जनप्रतिनिधियों को खरीदने का जमाना जाने वाला है?

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

जनप्रतिनिधियों को खरीदने का जमाना जाने वाला है?

आलोक कुमार

पटना. एमएलसी बनाने वाले किंग मेकर को जोरदार धक्का लगने वाला है.चुनाव आयोग ने त्रिस्तरीय चुनाव में विजयी जनप्रतिनिधियों को आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.उसी आईडी से मतदान करना होगा.अब भावी एमएलसी के द्वारा जनप्रतिनिधियों को खरीदने का जमाना जाने वाला है? अब प्रमाण पत्र खरीदकर निरक्षर घोषित कर वोट डालने का समय निकलने वाला है. यह सब फरवरी माह में साफ हो जाएगा.जब चुनाव का ऐलान होगा.

इस बीच बिहार में स्थानीय निकाय में 24 सीटों पर बिहार विधान परिषद का चुनाव होना है. इस चुनाव को लेकर एनडीए के अंदर थोड़ी खटपट शुरू हो गई थी. इस खटपट की मुख्य वजह यह थी कि भाजपा ने कहा कि वह 13 सीटों पर चुनाव मैदान में होगी,जबकि जदयू का कहना था कि 50-50 फॉर्मूले के साथ मैदान में उतरे. जिसके बाद बिहार एनडीए में शामिल दो बड़े दलों के बीच थोड़ी मनमुटाव देखने को मिल रहा था जो कि अब शांत हो गया है और विधान परिषद चुनाव को लेकर एनडीए ने अपना फॉर्मूला भी तैयार कर लिया है.

दरअसल, भाजपा और जेडीयू के बीच स्थानीय निकाय कोटे से परिषद की 24 सीटों पर मुख्य रूप से एक सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ था इस सीट पर जदयू अपना उम्मीदवार देना चाहती है, जबकि भाजपा का कहना है कि वह उसका सीटिंग सीट वह इस सीट को कैसे छोड़ दें, लेकिन अब भाजपा आलाकमान और जदयू आलाकमान के बीच हुई बैठक के बाद लगभग इस बात पर मुहर लग गई है कि जेडीयू और भाजपा विधान परिषद चुनाव में बराबर भागीदारी पर चुनाव लड़ेंगे. यानी की 24 सीटों में से 12 सीट भाजपा के खाते में होगी और 12 सीट जदयू के खाते में होगी. हालांकि, इसका आधिकारिक ऐलान के लिए पार्टी के प्रभारी भूपेंद्र यादव के पटना आने का इंतजार हो रहा है. आगमी 26 जनवरी के बाद भूपेंद्र यादव पटना आएंगे और वे जदयू के के साथ मिलकर इस बात की अधिकारिक घोषणा करेंगे.

जानकारी हो कि, विधान परिषद चुनाव को लेकर जदयू पहले ही दिन से 50-50 का फार्मूला अपनाने की मांग करता रहा है. इसके लिए पार्टी की तरफ से बातचीत की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय कुमार चैधरी को दी गई थी. हालांकि, विजय कुमार चैधरी ने अधिकारिक तौर पर सीट बंटवारे को लेकर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन, सोमवार को उन्होंने इतना जरूर कहा कि हमारी बातचीत अंतिम दौर में हैं और सहमति बन चुकी है.विजय कुमार चैधरी ने कहा कि जल्द ही हम संयुक्त रूप से इसकी घोषणा कर देंगे.

वहीं, दूसरी तरफ सबसे दिलचस्प बात यह है कि, बिहार एनडीए में सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी बिहार विधान परिषद चुनाव में सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी की 50-50 फॉर्मूले पर तैयार जदयू और भाजपा उनको. कैसे साथ लेकर चलती है. वहीं, इसके अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी अपनी पार्टी के लिए 2 सीटों की मांग कर रहे हैं. जबकि इस लड़ाई में लोजपा से अलग हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी का नाम भी सामने आ रहा है. ऐसे में यह 50- 50 किस कदर सफल होगा, यह देखना सही में दिलचस्प होगा.

वहीं, राजनितिक जानकर बताते हैं कि, इस फार्मूले से जदयू फायदे में हैं, जबकि भाजपा को अपने सीटिंग सीट को भी छोड़ना पड़ रहा है. वैसे भी वर्तमान में जदयू के सेटिंग विधायकों की संख्या 10 से कम है. वहीं, भाजपा के पास कुल 13 सीटिंग एमएलसी है. ऐसे में 50-50 फॉर्मूले पर एक सीटिंग एमएलसी का पत्ता तो यहीं कटता दिख रहा है.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :