मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्मदिन

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्मदिन

 समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्मदिन आज राजधानी लखनऊ, समाजवादी पार्टी, प्रदेश मुख्यालय सहित देश के विभिन्न प्रांतो के पार्टी कार्यालयों और उत्तर प्रदेश के सभी जनपदो के पार्टी कार्यालयों में हर्शोल्लास के साथ मनाया गया है. जन्मदिन कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव समेत तमाम बड़े नेता मौजूद हैं. अखिलेश यादव और प्रोफेसर  रामगोपाल यादव ने शाल ओढ़ाकर श्री मुलायम सिंह यादव को सम्मानित करके जन्मदिन पर नेताजी से आशीर्वाद लिया. नेताओं और कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न दलों और संगठनों के नेताओं ने नेताजी को पुष्पगुच्छ, बुके देकर जन्मदिन की बधाई दी. इस अवसर पर 83 किलो के लड्डू बांटे गये और केक काटा गया. 
    समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर आए हजारों कार्यकर्ताओं नेताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जन्मदिन मनाने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि नौजवानों में जो जोश दिखाई दे रहा है वह परिवर्तन की क्रांति लाएगा. समाजवादी पार्टी परिवर्तन की राजनीति कर रही है. इसे आप लोग कामयाब बनाएं. हम जनता के विष्वास पर खरा उतरेंगे. 
    जन्मदिवस आयोजन में सर्वश्री रामगोविन्द चौधरी, अहमद हसन, उदय प्रताप सिंह, राजेन्द्र चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, धर्मेन्द्र यादव, अक्षय यादव, अन्नू टण्डन, अम्बिका चौधरी, सिगबतुल्ला अंसारी,  दुर्गा यादव, राजकुमार मिश्रा, राकेश प्रताप सिंह, संजय गर्ग, सुशीला सरोज, फिदा हुसैन अंसारी, जयशंकर पाण्डेय, लीलावती कुशवाहा, आनन्द भदौरिया, डॉ राजपाल कश्यप, राम आसरे विश्वकर्मा, अनुराग यादव सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :