सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया

आलोक कुमार

पटना.राज्य में पूर्ण नशामुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह से मुक्ति के लिए  समाज सुधार अभियान के अंतर्गत राज्य भर में 12 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये.सीएम नीतीश कुमार राज्य में नशा मुक्ति, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए मधेपुरा में आयोजित समाज सुधार अभियान में शामिल हुए. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका की दीदियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. वहीं 2006 के बाद महिलाओं को पंचायती राज व्यवस्था व नगर निकाय के चुनाव में 50 प्रतिशत की भागिदारी बिहार में दी जा रही है. इससे बड़े पैमाने पर महिलाएं घरों से निकल कर समाज में आत्म निर्भर हुई है.इन सब वजहों से महिलाओं का सम्मान समाज व परिवार में काफी बढ़ा है. जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जीविका से जड़ी महिलाओं ने समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रही है.जीविका से जड़ी महिलाएं जहां आत्मनिर्भर हो चुकी हैं. वहीं समाजिक कुरीति के खिलाफ आवाज उठा कर लोगों को जागरूक कर रही है.


समाज सुधार अभियान के दौरान रविवार को बीएन मंडल स्टेडिया में जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीविका दीदियों की मांग पर ही राज्य में शराब बंदी को लागू हुई. नशामुक्ति के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. सीएम ने ताड़ी उत्पादन करने के व्यवसाय से जुड़े लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि ताड़ी का उत्पादन छोडिये इससे मुक्ति पाइये.ताड़ी की जगह नीरा का उत्पाद करें. यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है.उन्होंने कहा कि ताड़ी का उत्पादन छोड़ कर नीरा का उत्पादन करने वाले परिवारों को सरकारी स्तर से एक लाख रुपये तक का मदद उपलब्ध कराया जाएगा. सीएम ने कहा कि ताड़ी का उत्पादन करने वाले परिवारों को नीरा के उत्पादन करने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि सूर्योदय से पहले निकले तार के रस से गुड़ व पेड़ा भी तैयार हो रहा है.ऐसे में इस कार्य से जुड़ कर लोग अपने घर परिवार में समृद्धि ला सकते हैं. बस इसके लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है.


आज अंतिम कार्यक्रम संपन्न हुआ लेकिन यह अभियान निरंतर चलाते रहना है, यह तो एक शुरुआत है. समाज सुधार अभियान काफी सफल रहा है और लोगों ने इसे निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया है.समाज सुधार होने से विकास का सही लाभ लोगों को मिलेगा.


इस संदर्भ में राजीव कुमार ने कहा कि आपने जितनी भी योजना ऊपर बताई है उसमें कोई भी योजना जमीन पर नही दिखती है.शराब हर जगह मिल रहा है. दहेज तो चरम पर है और बाल विवाह अभी भी sc/st, obc में 18 से कम उम्र में हो रहा है.योजना तो बन जाती है पर योजना जमीन पर काम नहीं कर पाती.मुख्यमंत्री जी जिले का दौरा दो साल में एक बार करते है.इससे कोई फायदा नहीं होता है.


वहींं एक संस्कारी लड़का ने कहा कि आपलोग गौर फरमाए.

न ही कभी बाल विवाह रुका था. न कभी दहेज प्रथा रुका है और ना ही शराब रुक रहा है.गुरु जी (सीएम) रैली करके क्या फायदा हो रहा है? सीएम जी फायदा लाने के लिए इतना पैसा शिक्षा पर खर्च करें.ऐसा करने से 

1. बल विवाह भी रुक जायेगा.

2.दहेज प्रथा भी रुक जायेगा.

3. और नशा भी लोग कम करने लग जायेंगे.                     


बिहारी 23 ने कहा है कि समाज सुधार अभियान (आम जनता के नजर में राजनीतिक भ्रमण) सफल रहा इसको किसने प्रमाणित किया ? क्या कोई सर्वेक्षण हुआ ?किसी निष्पक्ष संस्था ने कोई आंकड़ा जारी किया ?विपक्ष को ही जनता के उपरोक्त सवालों को पूछना चाहिए.आम जनता को तो ये जवाब देंगे नही !आम जनता के टैक्स के रुपयों से किये गए राजनीतिक भ्रमण को समाज सुधार का नाम देकर सरकार स्वयं ही सफल घोषित कर रही है.जनता के प्रश्नों को आप ही पूछिए सरकार से हम आम जनता को तो सवाल पूछने पर ब्लॉक भी किया जा सकता है !

अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान सरकार में सचिवालय       से प्रखण्ड कार्यालय तक पूरे राज्य में एक भी कार्यालय ऐसा नहीं है, जहां बिना रिश्वत के वैध कार्य भी होता है.लेकिन भ्र्ष्टाचार को कम करने के लिए सरकार कोई अभियान नही चलाती है.

प्रिंस ने सरकार से कहा है कभी बेरोजगारी उन्मूलन अभियान भी चलाओ, रोटी न मिलेगा तो लोग महुआ ही न पीयेगा.बड़े आये शराब शराब करने वाले.अपने गांजा मारले होगा और दूसरों को ज्ञान दे रहा है.जनता का पैसा फालतू में उड़ा रहा है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :