रोजगार के नाम पर युवाओं को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.चुनाव के दौरान युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार अब उसे स्वरोजगार का झांसा दे रही है. इसके लिए कभी स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया कभी मेक इन इंडिया का जुमला उछाला जा रहा है. छात्र नौजवानों की लाइफ लाइन कहे जाने रेलवे को भी सरकार पूंजीपतियों को बेच रही है. कुछ दिन पहले रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे में अभी लगभग तीन लाख पद खाली हैं, जबकि 2019 में आई बहाली अब तक पूरी नहीं हुई है तो इन पदों पर कब होगी? सम्मानजनक रोजगार और न्यायपूर्ण बहाली के लिए छात्र युवा का 9 मार्च को पटना में युवाओं का रोजगार अधिकार महासम्मेलन होगा. इस सवाल पर आइसा-आरवाईए लगातार संवाद कर रही है. मौके पर विकास कुमार, कमलेश यादव, केमिकल अली, शाहनवाज खान, राजू राम, मनीष कुमार यादव, रौशन कुशवाहा, चंदन यादव, राहुल साहू, खालिद सिद्दीकी, इरफान अहमद, बलिराम यादव, आनंद कुमार, सज्जुद्दीन, मनोज राम, अरविंद कुमार, गुड्डू कुमार, भूषण कुमार थे.


19 लाख रोजगार, मांग रहा युवा बिहार, सम्मानजनक रोजगार व न्यायपूर्ण बहाली के लिए रोजगार अधिकार आन्दोलन के तहत शनिवार को जीडी कॉलेज में छात्र -युवा संवाद का आयोजन किया गया. संवाद के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधायक मनोज मंजिल भाजपा-जदयू की डबल इंजन की सरकार छात्र-नौजवान विरोधी हैं.


चुनाव में 19 लाख रोजगार का वादा कर छात्र-युवाओं को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आज शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को धीमी गति से चलाया जा रहा है. बिहार के अंदर बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने कहा कि बिहार में करोड़ों पदों का सीट खाली है, लेकिन बहाली नही हो रही है.


कही फार्म है तो परीक्षा नही, परीक्षा है तो रिजल्ट नही और रिजल्ट है तो भर्ती नही. सिर्फ नौजवानों को ठगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि छात्र-युवाओं को एकजुट होकर भाजपा-जदयू सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिहार का छात्र-नौजवान एलान कर दिया है. 19 लाख रोजगार, मांग रहा है युवा बिहार का नारा बुलंद कर 2022 का साल नौजवानों के रोजगार के आन्दोलन का साल बना दिया जाएगा.


छात्र संवाद के दौरान आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार ने कहा कि आज जिस तरह बिहार के अंदर नौजवानों को ठगा जा रहा है, ठीक उसी आधार पर बिहार के छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. शिक्षा को निजीकरण की ओर धकेला जा रहा है. एक साजिश के तहत सरकारी स्कूल को मर्ज करने की प्रक्रिया चलायी गई है, जिससे कि शिक्षा की स्थिति भी बर्बाद हो जाय और रोजगार के अवसर को भी खत्म किया जा सके.


उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर छात्र-युवाओं का मोर्चा वनाकर आन्दोलन को मजबूत करना होगा, जिसके लिए रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया है. 9 मार्च को पटना में रोजगार अधिकार महासम्मेलन भारतीय नृत्यकला मंदिर के मुक्ताकाश मंच में होगा. आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार शामिल हुए.मौके पर छात्र-युवा संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता आरवाईए के राज्य सह सचिव वतन कुमार ने किया.


आज देश में बेरोजगारी चरम पर है द्य कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा आंबेडकर कल्याण छात्रावास में बाबा साहब भीम राव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया.इस अवसर पर ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य प्रो लाल बहादुर सिंह ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पर है.बेरोजगार युवा परेशान हैं।नितीश कुमार के नेतृत्व वाली भाजपा जदयू की सरकार पूरी तरह कॉर्पोरेट परस्त नीतियों पर चल रही है। ठेके पर नौजवानों की बहाली कर के उनके श्रम का शोषण किया जा रहा है.जिसके खिलाफ आईसा-आरवाईए मजबूत लड़ाई लड़ रहा है.


मौके पर आइसा जिला अध्यक्ष अजय कुमार नगर अध्यक्ष सोनू फरनाज अशफाक आलम, मो. नेमतुल्लाह, मो.अबरार, शिक्षक नेता राहुल विकास, माले जिला सचिव दिवाकर कुमार, नवल किशोर सिंह, जसम के मोहित कुमार, सचिन कुमार छात्र नेता मुकेश कुमार, रोहित कुमार, प्रशांत कश्यप, अमित आनंद, रजनीश कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक आनंद,मो. जीशान, पप्पू कुमार, सनी गुप्ता, कुंदन शर्मा ने अपनी बातों को रखा.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :