शुक्रिया मोदी सरकार !

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

शुक्रिया मोदी सरकार !

चंचल 

  यह काम कांग्रेस को करना चाहिए था , बहुत पहले . सुभाष चंद्र बोस सांप्रदाइक संगठनों के कट्टर विरोधी रहे . कई बार तो उग्र तक हुए हैं . नयी पीढ़ी अब खोलेगी ऐतिहासिक दस्तावेज़ों की फ़ाइल और धूल हटेगी , सच खुलेगा और बेनक़ाब होगा झूठा प्रचार . जिस तरह ये चिल्लाते रहे क़ि - 

   “ हम सरकार में आए , तो खोलेंगे वह फ़ाइल जिसमें भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु किस तरह सुभाष चंद्र परिवार की जासूसी कराते रहे . “

     सरकार आयी , फ़ाइलें खुली , मिला क्या ? करुणा से भरी दो दोस्तों की निजी दोस्ती के मधुर संबंध . पंडित नेहरु जेल में थे , इनकी पत्नी  कमला नेहरू क्षय रोग से पीड़ित थी , विदेश में इलाज चल रहा था , वहाँ उनकी देख़भाल सुभाष चंद्र बोस कर रहे थे . 1945 में ताइवान में हुए हवाई हादसे में सुभाष चंद्र  बोस की मृत्यु हुयी . अब पंडित नेहरु की ज़िम्मेदारी थी , अपने मरहूम दोस्त सुभाष चंद्र बोस के परिवार की देखभाल करने की , पंडित नेहरु वही करते रहे . फ़ाइलें खुलने लगी किस तरह पंडित नेहरु ने अंग्रेज़ी सरकार द्वारा गिरफ़्तार आइ यन ये के सैनिकों  की मदद  के लिए न केवल , समिति बनाया या कोश इकट्ठा किया , बल्कि अरसे बाद वकीली लिबास  पहन  कर वकालत शुरू की . कुपढ गिरोहियो ! कभी मन में यह सवाल उठा कि भारत की आज़ादी का जश्न लाल क़िला से  ही क्यों मनाया जाता है ? यह सपना था नेता सुभाष चंद बोस का . भाषण के अंत में तीन बार “ जय हिंद “ का नारा भी सुभाष चंद बोस का था और वह कांग्रेस के पास मौजूद है . 

      नयी पीढ़ी ने तलाश शुरू  कर दिया क्या रिश्ते थे गांधी जी और नेता सुभाष चंद्र बोस के बीच ? सुभाष चंद्र बोस को गांधी जी ने नेता कह कर सम्बोधित किया है बार बार और सुभाष चंद्र बोस गांधी जी को बापू  बोल कर सम्बोधित करते और फिर बाद के  दिनो में राष्ट्रपिता की पदवी उन्ही की दी हुयी है . 1944 विदेश से नेता जी का रेडियो प्रसारण अब नयी पीढ़ी सुनेगी जब नेता जी महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता बोल कर संबोधित कर  रहे हैं . 

       

  • |

Comments

ऐतिहासिक दस्तावेज

Replied by dr.nripendra.nns@gmail.com at 2022-01-23 01:12:03

जय हो

Replied by dr.nripendra.nns@gmail.com at 2022-01-23 01:12:32

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :