मरचा चूड़ा को जीआई टैग दिलाने के लिए की जा रही कार्रवाई

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

मरचा चूड़ा को जीआई टैग दिलाने के लिए की जा रही कार्रवाई

आलोक कुमार

बेतिया.जीआई रजिस्ट्री, चेन्नई से प्राप्त दिशा-निर्देशों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश.जिला प्रशासन द्वारा पश्चिमी चम्पारण जिले के विश्व विख्यात मरचा चूड़ा को जीआई टैग दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण के दिशा-निर्देश के आलोक में अधिकारियों की एक पूरी टीम मरचा चूड़ा को जीआई टैग दिलाने के लिए करीब एक साल से कार्य कर रही है.यह प्रयास अब अंतिम चरण में है, शीघ्र ही जिले के मरचा चूड़ा को जीआई टैग मिलने की प्रबल संभावना है.

इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई.इस बैठक में वरीय उप समाहर्ता, श्री राजकुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी, श्री विजय प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

समीक्षा के क्रम में वरीय उप समाहर्ता द्वारा बताया गया कि जीआई रजिस्ट्री, चेन्नई द्वारा कुछ दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया है. दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए जीआई रजिस्ट्री, चेन्नई को समर्पित करने के उपरांत वहां के एक्सपर्ट अधिकारियों का दल पश्चिम चम्पारण में भ्रमण करेंगे.इसके उपरांत मरचा चूड़ा को जीआई टैग मिलने की संभावना है.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जीआई रजिस्ट्री, चेन्नई द्वारा मांगे गये सभी पृच्छाओं को एक सप्ताह के अंदर पूरा किया जाय.इस कार्य में डॉ0 एन0 के0 सिंह, वैज्ञानिक आरपीसीयू की सहायता ली जाय.उन्होंने निर्देश दिया कि रिसर्च डाटा पूरा कराने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी स्वयं संबंधित वैज्ञानिकों से समन्वय स्थापित करते हुए करायेंगे.

ज्ञातव्य हो कि जीआई टैग के लिए डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विद्यालय, पूसा के वैज्ञानिकों द्वारा मरचा धान का डीएनए फिंगर प्रिंटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.साथ ही बायोकेमिकल एनालिसिस का कार्य भी अंतिम चरण में है.मरचा धान/चूड़ा का निबंधन (जीआई टैग) हो जाने के बाद मरचा धान के चूड़ा की मांग देश-विदेशों में पूरी की जा सकेगी.इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी तथा रोजगार भी वृद्धि होगी.


मरचा धान को जीआई टैग दिलाने के लिए आवश्यक एक्सपेरिमेंट पिछले एक साल से किया जा रहा है.जीआई स्पेस्फिक एरिया और नन जीआई एरिया में मरचा धान का उत्पादन किया जा रहा है. मरचा धान के प्लांट को केवीके, माधोपुर में भी लगाकर उस पर स्ट्डी किया गया है.पश्चिमी चम्पारण जिले के विकास में मरचा चूड़ा को जीआई टैग मिलना अत्यंत ही कारगर साबित होगा. इससे किसानों का जहाँ आर्थिक विकास होगा वहीं रोजगार बढ़ाने में भी मददगार साबित होगा.

छोटे सिंह ने कहा कि इस योजना का लाभ यदी किसानों को मिलता है, तो निश्चित ही यह योजना किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा, अच्छा प्रयास है, सर.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :