कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम

आलोक कुमार

पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के  डिजिटल सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में की गई.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता के राजू उपस्थित रहें.

एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व आगत सभी वरिष्ठ नेताओं का प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा और विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा ने शॉल और पाग से स्वागत किया.कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सदस्यता अभियान प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन ने किया.


प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित करते हुए अपने सम्बोधन में के राजू ने कहा कि डिजिटल सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए प्रशिक्षण अतिआवश्यक है.चूंकि डिजिटल सदस्यता अभियान पिछले बार कोरोना के कारण शुरुआत की गई थी जिसे विस्तृत रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है, इसलिए इसे सुचारू और कार्यकर्ताओं के सहूलियत को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है.उन्होंने मुख्य नामांकनकर्ता बनाने से लेकर उनके नीचे प्रखंड नामांकनकर्ता और बूथ स्तरीय नामांकनकर्ता बनाने की पूरी प्रक्रिया को पावर प्वाइंट के माध्यम से सभी जिलाध्यक्षों और प्रत्येक जिले से आये दो सदस्यों को समझाया. उन्होंने उनकी जिम्मेदारी को बताते हुए कहा कि उनके ऊपर सदस्यता अभियान की सफलता निर्भर है.


अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव और केरल के प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि सदस्यता अभियान पर जोर देकर कार्यकर्ताओं को आम लोगों को जगाने का काम करना है.जिससे देश पर हावी हो रही फिरकापरस्त ताकतों को रोकने के लिए देश में अमन चैन को स्थापित करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना पड़ेगा.

उन्होंने देश की मजबूती के लिए कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही.


प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा ने सदस्यता अभियान को सराहनीय बताते हुए कहा कि बिहार के पिछले हफ्ते के दौरे के बाद से सदस्यता अभियान में तेजी और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर   सदस्यता अभियान के सफलता पर मुहर लग रही है. आने वाले दिनों में सदस्यता अभियान और तेजी पकड़े इसके ओर काम करने की आवश्यकता है.


प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों और उनके द्वारा नामित नामांकनकर्ताओं पर सदस्यता अभियान की सफलता निर्धारित हैं.सभी को दुगुने उत्साह के साथ काम करने की जरूरत है जिससे संगठन को बिहार में मजबूती से सत्ता में स्थापित करने की ओर प्रयास हो सकें.


कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा ने कहा कि बिहार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असीम क्षमता है और वें सदस्यता अभियान में उम्दा परिणाम देकर बिहार में एकला चलो के आधार पर अपने संगठन की मजबूती के लिए काम करें.ताकि बिहार में कांग्रेस अपने बलबूते सभी चुनावों में उतरे जिससे कार्यकर्ताओं को संगठन के मजबूती के फायदा मिलें.


इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि सदस्यता अभियान को डिजिटल करना समय की जरूरत है और कांग्रेस पार्टी ने सदस्यता अभियान में पारदर्शिता लाने के लिए डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत की है.


प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवनियुक्त उप निर्वाचन पदाधिकारी संदीप शर्मा ने कहा कि बिहार के कांग्रेसजन में उत्साह है और सदस्यता अभियान को तेजी देने में सभी को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है.


एकदिवसीय सदस्यता अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, श्याम सुंदर सिंह धीरज, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक इजहारुल हुसैन, राजेश राम, सन्तोष मिश्र, मुरारी गौतम, अजय कुमार सिंह, कुमारी प्रतिमा, विजेंद्र चौधरी, संगठन प्रभारी ब्रजेश पांडेय, पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी, हरखू झा, वीणा शाही, पूर्व युवा अध्यक्ष कुमार आशीष, नागेंद्र कुमार विकल, प्रवक्ता असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, युवा अध्यक्ष गुंजन पटेल, एनएसयूआई अध्यक्ष चुन्नू सिंह, पूर्व विधायक सतीश कुमार, गजानन शाही, हृदय नारायण यादव, पूनम पासवान, रामप्रीत राम, रघुनन्दन मांझी, जमाल अहमद भल्लू, आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, धनंजय शर्मा, अशोक गगन, शशि कान्त तिवारी, उमेश कुमार राम, कमेश्वर प्रसाद सिंह, सत्येन्द्र बहादुर सिंह, कमलदेव नारायण शुक्ला, विनोद पाठक, उदय शंकर पटेल, शशि कुमार सिंह, कुंदन गुप्ता, प्रद्युम्न यादव,  मृणाल अनामय,   मधुरेन्द्र सिंह, मनोज शर्मा, हिमांशु कुमार, सुन्दर सहनी सहित सभी जिला के अध्यक्ष और प्रत्येक जिले से दो प्रमुख सदस्य और  प्रमुख नेतागण मौजूद रहें.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :