दिल्ली से पहुंचे लालू प्रसाद यादव पटना

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

दिल्ली से पहुंचे लालू प्रसाद यादव पटना

आलोक कुमार

पटना.दिल्ली से लालू प्रसाद यादव पटना आ गये हैं.आरजेडी सुप्रीमो गुरुवार को होने वाली राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने वाले हैं.बिहार विधान परिषद के 24 प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा करके प्रत्याशियों का नाम घोषित करेंगे.इसके बाद 15 फरवरी को रांची में चारा घोटाले के एक मामले में सुनवाई होनी है जिसमें लालू यादव को कोर्ट में उपस्थित रहना है.इस तरह से लालू यादव का व्यस्त कार्यक्रम है.इस बीच राज्य में खेला हो जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार देर शाम पटना पहुंच गये. दिल्ली से उनके साथ बड़ी बेटी मीसा भारती भी साथ आईं. वहीं एयरपोर्ट पर अपने पिता को रिसीव करने तेजप्रताप यादव भी पहुंचे. राजद के कई नेता व कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. लालू यादव की एक झलक पाने के लिए उनके समर्थक बेताब दिखा. एयरपोर्ट पर लालू यादव के आगमन को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी थी. कार्यकर्ताओं और समर्थकों के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा था.

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव फिर एक बार बिहार लौटे हैं. आरजेडी सुप्रीमो गुरुवार को होने वाली राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने वाले हैं. वहीं 15 फरवरी को रांची में चारा घोटाले के एक मामले में सुनवाई होनी है जिसमें लालू यादव को कोर्ट में उपस्थित रहना है.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली में इलाज के बाद पटना लौटने के साथ ही अपने पुराने तेवर में भी लौट आए हैं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने मंगलवार को नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत की और सक्रिय राजनीतिक में वापसी की घोषणा की ही सक्रिय राजनीति में लौटने का एलान कर दिया.साथ ही कहा कि अभी चुनाव लड़ने की इजाजत कोर्ट से नहीं मिली है, लेकिन अनुमति मिली तो चुनाव जीतकर संसद जाउंगा. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ भी बोलते रहते हैं, मैं संसद पहुंचकर उनकी बातों का जवाब दूंगा.

इस दौरान सरकार पर उन्होंने जमकर हमला बोला. लालू ने इसी के साथ यूपी चुनाव पर भी भविष्यवाणी कर दी.लालू प्रसाद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर भी हमला किया और उन पर चुनाव के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया। कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री की बातों से साफ दिखता है कि वह नर्वस हो गए हैं. साफ लग रहा है कि इस बार यूपी में बीजेपी का सफाया होने वाला है.

लालू ने राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को राजद अध्यक्ष बनाने से जुड़े सवाल पर कहा कि मीडिया में ऐसी बातें आती रहती हैं. आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन का यह मुद्दा नहीं है.हम पहले भी ये बात साफ कर चुके हैं. वहीं, विशेष राज्य के मुद्दे पर कहा कि जदयू और भाजपा एक साथ होने के बाद भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पा रहे हैं. भाजपा गुमराह कर रही है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए.


राजद प्रमुख मीडिया से बातचीत के बाद आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली से पटना शाम 6.15 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे.यहां राजद कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. लालू प्रसाद जिंदाबाद के नारे लगाए.लालू प्रसाद का स्वागत करने के लिए पूर्व मंत्री व उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव, वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी व श्याम रजक, पूर्व विधायक भोला यादव, प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार व मनोज यादव सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. श्री यादव एयरपोर्ट से सीधे 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास के लिए रवाना हो गए. आवास पर राजद के वरिष्ठ नेताओं ने लालू प्रसाद से मुलाकात की.इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती भी मौजूद थीं.




  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :