अभी से उम्मीदवार जीत का दावा करने लगे

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

अभी से उम्मीदवार जीत का दावा करने लगे

आलोक कुमार 
पटना.बिहार पंचायत चुनाव 2021 के सातवें फेज की वोटिंग आज समाप्त हो गई.बिहार के 37 जिलों की 63 प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई. कुल 903 पंचायतों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई. इस फेज के लिए वोटों की गिनती 17 और 18 नवंबर को की जाएगी.अभी से उम्मीदवार जीत का दावा करने लगे हैं. 
बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. छह चरण का मतदान समाप्त हो गया है. सोमवार को पंचायत चुनाव के सातवें चरण की मतदान की प्रक्रिया भी समाप्त हो गई. पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 37 जिले के 63 प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया चली और पंचायत चुनाव में आज सर्वाधिक जगह पर मतदान हुए हैं. 
मतदान समाप्त होने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, मतदान शांतिपूर्ण होता जा रहा है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम में दिनभर में मात्र 29 कंप्लेंट ही आए. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि सातवें चरण के लिए 16,891 पुलिस पदाधिकारी और 67,562 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था संधारण के लिए किया गया था. 
उन्होंने बताया कि बोगस वोटिंग को रोकने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर बायोमेट्रिक माध्यम से मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है और इस व्यवस्था के तहत यदि कोई मतदाता दोबारा मतदान करने आता है तो बायोमेट्रिक सत्यापन के क्रम में उसकी पहचान हो जाती है और उस पर भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज होता है. सातवें चरण में बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं होने की वजह से 18 हजार 32 मतदाताओं को मत देने से रोक दिया गया.मतदान के दौरान संवेदनशील बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी और इसके माध्यम से कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा था. चुनाव में 51,144 ईवीएम का प्रयोग किया गया था. जिसमें 575 ईवीएम में खराबी की शिकायत आने पर उसे बदला गया. राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक चरण के मुताबिक इस चरण में भी महिला मतदाताओं का उत्साह अधिक नजर आया. 
उन्होंने बताया कि सातवें चरण में 62.14 फीसदी मतदान हुए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 65.58 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है, जबकि 58.70 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया. गया जिले में सर्वाधिक मतदान हुआ और यहां 72.50 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं सारण जिले में सबसे कम मतदान हुआ. यहां 50.68 फीसदी मतदान हुआ. प्रदेश के सभी जिलों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया है. 
पटना सदर प्रखंड के नकटा दियारा पंचायत के पंचायत समिति के उम्मीदवार चंदन कुमार पूर्ण विश्वास के साथ कह रहे हैं कि वे भारी मत से चुनाव जीत रहे हैं.उनका कहना कि सुधि मतदाता ने किसी के चक्कर में नहीं पड़े और अन्य को जोरदार टक्कर देने वाले चंदन कुमार के चुनाव चिंह पर बटन दबा दिये. 
प्रभु प्रकाश अलबेला ने मोबाइल करके बताया कि सुपौल जिले के खोरिया पल्ली निवासी स्टेला के पुत्र के प्रभु दयाल उर्फ गोलू वार्ड नं.5 ग्राम पंचायत थलहा गटिया उत्तर पंचायत के उम्मीदवार हैं.आज यहां शान्ति पूर्ण तरीके से  मतदान हुआ.दूरदराज में जाकर काम करने वाले मतदाता आकर वोट किये.यहां की कुछ सिस्टर लोगों का नाम वोटर लिस्ट में था. लेकिन वे लोग भी अपना काम छोड़ कर वोट देने आए और वापस दूसरे पल्ली में चले गए हैं. इसके आलोक में उम्मीदवार प्रभु दयाल उर्फ गोलू को जीताना तय है. 
                             

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :