शाही के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन खत्म

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

शाही के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन खत्म

आलोक कुमार  
बेतिया.एमजेके कॉलेज, बेतिया के मुख्य द्वार पर वोकेशनल कोर्स के छात्रों ने भूख हड़ताल पर बैठे रहे.शनिवार की दोपहर में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल का घेराव किया.वहीं नगर के दुर्गा बाग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचीं उप मुख्यमंत्री रेणु देवी का भी छात्रों ने घेराव किया.अंत में तीन दिनों से चल रहे भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों को सोमवार को जूस पिलाकर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने तुड़वाया. 

एमजेके कॉलेज, बेतिया के मुख्य द्वार पर शुक्रवार से वोकेशनल कोर्स के छात्रों ने वोकेशनल कोर्स की परीक्षा केंद्र के परिवर्तन को लेकर दूसरे दिन शनिवार को भी छात्रों का आंदोलन जारी रहा.यहां पर छात्रों ने दोपहर में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल का घेराव कर दिया. वे एमजेके कॉलेज के रास्ते से पटना जा रहे थे. कॉलेज के सामने छात्रों ने उनकी गाड़ी रोकी और अपनी समस्या बताई.हालांकि डॉ. जायसवाल ने छात्रों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि शीघ्र इस समस्या का समाधान कराएंगे.उसी दरम्यान संवाद संकलन कर रहे पत्रकार के मोबाइल  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने छीन लिया.ताकि  
नोंकझोंक व विरोध की तस्वीर वायरल न हो जाए.  

इतना करने से अशांत छात्र शांत नहीं हुए.लगे हाथ नगर के दुर्गा बाग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचीं उप मुख्यमंत्री रेणु देवी का भी छात्रों ने घेराव कर दिया.उनके समक्ष अपनी मांगे रखी.उन्होंने मौके पर ही विश्वविद्यालय के कुलपति से मोबाइल पर बात की और आश्वासन दिया कि देर शाम तक परीक्षा केंद्र स्थानीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में समाधान निकल जाएगा. हालांकि उप मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी छात्रों ने भूख हड़ताल जारी रखा है. छात्रों का कहना है कि जब तक परीक्षा केंद्र परिवर्तन की सूचना नहीं आती है तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी. बता दें कि शुक्रवार की रात में भी छात्र एमजेके कॉलेज के गेट पर बैठे रहे और अनशन किया. 

छात्र किशन श्रीवास्तव और संजय विनायक ने बताया कि वोकेशनल कोर्स की परीक्षा का केंद्र पहले से मोतिहारी तय था. परीक्षार्थियों ने मोतिहारी में रहने की व्यवस्था भी कर ली थी. लेकिन अचानक विश्वविद्यालय प्रशासन ने केंद्र परिवर्तित करके मुजफ्फरपुर कर दिया.एक तो मोतिहारी में पहले से सारी व्यवस्थाएं करने में परेशानी हुई और फिर मुजफ्फरपुर की दूरी भी अधिक है. इसी को लेकर छात्रों की नाराजगी है.वे चंपारण में परीक्षा केंद्र स्थापित करने की मांग कर रहे थे. 

वोकेशनल कोर्स की परीक्षा केन्द्र में बदलाव को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों से मिलने के लिए नगर परिषद की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया पहुंचीं.उन्होंने छात्रों को नैतिक समर्थन दिया और कहा कि परीक्षा केंद्र मोतिहारी या फिर जिला मुख्यालय बेतिया में हीं होना चाहिए. पेड-कोर्स होने के बावजूद वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के साथ यह अन्याय है.गरीब व साधारण परिवार के छात्रों को मुजफ्फरपुर आने जाने में परेशानी होगी.विश्वविद्यालय के एक सिंडिकेट सदस्य डॉ एनएन शाही भी पहुंचे और उन्होंने वीसी व परीक्षा नियंत्रक के स्तर पर छात्रों की समस्याओं को पहुंचाने का आश्वासन दिया. 

भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता किशन श्रीवास्तव, संजय यादव विनायक रंजन की तबीयत बिगड़ गई. अनशन स्थल पर ही उन्हें पानी चढ़ाया जा चढ़ाया गया. इस दौरान एंबुलेंस आदि की व्यवस्था भी कर दी गई है. 

मौके पर आलोक चौबे, साक्षी, अंजलि, श्वेता, स्वीटी, उजाला, अनुप्रिया, राहुल अंजनी महफूज आलम, प्रशांत, बब्लू, अभय कुशवाहा, सोनू, अंबर, अमन, शुभम, नवनीत, मंजाय, प्रिंस , रोहित सिंह, जाफर और सैकड़ों छात्र मौजूद रहे. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :