धर्मोन्माद के पीछे भाजपा और आरएसएस

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

धर्मोन्माद के पीछे भाजपा और आरएसएस

आलोक कुमार

पटना.उत्तराखण्ड में आयोजित तथाकथित धर्म संसद से अल्पसंख्यकों के जनसंहार के आह्वान के जरिये धर्मोन्माद पैदा करने की कोशिशों के खिलाफ देशव्यापी आक्रोश की आग पटना भी पहुंच चुकी है. आज पटना में भाकपा-माले और एआइपीएफ ने इसके खिलाफ सड़क पर प्रतिवाद किया और मजबूती से इस सच को रेखांकित किया कि गांधी के देश में गोडसे का अभियान नहीं चलने वाला है. देश की जनता इस नफरती अभियान को कभी सहन नहीं करेगी. पटना के साथ-साथ बेगूसराय, आरा, बेतिया, डुमरांव आदि जगहों पर भी प्रतिवाद मार्च निकाले गए.

पटना में बुद्ध स्मृति पार्क के पास आयोजित विरोध सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह ने कहा कि भाजपा व आरएसएस ही इस तरह के नफरत भरे अभियान की मूल जड़ हैं. यह ताज्जुब की बात है कि संविधान का माखौल उड़ाने वाले और देश की गंगा-जमुनी तहजीब व एकता को तोड़ने वाले ऐसे देशद्रोही ताकतों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जो खुलेआम कत्लेआम का आह्वान कर रहे हैं.

वक्ताओं ने कहा कि देश की जनता गंगा-जमुनी तहजीब के पक्ष में है, और धर्म के नाम पर भड़काए जा रहे उन्माद का मुकम्मल जवाब देगी. मुसलमानों के ख़िलाफ़ खुलेआम नफ़रत भरी बातें करने वाले कट्टर हिन्दुत्ववादी नेता यति नरसिम्हानंद और प्रबोधानंद की तत्काल गिरफ्तारी की मांग आज पूरा भारत कर रहा है.एआइपीएफ से जुड़े वक्ताओं ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक देश है. इस देश में धर्म के नाम पर जनता को बांटने की साजिश हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे.

आज के कार्यक्रम में के डी यादव, शशि यादव,नवीन कुमार, उमेश सिंह, रणविजय कुमार,प्रकाश कुमार, समता राय,नसीम अंसारी, जीतेंद्र कुमार, मुर्तजा अली,अनय मेहता, संजय यादव,सुधीर कुमार, विनय कुमार, पन्नालाल सिंह, अनुराधा देवी, डॉ. प्रकाश , प्रमोद यादव, विकाश यादव, कुमार दिव्यम, संतोष आर्या, पुनीत पाठक,आसमा खान, अफशा जबीं, फुरकान, अभय पांडेय, मृणाल राज, जीतेंद्र वर्मा आदि शामिल थे.संचालन एआइपीएफ के कमलेश शर्मा ने किया.

बेगुसराय में पार्टी कार्यालय से राज्यव्यापी प्रतिवाद मार्च के तहत कैंटीन चौक पर सभा की गई. दरभंगा में राज्यव्यापी आवाहन पर प्रतिवाद किया गया.डुमरांव (बक्सर) में मोदी का पुतला दहन किया गया.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :