राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रांची पहुंच गए

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रांची पहुंच गए

   आलोक कुमार

रांची.चारा घोटाला आरसी 47a/96 मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस के शशि की अदालत ने 15 फरवरी के फैसले की तिथि निर्धारित की है.इसी सिलसिले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आज रांची पहुंच गए हैं.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद रविवार को दोपहर में विमान से रांची पहुंचे.उन्हें चारा घोटाला के एक मामले में फैसले के लिए निर्धारित तिथि 15 फरवरी को सीबीआई की विशेष अदालत में सशरीर हाजिर होना है. लालू प्रसाद के साथ राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव और श्याम रजक भी आये हैं.


लालू प्रसाद यादव के स्वागत के लिए प्रदेश राजद के नेता फूल-माला, बैंड बाजा और पार्टी झंडा के साथ बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर पहुंचे थे.दरअसल, लालू प्रसाद यादव रविवार दोपहर को रांची एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे.लेकिन उनके इंतजार में सुबह से ही उनकी फ्लाइट आने से पहले ही वहां समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.अपने नेता के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ ढोल, नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ पहुंची थी. वहां उत्साह में लालू के नारे लगाए जा रहे थे.इनमें बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं.एयरपोर्ट से बाहर निकले लालू प्रसाद की एक झलक पाने को लेकर  कार्यकर्ताओं के बीच अफरा तफरी मची रही. इस दौरान धक्का मुक्की की भी स्थिति बनी.उनके करीब पहुंचने को लेकर मची अफरा-तफरी में कई कार्यकर्ता नीचे गिर 

पड़े.


 कार्यकर्ताओं की भीड़ और नारेबाजी से उत्साहित लालू प्रसाद ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया.इस समय सफेद रंग के कुरता-पायजामा में लालू प्रसाद बाहर से सहज दिखे.उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था.बाद में पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया.इसके बाद वे काफिला के साथ मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला पहुंचे.यहां पर उन्होंने संगठन के स्थानीय नेताओं से मुलाकात की.


बता दें कि चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में रांची का सीबीआई कोर्ट 15 फरवरी को फैसला सुनाएगा। इसमें RJD सुप्रीमो लालू यादव सहित 99 आरोपियों को CBI के विशेष जज एसके शशि की अदालत में सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. इसी सिलसिले में वह रांची पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि एक बार फिर लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.उन्हें फिर जेल भेजा जा सकता है. जिसको लेकर उनकी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है.


चारा घोटाले के पांचों मामलों में से यह मामला सबसे बड़ा मामला है.रांची ज‍िले के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ का स्कैम हुआ था.इसी केस में ही अन्य मामलों से ज्यादा रकम की निकासी हुई थी.इस मामले में शुरू में 170 आरोपित बनाए गए थे. इसमें 55 की अबतक मौत हो चुकी है.वहीं 6 आरोप‍ित फरार चल रहे हैं. लालू पहले से ही चारा घोटाले के 4 मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद सजायाफ्ता हैं.वह अभी अपने हेल्थ की वजह से जमानत पर जेल से बाहर हैं.4 मामलों में उनको टोटल 27 साल की सजा हुई है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :