बनारस में नेहा सिंह राठौर

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बनारस में नेहा सिंह राठौर

 आलोक कुमार

बनारस.बिहार के कैमूर जिले की निवासी हैं नेहा सिंह राठौर. उन्होंने यूपी में शिक्षा हासिल की है. साल 2018 में कानपुर से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद वे संगीत के क्षेत्र में आ गईं. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उनका ‘बिहार में का बा‘ गाना सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. उसी के तर्ज पर अब उन्होंने ‘यूपी में का बा‘ गाया है.

‘का बा‘ फेम लोक कवि और गायिका नेहा सिंह राठौर इन दिनों यूपी चुनाव के बीच बनारस आई. बिहार के बाद अब यूपी में का-बा के चर्चित होने पर उन्होंने एक तरफ जहां सरकार से सवाल किए तो खुद को जनता की आवाज बताई.यूपी चुनाव के दौरान जारी किए गए राठौर ने गीत की शुरुआत सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए कुछ यूं होती है- बाबा के दरबार बा, खतम रोजगार बा... हाथरस के निर्णय जोहत लइकी के परिवार बा. आगे नेहा कहती हैं ‘कोरोना से लाखन मर गइलन, लाशन से गंगा भर गइलें, टिकठी और कफन नोचत कुकुर और बिलाड़ बा.‘ फिर कहती हैं, ‘मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा, किसानन के छाती पर रौगत मोटर कार बा, एक चैकीदार, बोलो के जिम्मेदार बा.‘ नेहा यह भी कहती हैं कि राम राज के झांकी बा, काशी-मथुरा बाकी बा.‘ व्यंग्य गीत का अंत उन्होंने ‘जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा!‘ से किया है. गीत में हाल के दिनों में यूपी की कुछ चर्चित घटनाओं की चर्चा करते हुए वहां की स्थिति पर जमकर तंज कसे गए हैं.

भाजपा ने गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ला  की आवाज में ‘यूपी में सब बा‘ गाना रिलीज किया तो वहीं समाजवादी पार्टी ने ‘जनता पुकारती है, अखिलेश आइएगाना लॉन्च किया.

 समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि


जनता कहे इंकलाब बा /

यूपी में बदलाव बा...

ठाठा बाबा का

अबके बंटाधार बा...

डबल इंजन के

फुस्स सरकार बा

आपस मा सर फुटव्वल

जूतम पैजार बा...

अबके झूठ के फूलवा का

बगीचा उजाड़ बा..

बाइस में बाइसिकल का

चैचक भौकाल बा...

नेहा सिंह राठौड़ का ‘यूपी में का बा’ गीत वायरल. सीएम योगी पर कसे तंज, कहा- जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा.बिहार के रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले बिहार में का बा गाना गया था. अब यूपी चुनाव के पहले उनका ‘यूपी में का बा’ गीत वायरल हो गया है. गीत में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसे हैं.

नेहा से पूछा गया कि आप ‘बिहार में का - बा गाती हैं, यूपी में का - बा गाती हैं पर बंगाल में का - बा नहीं गाती है? नेहा ने जबाब दिया कि बंगालियों की तो हिंदी कमजोर होती है, उनको भोजपुरी तो क्या ही समझ में आएगी. अब उनको क्या पता है कि एक लड़की नेहा सिंह राठौर है भोजपुरी में गाना गा रही है. अब जैसे यूपी में चुनाव है तो बांग्ला में गाना गाना शुरू कर दूं, मलयालम में गाना गाना शुरू कर दूं, यूपी की कोई जनता सुनेगी क्या? उसे तो यूपी में का- बा ही पसंद आएगा, उसे भोजपुरी समझ में आती है. बंगाल में बंगाली बोली जाती है. तो लोग कनेक्ट नहीं कर पाएंगे. मैंने गाया था, ऐसा नहीं है कि दीदी के पक्ष में गाना गाया था बिल्कुल वह गाना वैसा नहीं है उस टाइम में जोगीरा सा रा रा रा करके मैंने गाया था, उसमें भी सवाल किया था.जो गाना मैंने गाया था दीदी के पक्ष में नहीं गया था. ना दीदी मेरी है, ना मोदी जी मेरे, और ना योगी जी मेरे है, मेरा कोई नहीं है. मैं जनता की हूं.फोटो साभार 


 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :