भाजपा को हटाने और हराने का अन्न संकल्प

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भाजपा को हटाने और हराने का अन्न संकल्प

समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को हटाने और हराने के लिए अन्न संकल्प लिया है. सपा प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में घायल किसान नेता श्री तेजिंदर सिंह बिर्क के साथ 

   समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव और अन्य नेताओं ने भाजपा को हटाने और हराने का अन्न संकल्प लिया. इस अवसर पर श्री अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी नेताओं और किसानों से अपील की कि वे सब अन्न संकल्प लें कि किसानों पर अत्याचार और अन्याय करने वाली भाजपा सरकार को हटाएं और हराएं. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सर्वश्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल, कुलदीप सिंह भुल्लर एवं किसानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. 

अखिलेश यादव ने कहा कि  लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में श्री तेजिंदर सिंह बिर्क को कुचल देने की साजिश थी. घटना में श्री बिर्क गम्भीर रूप से घायल हुए. किसानों, नेताओं ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया, इलाज हुआ और भगवान ने बचा लिया. 

अखिलेश यादव ने कहा कि श्री तेजिंदर सिंह विर्क ने किसानों के लिए लड़ाई लड़ी और संघर्ष किया. किसानों ने अपने संघर्ष से भाजपा सरकार को झुका दिया. भाजपा सरकार ने जो तीन काले कानून किसानों पर थोपे थे, उससे खेती बर्बाद हो जाती, जमीन छिन जाती, किसान बर्बाद हो जाता, फसलों का कंट्रोल दूसरों के हाथ में चला जाता. श्री यादव ने कहा कि आंदोलन के दौरान किसान शहीद हुए, उनकी जान गई, झूठे मुकदमे लगे, भाजपा के लोगों ने किसानों को अपमानित किया लेकिन किसान पीछे नहीं हटे. अंत में वोट के लिए भाजपा ने काले कानून वापस ले लिए. 

अखिलेश यादव ने कहा कि जो कल तक काले कानूनों के पक्ष में थे, वही अब कह रहे हैं कि किसान हित में  कानून वापस लिए गए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र में हम शामिल करेंगे कि सभी फसलों की एमएसपी दी जाएगी और गन्ना किसानों का 15 दिन में भुगतान कराया जाएगा, उसके लिए सरकार एक रिवालिं्वग फंड बनाएगी. साथ ही 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त और किसानों की सिंचाई पूरी तरह से मुफ्त करेंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर लगाए गए मुकदमों को वापस लिया जाएगा और जिन किसानों की जान गई है उनके परिजनों को 25-25 लाख रुपए देकर मदद की जाएगी. श्री यादव ने कहा कि हम घोषणापत्र में उन तमाम बिंदुओं को भी रखेंगे, जिनके जरिए इन घोषणाओं को पूरा करेंगे. हम किसानों और अपने नेताओं से अपील करते हैं कि वे सभी ‘अन्न संकल्प‘‘ से जुड़े और भाजपा को हटाने और हराने में जुटे. 

यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी और भाजपा नेता आचार संहिता का लगातार उल्लंघन कर रहे है. हम चुनाव आयोग से इसकी लिखित शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि सपा कार्यालय और उसके आसपास पुलिस का पहरा लगा दिया गया है, कोई यहां आ जा नहीं सकता है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के लोग चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं, चुनाव आयोग से कहूंगा कि इस सब को देखें. आयोग निष्पक्ष होकर कार्रवाई करें. 

   एक सवाल के जवाब में श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर छुट्टा जानवरों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है. छुट्टा जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. लोगों की जान ले रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार इन्हें नहीं पकड़ रही है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में जानवरों के हमले में सबसे ज्यादा जान उत्तर प्रदेश में गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठे वादे किए, मां गंगा से झूठ बोला लेकिन नदियों की सफाई नहीं की. सपा सरकार में सभी नदियों को साफ किया जाएगा. 

अखिलेश यादव ने कहा कि गोमती रिवरफ्रंट और वरुणा नदी की सफाई एक उदाहरण है. नदियां इसी तरह से साफ हो सकती हैं. दिल्ली में यमुना नदी का जो हाल है उसके लिए भाजपा और कांग्रेस जिम्मेदार हैं. हमने गोमती रिवरफ्रंट इसलिए बनवाया था, जिससे शहर का गंदा पानी नदी में न जाए और नदी शहर में पूरी तरह से साफ हो लेकिन बीजेपी ने सब बर्बाद कर दिया.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :