जिलाधिकारी ने वृन्दावन आश्रम का लिया जायजा

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

जिलाधिकारी ने वृन्दावन आश्रम का लिया जायजा

आलोक कुमार 
चनपटिया.शीघ्र होगा वृन्दावन आश्रम का समुचित विकास.बच्चों के लिए गांधीजी के आदर्शों, शिक्षाओं, विचारों से संबंधित लाइट एण्ड ऑडियो बेस्ड थिमेटिक पार्क निर्माण कराने का निर्देश.वृन्दावन आश्रम में ग्राम स्वराज से संबंधित ट्रेनिंग सेन्टर, चहारदीवारी, पुस्तकालय, संग्राहालय, जनसुविधा, थिमेटिक गेट, सिटिंग बेंच, म्यूजिक फाउंटेन साइनेज, पाथवे, वाटर कियोस्क आदि का होगा निर्माण. 

पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा चनपटिया प्रखंड अंतर्गत वृन्दावन आश्रम का जायजा लिया गया. इस अवसर पर पर्यटन विभाग, पटना के कनीय अभियंता, एसडीएम, एएसडीएम, प्रभारी पदाधिकारी, पर्यटन शाखा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. 

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पर्यटकीय स्थलों को विकसित करने की कार्रवाई तीव्र गति से प्रारंभ कर दी गयी है.गांधी जी की स्मृति से जुड़े वृन्दावन आश्रम का डेवलप भी शीघ्र कराया जाना है. इस हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई अविलंब प्रारंभ कर दी गयी है. 

निरीक्षण के क्रम में कनीय अभियंता, पर्यटन विभाग, पटना द्वारा बताया गया कि वृन्दावन आश्रम में चहारदीवारी, पुस्तकालय, संग्रहालय, जनसुविधा, थिमेटिक गेट, सिटिंग बेंच, म्यूजिक फाउंटेन साइनेज, पाथवे, वाटर कियोस्क आदि का निर्माण किया जाना है.  

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चहारदीवारी आदि के निर्माण के लिए समूचे स्थल को अतिक्रमणमुक्त कराया जाय ताकि विकास के कार्यों में बाधा उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने निर्देश दिया कि गांधी जी के ग्राम स्वराज, स्वावलंबन के आदर्श, मार्गदर्शन से ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से एक ट्रेनिंग सेन्टर का भी निर्माण कराया जाय. साथ ही बकरी पालन आदि के प्रशिक्षण की भी समुचित व्यवस्था की जाय. 

उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों के लिए गांधीजी के आदर्शों, विचारों, शिक्षाओं से संबंधित लाइट एण्ड ऑडियो बेस्ड थिमेटिक पार्क का भी निर्माण कराया जाय। साथ ही पर्यटकों एवं ट्रेनिंग सेन्टर में आने वाले व्यक्तियों के अवासन के लिए भी समुचित व्यवस्था डेवलप की जाय. 

इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा राजकीय बुनियादी विद्यालय, वृन्दावन एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, वृन्दावन का भी निरीक्षण किया गया तथा पठन-पाठन, खेलकूद, आधारभूत संरचनाओं आदि की जानकारी प्राप्त की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :