महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की कवायद

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की कवायद

आलोक कुमार 

गया.जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने महादलित टोला- समग्र उत्थान नामक कार्यक्रम को गया जिले में प्रारंभ किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में कतिपय अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए महादलित टोला की सूची के अनुसार टोलों का चयन किया गया है. संबंधित महादलित टोला के व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमि पर्चा इत्यादि योजनाओं का शत-प्रतिशत अच्छादित किया जाना है. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल 120 महादलित टोला को सूचीबद्ध किया गया है.जहां संबंधित पदाधिकारियों द्वारा योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

               


नगर प्रखंड  के धरमपुर ह० टोला, अमराहा ह० टोला, सिमरिया, कोरमा ह० टोला, कुजापी भूई टोली, डेल्हा, मानपुर प्रखंड अंतर्गत शादीपुर, उसरी, भोरे, भुआलपुर, बेलागंज प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर महादलित टोला, भलुआ-2, खनेटा, बाजितपुर, अगन्धा, वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत बेलदारी, पुनावा, सेवा टोला (बेला बीघा), कटवा टोला (पार पाइन), मदरडीह टोला, टनकुप्पा प्रखंड अंतर्गत टॉडपर,  देवचंद्र पिपरा पासी टोला, ठेकही भुइयां टोला, नागवार, कथाडीह, फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत शिवगढ़, धरहरा कला राधवाचक, पिंडरी (सरदापुर), ठठनिया मोड़, आनंदचक, बोधगया प्रखंड अंतर्गत डुमरी, पत्तेवा, कंचनपुर भूमि टोली, हथियार, प्रहण्डा, टिकारी प्रखंड अंतर्गत सियानंदपुर, नोनी डीह पर, रामनगर, खनेटू, डीहुरा, परैया प्रखंड अंतर्गत परैया खुर्द, पुणे पुनाकला टोला नोनहर, बगाही, गुलरियाचक, मंगरावां टोला मियां बीघा, कोच प्रखंड अंतर्गत को कोच डीह रविदास टोला, सिमरा, अमरा, काबर, मंझियावा,  गुरारू प्रखंड अंतर्गत बथानी बिचली बीघा, भीमपुर, मंझियावा, सरेवा, कोरमथु, शेरघाटी प्रखंड अंतर्गत पूर्वी टोला नकनुपा, ढाब चिडैया भुईया टोली, चिताब, गोपालपुर, चरकी, डोभी प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर, त्रिलोकापूर, मसौन्धा, धिरसिंधी कला, निमिया टाड, इमामगंज प्रखंड अंतर्गत मल्हारी, गुरिया, मगहर, चूआवार, गंडेरिया, आमस प्रखंड अंतर्गत रमुआचक, भुईयाडीह, तिलैया, शमशेर खाप, हरिदासपुर टोला महुआडीह, बांके बाजार प्रखंड अंतर्गत नौहर, अंबा खार, श्री डीह, गोइठा खाप, उचला, गुरुआ प्रखंड अंतर्गत सोनारी बाग, तूफानगंज, राजन, पलुहारा, कुटिया पर, डुमरिया प्रखंड अंतर्गत महुड़ी, तारचूआ, मंझौली, सूजी, देवचन्दडीह, मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत खुखलहिया, भगवानपुर, अम्बातरी, मूसरशब्दा, खरडीह, बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत चन्दों, बिंदा, झाझ, दरबार, देवरी, खिजरसराय प्रखंड अंतर्गत बारा, जोहल बिघा, शांति नगर, उत्तरवारी भुई टोली, लोदीपुर, अतरी प्रखंड अंतर्गत खरौना, सहोड़ा, पथरी, गुलाबी, सोबरन बीघा, मोहड़ा प्रखंड अंतर्गत हरिजन टोली नीमा, मोहड़ा कजूर दक्षिणी, दरियापुर हरिजन टोला, अदई उत्तर बगल, सारसु तपस्वी नगर, नीमचक बथानी प्रखंड अंतर्गत नैली, सुकड़ी, खेसारी,टेलाही एवं बथानी महादलित टोला शामिल है.

                


जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को संबंधित महादलित टोला के उत्थान में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए  निर्देशित किए हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित महादलित टोला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास ऐप प्लस के माध्यम से जोड़े गए नामों का प्राथमिकता निर्धारण करते हुए योग्य लाभार्थियों को इस वर्ष आवास का लाभ दिया जाना है.उन्होंने कहा कि वैसे लाभार्थी जिनका नाम आवास ऐप प्लस के माध्यम से जुड़ने के पश्चात किसी कारणवश नाम हट गया है या वैसे कोई लाभार्थी जिनका नाम आवास ऐप प्लस की सूची में शामिल नहीं है, वैसे संबंधित लाभार्थियों का जांच उपरांत आवास के लिए पात्रता रखने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिया जाना है.



प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत स्तर पर ग्रामीण आवास सहायक को नामित किया गया है साथ ही अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करते रहेंगे.

                 


राशन कार्ड के संदर्भ में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार द्वारा नए राशन कार्ड निर्गत करने की प्रक्रिया निर्धारित करते हुए छूटे हुए योग्य लाभार्थियों को जोड़ने, अयोग्य लाभार्थियों का नाम डेटाबेस से विलोपित करने का कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही राशन कार्ड पर विशेष बल देते हुए अतिरिक्त चयनित महादलित परिवारों को आवासीय, आय, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक निर्गत करते हुए एवं आधार कार्ड निर्माण कराते हुए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करते हुए राशन कार्ड तेजी से बनवाने का निर्देश दिया है, ताकि महादलित टोला के व्यक्तियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

              


 इसी प्रकार भूमिहीन को बास भूमि वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, परवरिश योजना सहित सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं से महादलित टोला के व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा.

                  


जिला पदाधिकारी ने महादलित टोला- समग्र उत्थान  कार्यक्रम को सफल रखने के उद्देश्य से वरीय उप समाहर्ता श्रीमती अमृता ओशो को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है.उन्होंने सभी योजनाओं के संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि ससमय लक्ष्य को प्राप्त करें.



 जिला पदाधिकारी ने कहा कि चयनित महादलित टोला में उपरोक्त योजनाओं के अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य विभागों के महत्वाकांक्षी योजनाओं का भी लोगों को लाभ देने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर लोगों के बीच लाभ पहुंचाएं.

                  उन्होंने कहा कि महादलित समग्र उत्थान कार्यक्रम के इस प्रथम चरण को चरणबद्ध तरीके से मार्च 2022 के अंतिम तिथि तक छूटे हुए सुयोग्य परिवारों को उपरोक्त सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करें. साथ ही उपरोक्त बिंदुओं पर प्रत्येक सप्ताह प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :