अप्रैल तक गंगा जलापूर्ति योजना को पूर्ण करे

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

अप्रैल तक गंगा जलापूर्ति योजना को पूर्ण करे

आलोक कुमार

गया.गंगा तेरा पानी अमृत. भारत के लोग गंगा जल को पवित्र मानते हैं और बताते हैं कि इसका पानी सड़ता नही है. भारत में बोतल बंद पानी के दिन बहुत बाद में आए हैं. पहले लोग अपने साथ पानी की बोतल लेकर नहीं चलते थे, लेकिन लगभग हर हिंदू परिवार में पानी का एक कलश या कोई दूसरा बर्तन जरुर होता था जिसमें गंगा का पानी भरा होता था. गंगा जल को गया जिले में लाने की कवायद हो रही है.मुख्य सचिव ने अप्रैल तक गंगा जलापूर्ति योजना को पूर्ण करने का समय सीमा निर्धारित कर दिया है.


मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में गंगा जल आपूर्ति योजना की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के स्तर से गंगा जल आपूर्ति योजना की लगातार समीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि हर हाल में गया एवं बोधगया को माह अप्रैल, 2022 तक गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत पानी पहुंचाया जाना है.


 बैठक में जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा बताया गया कि मानपुर के अबगिल्ला में ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. बताया गया कि ब्लास्टिंग का 80ः काम हो चुका है. जिलाधिकारी ने बताया कि जेठीयन, भिंडस मोड़ में पाइप लाइन तेजी से बिछाया जा रहा है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा गया के लिए 6 जलापूर्ति पॉइंट तथा बोधगया के लिए 4 जलापूर्ति पॉइंट बनाए जा रहे हैं. साथ ही जलापूर्ति के लिए फल्गु नदी को दो स्थानों पर क्रॉस करना पड़ेगा.


 बैठक में गया शहर के नैली रोड में पाइप बिछाने में सहयोग के लिए कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय राज्यमार्ग 82 तथा पुलिस लाइन से मगध कॉलोनी एवं पंचायती अखाड़ा से रामशिला पहाड़ी तक पाइप लाइन बिछाने के लिए कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग एवं बुडको के कार्यपालक अभियंता से आवश्यक सहयोग लिया जा रहा है. मुख्य सचिव ने पुनः निर्देश दिया कि पाइप लाइन का कार्य अप्रैल, 2022 तक पूर्ण कराते हुए गया एवं बोधगया में निरंतर पानी की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें. इस वर्ष गया एवं बोधगया में पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए, ऐसी व्यवस्थाएं कराएं.


 बताया गया कि बुढ़वा महादेव स्थान मानपुर में 01 मिलियन लीटर का जल मीनार बनाया गया है. इसके साथ ही भुसुंडा मानपुर में 02 मिलियन लीटर का जल मीनार, मस्तलिपुर मानपुर में 2.15 मिलियन लीटर का जल मीनार, जोड़ा मस्जिद मानपुर में 2.15 मिलियन लीटर का जल मीनार तथा डेल्हा गया में 3.2 मिलियन लीटर का जल मीनार का निर्माण किया गया है. इन सभी जल मीनारों में जल संसाधन द्वारा गंगा जल पानी पाइप लाइन के माध्यम से लाया जाएगा तथा बुडको द्वारा जल मीनारों से डोर टू डोर गया एवं बोधगया में पाइप लाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा. जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग एवं बुडको को अप्रैल, 2022 तक पाइप लाइन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराते हुए इस वर्ष गर्मी के मौसम से ही डोर टू डोर पानी आपूर्ति कराने का निर्देश दिया.


 मनसरवा नाले की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त, गया नगर निगम, कार्यपालक अभियंता, बुडको तथा कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में मनसरवा नाले का पानी रबर डैम में न जाए, इसके लिए कंसलटेंट के माध्यम से प्रस्ताव बनाएं.


 बता दें कि जल-जीवन-हरियाली  अभियान अंतर्गत   पेयजल   के लिए   गंगा   जल   उद्वह   योजना   के   कार्य   की   प्रगति   के   संबंध   में   विस्तृत प्रस्तुतीकरण  दिया गया. हथीदह-मोकामा  में  इन्टेक  वेल-सह-पंप  हाउस,  मोतनाजे  स्थित डिटेंशन  टैंक-सह-पंप  हाउस,  मोतनाजे  स्थित  जल-शोधन  संयंत्र,  राजगीर  जलाशय  अर्दन डैम,  तेतर  जलाशय  अर्दन  डैम  एवं  अबगिल्ला  मानपुर  स्थित  जल-शोधन  संयत्र  के  कार्य  की भौतिक  प्रगति  की  जानकारी  दी गयी.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :