विजय दिवस के रूप में मनाई गई इंदिरा गांधी की जयंती

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

विजय दिवस के रूप में मनाई गई इंदिरा गांधी की जयंती

आलोक कुमार 
पटना.कांग्रेसजनों ने देश की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री . इंदिरा गांधी की 104 वीं जन्म जयंती के अवसर पर शिद्दत से याद किया. एकमात्र महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की 104वीं जन्म जयंती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गई. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के नेताओं द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने की प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोषणा के बाद अबीर गुलाल लगाकर फैसले का स्वागत किया. इस दौरान सभी प्रमुख कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जनविरोधी सरकार पर कांग्रेस और किसान संगठनों की ऐतिहासिक जीत की खुशी मनाई. 

माल्यार्पण के पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि भारत की अखंडता और सम्प्रभुता की रक्षा में और राष्ट्रीयकरण में आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध देश की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में अपनी नीतियों से अहम योगदान स्व. इंदिरा गांधी ने दिया है. 

देश में तीनों कृषि कानूनों की वापसी सम्बन्धी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोषणा पर बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आयरन लेडी के जन्म जयंती पर सम्भवतः प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि आयी है. ये किसानों की चट्टानी एकता और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के जबरदस्त विरोध के फलस्वरूप केंद्र की निरंकुश सत्ता का यूटर्न है. 

इससे पहले हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दबाव में आकर केंद्र की सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल को भी वापस लेने को मजबूर हुई थी.किसान संगठनों ने देश की निरकुंश सत्ता को घुटने पर रेंगने को मजबूर कर दिया.कई राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी केंद्र सरकार जनता से डरकर चुनावी लाभ हानि को देखते हुए लगातार महंगाई और कृषि कानूनों पर वापसी को मजबूर हुई है. मोदी सरकार के निरंकुश और जनविरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस लगातार आम जनता की आवाज बनकर लड़ाई लड़ती रहेगी. 

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने स्व. इंदिरा गांधी को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन हमें सीख देता है कि भारतीय महिलाएं कितनी जीवट और देशप्रेमी होती है. राजनीतिक शुचिता और प्रतिबद्धता की देवी के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी को याद किया जाता है. उनके जन्म जयंती पर किसानों ने अपने हक की लड़ाई जीती है, इसलिए आज का दिन प्रेरणादायक है और निश्चित तौर पर यह विजय दिवस है. उन्होंने मोदी सरकार को यूटर्न की सरकार बताते हुए कहा कि कांग्रेस की सभी जनहितकारी नीतियों पर वर्तमान सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के फायदे के लिए बदलने पर आतुर दिखती है और यह काले कृषि कानून न केवल केंद्र सरकार की गलत नीतियों की हार है बल्कि यह मोदी के पूंजीपति मित्रों की भी देशविरोधी साजिशों की हार है. 

इस दौरान माल्यार्पण कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, सांसद डॉ मो जावेद, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, श्याम सुन्दर सिंह धीरज,विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, विधायक शकील अहमद खान,प्रतिमा कुमारी दास,मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार,कृपानाथ पाठक, रविन्द्र नाथ मिश्रा, लाल बाबू लाल, भावना झा, ऋषि मिश्रा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, जया मिश्र, आनंद माधव, कुमार आशीष, शरवत जहां फातमा, जमाल अहमद भल्लू, अम्बुज किशोर झा,नागेन्द्र कुमार विकल, अमरेन्द्र सिंह, स्नेहाशीष वर्द्धन, कमलदेव नारायण शुक्ल, अजय कुमार चौधरी,अखिलेश्वर सिंह, संजीव कुमार कर्मवीर,शशिकांत तिवारी, सतेन्द्र कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, राज किशोर सिंह, मृणाल अनामय, सुनील कुमार सिंह, धनंजय शर्मा, उदय शंकर पटेल, मिहिर झा, सुधा मिश्रा, प्रदुम्न यादव, अजय यादव, अरूण पाठक, शिव प्रकाश गरीब दास,वशी अख्तर, निधि पाण्डेय, रूमा सिंह, राजीव सिन्हा, आयुष भगत, इ. कमलेश कुमार, रिपुदहन शर्मा, निरंजन कुमार सहित अन्य गणमान्य नेतागण मौजूद रहें. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :