भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी-अखिलेश यादव

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी-अखिलेश यादव

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव ने कहा है कि सन् 2022 के चुनावों में समाजवादी पार्टी की जीत और भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी. भाजपा की यह हार इतनी बड़ी होगी जितनी कभी उसने देखी नहीं होगी. भाजपा के झूठ का पता नहीं चलेगा कहां गया?. भाजपा ने विपक्ष सहित सभी को अपमानित किया है और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें लगाए हैं.

    अखिलेश यादव ने आज रायबरेली में समाजवादी विजय रथ यात्रा के सातवें चरण में दूसरे दिन मुंशीगंज, ऊंचाहार और सलोन क्षेत्रों में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित किया. विशाल जनसमुदाय उनके अभिनंदन और उन्हें सुनने के लिए आया था.

    यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में जनता की बड़ी संख्या में उपस्थिति और हर तरफ उठती जनलहर को देखकर भाजपा बुरी तरह डर गई है. वह समझ नहीं पा रही है कि क्या करे? भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश की हवा खराब हो गई है. भाजपा के सारे दावे , बयान और विज्ञापन झूठे हैं. भाजपा के झूठ को जनता जान चुकी है. वह किसी भटकावे में नहीं आने वाली है.

    यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर पांच साल राशन मिलेगा. गरीब पेंशन तीन गुना बढ़ाकर मिलेगी. दवा-पढ़ाई का बेहतर इंतजाम होगा. महंगी बिजली में से राहत मिलेगी, नौजवानों के रोटी-रोजगार की व्यवस्था होगी, किसानों को सम्मान मिलेगा. सबको न्याय मिलेगा.

    यादव ने कहा कि घबराहट में भाजपा सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लिया है. सरकार के लोगों ने लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या की. अपमानित किया. किसानों की हत्या के मामलों में केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री को कब बर्खास्त किया जाएगा? कब दोषियों के घरो पर बुलडोजर चलेगा.

   यादव ने कहा कि बिजली महंगी है. पेट्रोल-डीजल महंगा है. लोगों का महंगाई से जीना दूभर हो गया है. किसान, व्यापारी, नौजवान सब परेशान हैं. वर्तमान भाजपा सरकार प्रदेश के लिए अनुपयोगी है. इसने योजनाओं, सड़कों, शहरों के नाम बदलने के अलावा कोई जनहित का काम नहीं किया है. उन्होंने कहा रामराज समाजवाद के रास्ते ही आएगा.

    अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने 5 साल में जनहित का कोई काम नहीं किया जब चुनाव आता है तो धार्मिक चश्मा चढ़ा लेती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछड़ों से झूठ बोला. निषाद और कश्यप समाज को धोखा दिया. उत्तर प्रदेश को अनुपयोगी सरकार नहीं चाहिए. समाजवादी सरकार आने पर निषाद, कश्यप, बिन्द समाज को पूरा हक और सम्मान देंगे.

    अखिलेश यादव के स्वागत में हजारों कार्यकर्ता झंडा, बैनर और लाल टोपी लगाए जोष और उत्साह के साथ जमे रहे. रथयात्रा के काफिले में नौजवान समाजवादी पार्टी औरअखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते पैदल दौड़ते दिख रहे थे. रास्ते में कई जगहों पर रूककरयादव ने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया है और आव्हान किया कि 2022 के चुनाव में जनता भाजपा के हटाने और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में कोई चूक न करे.  

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :