विधान परिषद चुनाव में खींचतान जारी

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

विधान परिषद चुनाव में खींचतान जारी

आलोक कुमार

पटना.बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए बिहार भाजपा और जेडीयू के बीच सहमति हो गई है. इसके तहत भाजपा 13 और जेडीयू 11 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे. बीजेपी अपनी 13 सीट में से 1 लोजपा (पशुपति कुमार पारस गुट) को देगी. जेडीयू और भाजपा ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.राजग में घुड़कीबाज पार्टी को हाशिये पर रख दिया गया.जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हम और वीआईपी को विश्वास में लेंगे.

बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर इसकी जानकारी दी थी. कहा जाता है कि इसके बाद ही दोनों दलों के बीच इस फॉर्मूले पर आखिरी सहमति बनी.बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया. इसके तहत बीजेपी 13 सीटों पर, जबकि जेडीयू 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. रालोजपा को एक सीट दिया गया है. यह सीट बीजेपी अपने 13 सीटों में से देगी. बीजेपी के खाते में रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सिवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय, समस्तीपुर की सीटें आईं हैं. जबकि वैशाली सीट पशुपति पारस की पार्टी आरएलजेपी के खाते में गई है. 

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जेडीयू 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जेडीयू के खाते में

पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नावादा, मधुबनी सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. एनडीए ने मांझी की पार्टी हम और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को कोई सीट नहीं दिया है. एनडीए नेताओं ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और हिंदुस्तानी अवाम पार्टी (HAM) को सीटें नहीं देने से जुड़े सवाल को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में टाल दिया. बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हम और वीआईपी को विश्वास में लेंगे.

एनडीए को बाकी तीनों दल भी अपनी ओर से दावेदारी कर रहे हैं. जीतनराम मांझी ने मगध सहित 2 सीटों की मांग की है. उधर पशुपति पारस ने भी वैशाली सहित 2 सीटों की मांग की है. जबकि मुकेश सहनी भी सीट चाहते हैं. हालांकि चर्चा है कि बीजेपी और जेडीयू अपने कोटे से इन सहयोगी दलों को सीट दे सकते हैं.

इस बीच विकासशील इंसान पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि किसी को विश्वास में काम करने से पहले लिया जाता है या काम करने के बाद लिया जाता है? हमारी पार्टी की मांग है कि उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों जगह निषाद आरक्षण लागू किया जाना चाहिए. विकासशील इंसान पार्टी विधान परिषद चुनाव में सभी 24 सीटों पर दमखम के साथ अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.सोमवार को मुकेश सहनी ने यह घोषणा की थी कि यदि एनडीए में उन्हें विधान परिषद चुनाव में चार सीटें नहीं मिलती हैं तो वो सभी 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि अब वर्षों से कुर्सी पर कुंडली मारकर बैठे लोगों को जगह खाली करनी होगी.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि विधान परिषद चुनाव के लिए उनकी पार्टी ने 2 सीटों की मांग की थी मगर उन्हें एक भी सीट नहीं मिला. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस बात को लेकर निराश है कि इस सीटों की घोषणा से पहले एनडीए की बैठक नहीं हुई.हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि अपने 2 सीटों की मांग की वजह से हम बिहार का सर्वनाश नहीं कर सकते हैं. अगर कोई यह सपना देख रहा है कि सीटों की वजह से एनडीए टूट जाएगा तो यह संभव नहीं है. एनडीए मजबूत है और पूरी तरीके से एकजुट है.

शनिवार शाम को भाजपा एवं जदयू की संयुक्त प्रेस वार्ता होगी। इस प्रेस वार्ता को बिहार भाजपा के प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव,  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद एवं जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी , जदयू  संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा संबोधित करेंगे.

वहीं बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर जहां एनडीए ने आपसी तालमेल से अपने सीटों का घोषणा कर दी वहीं महागठबंधन (Grand Alliance) में आपसी समझौते पर खींचतान अभी जारी है. 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस (Congress) लगातार छह से सात सीटों की मांग करती रही है लेकिन राजद (RJD) उसे दो से तीन सीट से ज्यादा देने को राजी नहीं था. इस बीच अब तेजस्वी यादव के बयान ने साफ कर दिया है कि राजद कांग्रेस से अलग वाम दल के साथ मिलकर सभी 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार लड़ाने की तैयारी कर ली है.

बता दें कि जिन 24 सीटों पर चुनाव होना है उसमें 19 विधान पार्षद जुलाई 2021 में रिटायर हुए थे. एमएलसी से रिटायर होने वालों में दिलीप जायसवाल, संजय प्रसाद, अशोक अग्रवाल, नूतन सिंह, सुमन कुमार, आदित्य नारायण पांडेय, राधाचरण साह, मनोरमा देवी, रीना यादव, संतोष कुमार सिंह, सलमान रागिब, राजन कुमार सिंह, सच्चिदानंद राय, टुन्नाजी पांडेय, बबलू गुप्ता, दिनेश प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार, रजनीश कुमार और राजेश राम के नाम शामिल हैं.


---

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :