महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने किया नमन

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने किया नमन

आलोक कुमार

पटना.बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी कांग्रेसजनों ने उनके मूर्ति पर माल्यार्पण किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह ने की.अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में उन्होंने कहा कि देश गांधीवादी विचारों पर चला है.आज देश में गांधी के हत्यारों की विचारधारा हावी होने की कोशिश कर रही है.इसके खिलाफ कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता हमेशा लड़ेगा.उन्होंने कहा कि गांधी एक विचार हैं और विचार कभी मरते नहीं है. गांधीवाद से अहिंसा और सत्याग्रह का सबक लेकर भारत ने विकास की राह पकड़ी लेकिन आज देश की सत्ता में गांधी के हत्यारे उनके विचारों को मारने के प्रयास में हैं जो कांग्रेस कभी सम्भव नहीं होने देगी.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंदन बागची ने कहा कि गांधीवादी विचार देश की पहचान है। गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक है और आने वाले दशकों तक रहेंगे.मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को एकजुट किया और सभी धर्म सम्प्रदाय को एकजुट किया.भारत की एकता को तोड़ने वाले लोगों की विचारधारा ने गांधी की हत्या की और आज सबसे बड़े राष्ट्रवादी बन रहे हैं.

महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर  माल्यार्पण करने वाले कार्यकारी अध्यक्ष विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंदन बागची, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, अजय कुमार सिंह, नागेंद्र विकल, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, अरविंद चौधरी, डॉ आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, सिद्धार्थ क्षत्रिय, मृगेंद्र सिंह, अश्विनी कुमार, सुधा मिश्र, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल, सौरभ सिन्हा, शशिकांत तिवारी, अखिलेश्वर सिंह, मृणाल अनामय, ब्रजकिशोर सिंह कुशवाहा, अरविंद लाल रजक, मो शहनवाज, सुदय शर्मा, निधि पांडेय, रूमा सिंह, राम नरेश चौधरी, दिलीप सिंह, विकास झा, आयुष भगत, प्रमोद राय, सुनील सिन्हा, राजकुमार पूर्वे, राजीव रंजन आदि प्रमुख कांग्रेसजन मौजूद रहें.

वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर गैर सरकारी संस्था प्रगति भवन, पटना में सर्वोदय समाज एवं सर्व सेवा संघ के आह्वान पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर देश और दुनिया में शांति न्याय भाईचारा और प्रेम की कामना की गई.

वहीं गांधी जी की शहादत दिवस पर एकता परिषद उत्तर बिहार, मुजफ्फरपुर कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. वयोवृ़द्ध श्री विजय गोरैयाके नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा की गई.इस अवसर पर उपस्थित  सदस्यों ने फूल माला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर अर्पित की. इसके बाद गांधी नीति पर विचार व्यक्त किया गया. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता शिवनाथ पासवान जी ने की और संचालन राम लखींद्र प्रसाद संयोजक ने किया. अफसोस जारी किया गया कि कुछ दिनों से गांधी को अपमानित करने का सिलसिला शुरू हो गया है.जिसकी एक स्वर सें निंदा की गई.  सर्वधर्म प्रार्थना एवं जय जगत गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.  गांधी नीति पर चर्चा करने वालों में रामबाबू साहनी, विशेश्वर गुप्ता ,रामशिला जी, साजिदा,खातून बच्चू, राम अरुण सिंह, रामानुज राकेश 74 आंदोलन के साथी ,नगीना जी ,राजेश दास, सुमित्रा जी ,मानती जी ,जयमाला जी ,विद्यानंद प्रसाद ,राजेश दास बिगन मंडल, शिव जी राय, जितेंद्र पासवान ,बच्चू राम अपने अपने विचार रखे.



  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :