और खुद की उम्मीदवारी घोषित कर दी निर्भय कुमार ने

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

और खुद की उम्मीदवारी घोषित कर दी निर्भय कुमार ने

बेतिया .इसी को राजनीति कहा जाता है। चुनाव के पूर्व चल रही चर्चा के अनुसार पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गढ़वाल ने अनुसूचित जाति के अन्य तीन पार्षदों को अपने पक्ष में करने का भरपुर प्रयास किया था.जीत के बाद से लगातार वे उनके संपर्क में रहे, लेकिन अध्यक्ष के निर्वाचन के ठीक 24 घंटे पूर्व निर्भय कुमार महतो ने निर्णय बदला और खुद की उम्मीदवारी घोषित कर दी.जिले में अनुसूचित जाति से चार जिला पार्षद चुनाव करने आए थे.

जब जिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिए निर्भय कुमार महतो ने पासा पलटा

पश्चिम चम्पारण के जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर निर्भय कुमार महतो (बगहा 2 क्षेत्र संख्या 01) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गढ़वाल को हराकर विजयी घोषित हुए हैं.निर्भय कुमार महतो 5 मतों के अंतर से विजयी घोषित किए गए हैं.41 सदस्य वाली जिला परिषद में निर्भय कुमार महतो को 23 मत मिला है जबकि शैलेंद्र कुमार गढ़वाल को 18 मतों से ही संतोष करना पड़ा है.

विधायक के प्रतिनिधि अमर यादव की पत्नी है रेणु देवी

जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष रेणु देवी ने उपाध्यक्ष पद बचाने में सफल हो गयी.इसमें विधायक के प्रतिनिधि और पूर्व जिला परिषद के अध्यक्ष अमर यादव का योगदान नकारा नहीं जा सकता है. विधायक के प्रतिनिधि की पत्नी रेणु देवी विजयी घोषित हुई है.रेणु देवी 15 मतों के भारी अंतर से विजयी घोषित की गई है. रेणु देवी को 28 मत मिला है.जबकि उनके प्रतिद्वंदी रहे अमरावती देवी को को 13 मतों से ही संतोष करना पड़ा है. उपाध्यक्ष के दोनों प्रत्याशी बैरिया से निर्वाचित हुए हैं. रेणु देवी इसके पूर्व में जिला परिषद के उपाध्यक्ष के साथ-साथ प्रभारी अध्यक्ष की पद भी संभाल चुकी है.

नया राजनीतिक समीकरण उभरा

जिला परिषद अध्यक्ष पद पर निर्भय कुमार महतो व उपाध्यक्ष रेणु देवी के निर्वाचित होने के साथ ही जिले में एक नया राजनीतिक समीकरण देखने को मिला.अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित जिप अध्यक्ष पद पर निर्भय कुमार महतो की ताजपोशी हुई. वे जदयू के पुराने कार्यकर्ता है.फिलहाल जदयू के जिला सचिव पद पर भी हैं.भले हीं इस चुनाव को राजनीतिक रूप नहीं मिला.लेकिन, पर्दा के पीछे से राजनीतिक दल के धुरंधर लगे हुए थे.हालांकि निर्वाचन के बाद कलेक्ट्रेट के बाहर राजद समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. चूंकि उनकी पत्नी रेणु देवी दोबारा उपाध्यक्ष की कुर्सी मिली है.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने पहली प्राथमिकता निर्धारित किया

अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित निर्भय कुमार महतो ने कहा कि विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी. सबों के साथ समन्वय स्थापित कर बेहतर करने का प्रयास करेंगे.गरीबों के हक के साथ हकमारी नहीं होगी.राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का अनुभव है. ऐसे मूें जिला परिषद के अन्य सदस्यों एवं उपाध्यक्ष के साथ मिलजुलकर बेहतर करने का प्रयास करुंगा.

बताते चले कि जिले में अनुसूचित जनजाति से चार जिला पार्षद चुनाव करने आए.चुनाव के पूर्व चल रही चर्चा के अनुसार पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गढ़वाल ने अजजा के अन्य तीन पार्षदों को अपने पक्ष में करने का भरपुर प्रयास किया था.जीत के बाद से लगातार वे उनके संपर्क में रहे, लेकिन अध्यक्ष के निर्वाचन के ठीक 24 घंटे पूर्व निर्भय कुमार महतो ने निर्णय बदला और खुद की उम्मीदवारी घोषित कर दी.

दिसंबर माह से ही पद की अभिलाषी पार्षदों को मोहने में लगे थे

 दिनांक 19/12/2021 को शैलेन्द्र कुमार गढ़वाल जी के द्वारा नसीम अहमद उर्फ (पिंटू भैया) को सम्मानित किया गया.पिंटू भैया चनपटिया प्रखंड की पार्षद आरज़ू प्रवीन के पति हैं. जो पत्नी को पद दिलवाने में लगे हुए थे.इसके बाद नसीम अहमद उर्फ (पिंटू भैया) ने इरादा बदल दिया और किंग मेकर की भूमिका में आकर निर्भय कुमार महतो को अध्यक्ष व रेणु देवी को उपाध्यक्ष बनवाकर विजयी माला पहनवाने में सफल हो गये.बता दें कि चनपटिया प्रखंड में जिला परिषद के तीन सीट थी.जिला परिषद के सदस्य 30 से जगरनाथ प्रसाद यादव 4829, जिला परिषद के सदस्य 31 से आरज़ू प्रवीन 8179 और जिला परिषद के सदस्य 32 से अजय कुमार  4180 मतों से विजयी घोषित हुए.नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. कुमार ने बताया कि चनपटिया में क्लिनिक खोला गया है.यहां पर नवजात शिशु की जांच होगी.इस क्लिनिक में आधुनिक उपकरण है.आज इसका उद्घाटन किया गया है.चनपटिया प्रखंड के जिला परिषद की सदस्या आरज़ू प्रवीन के पति और जिला पार्षद के प्रतिनिधि नसीम अहमद उर्फ पिंटू बाबू के करकमलों के द्वारा हुआ.

चुनाव पूरी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच

जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद पर चुनाव पूरी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ.सारी चुनाव प्रक्रियाएं समाहरणालय के सभागार में पूरी की गई.चुनाव के पहले सभी निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण किया.फिर चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई. जिला परिषद सदस्यों के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद सभागार में प्रवेश की अनुमति दी गई.जबकि समाहरणालय परिसर में आज प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं कर्मियों को छोड़ किसी की प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.सुरक्षा व्यवस्था में काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.जिसकी मॉनिटरिंग एसडीएम विनोद कुमार एवं एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने किया.

जिला परिषद अध्यक्ष और जिप उपाध्यक्ष को सार्टिफिकेट

पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने नवनिर्वाचित जिला परिषद के अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो और जिला परिषद की उपाध्यक्ष रेणु देवी को सार्टिफिकेट दिया.अब दोनों को क्रमश: जिला परिषद अध्यक्ष को12,000 रुपये और जिप उपाध्यक्ष को 10,000 रुपये मानदेय मिलेगा.वहीं जिला परिषद सदस्य को 2,500 रुपये मिलेगा.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :