डबल इंजन फेल हो गया है-अखिलेश यादव

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

डबल इंजन फेल हो गया है-अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बुन्देलखंड में डबल इंजन फेल हो गया है.  भाजपा राज में बुन्देलखंड के हाथ कुछ नहीं लगा.  भाजपा सरकार गरीब की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भर रही हैं.  वह डराकर राजनीति करना चाहती है.  भाजपा राज में हर कोई दुःखी है.  किसानों, नौजवानों की समस्याएं बढ़ी हैं.  भाजपा सरकार साढ़े चार साल तक न टेबलेट दे पाई और नहीं लैपटाप बांट सकी.  भाजपा ने यूपी डायल 100 का कबाड़ा कर दिया.  भाजपा ने जनता को कई बार लाइन में लगवा दिया.  जनता इस बार मतदान के दिन लाइन लगाकर भाजपा को हटा देगी.  
अखिलेश यादव ने आज झांसी में विजय रथयात्रा से सघन जनसम्पर्क के दौरान पारीछा, चिरगांव और मोंठ में विशाल जनसमुदाय ने स्वागत किया.  यहां लोगों का जोश और उत्साह बता रहा था कि आने वाले समय में भाजपा का सफाया होगा.  उन्होंने चिरगांव और मोंठ में एकत्र हजारों लोगों को, जिनमें बहुतायत में किसान, नौजवान थे, सम्बोधित किया.  श्री यादव ने झांसी में पत्रकारों से भी वार्ता किया.  
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के साथ अंग्रेजों जैसा बर्बर व्यवहार किया है.  किसानों को अपमानित किया.  भाजपा के लोगों ने किसानों को जीप से कुचल दिया.  ऐसा अंग्रेजी सरकार में भी नहीं होता था.  यूपी की जनता भाजपा का सफाया करने जा रही है.  अपने अपमान का बदला लेने जा रही है.  दूसरों पर तुष्टिकरण का आरोप लगाने वाली बीजेपी दुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.  उन्होंने कहा कि झांसी और प्रदेश की जनता भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है.  समाजवादी पार्टी को बुंदेलखंड में भारी जनसमर्थन मिल रहा है.  इस बार बुंदेलखंड की जनता बीजेपी को शून्य कर देगी.  
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने साढ़े चार साल में गरीबों, किसानों, मजदूरों को बहुत दुख, तकलीफ और परेशानी दी है.  जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी.  बुंदेलखंड में भूख, प्यास और गरीबी है.  प्रदेश में अब बदलाव की लहर चल रही है.  समाजवादी पार्टी भाजपा का विकल्प है.  सपा को पूरे प्रदेश में भारी जनसमर्थन मिल रहा है.  बुंदेलखंड में पहले चरण में कालपी, जालौन के बाद दूसरे चरण में बांदा, महोबा, ललितपुर, झांसी में जनता का अपार स्नेह और जनसमर्थन मिल रहा है.  
अखिलेश यादव ने कहा कि अंग्रेज बांटो और राज करो की नीति पर चलते थे, इसी तरह से भाजपा मारो और राज करो कि नीति पर चल रही है.  नाम बदलने और दूसरों का काम अपना बताने वाली सरकार को जनता बदल देगी.  श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था बर्बाद कर दी है.  पुलिस से अन्याय और अत्याचार करा रही है.  हिरासत में मौतें उत्तर प्रदेश में हो रही है.  सबसे ज्यादा फर्जी एनकाउंटर यूपी में हुए हैं.  दूसरों को माफिया, अपराधी कहने वाले मुख्यमंत्री ने खुद अपने खिलाफ गम्भीर धाराओं में दर्ज मुकदमों को वापस ले लिया.  
 यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड और यहां के लोगों की उपेक्षा की.  मुख्यमंत्री पहली बार आए तो झांसी में मेट्रो चलाने की बात कह कर गए थे.  झांसी में मेट्रो अभी तक नहीं चली.  समाजवादी सरकार बनने पर झांसी को एक्सप्रेस-वे से जोड़ेंगे.  उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में भाजपा का सफाया करेगी.  
आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष पूर्व विधायकगण श्री सतीश जतारिया ने भाजपा छोड़कर और श्री विजय विकास वर्मा ने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.       

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :