पटना प्रवास छोड़कर लालू दिल्ली लौट गए

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

पटना प्रवास छोड़कर लालू दिल्ली लौट गए

आलोक कुमार 
पटना.राजद प्रमुख लगभग साढ़े तीन साल के बाद 24 अक्टूबर को पटना आए थे. इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में प्रचार भी खूब किया लेकिन दोनों सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों को सफलता नहीं दिला सके.मगर तेज प्रताप प्रकरण को शांत करने में तो सफल हो गये. 
अचानक से बुधवार की शाम की फ्लाइट से पटना प्रवास छोड़कर दिल्ली लौट गए हैं. दिल्ली में गुरुवार को उनकी स्वास्थ्य जांच करायी जाएगी. 

पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव ने बताया कि मेरी तबीयत ठीक नहीं, इलाज के लिए दिल्ली जा रहा हूं. दरअसल, बिहार में हुए दो सीटों पर उपचुनाव से ठीक पहले ही लालू यादव पटना पहुंचे थे.इस दौरान उन्होंने कुशेश्वरस्थान में 27 अक्टूबर को चुनावी रैली को भी संबोधित किया था. 

राजद प्रमुख लगभग साढ़े तीन साल के बाद 24 अक्टूबर को पटना आये थे. पटना आने के बाद वह तेज प्रताप प्रकरण को शांत करने में तो सफल हो गये लेकिन दो सीटों के इस उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को सफलता नहीं दिला सके. लालू 10 दिन तक पटना में रहे और उपचुनाव में प्रचार भी किया.पटना प्रवास का उनका कार्यक्रम लंबा था लेकिन बताया जा रहा है कि लोगों से मिलने-जुलने के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई. इसके चलते वह बुधवार की शाम की विमान से पूर्व मुख्यमंत्री व उनके पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी समेत परिवार के 12 सदस्य दिल्ली रवाना हो गए हैं. उन्हें अभी कई दिन तक पटना में रहना था लेकिन तबीयत बिगड़ने से वो दिल्ली वापस आ गए हैं. दिल्ली में गुरुवार को उनकी स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी. 

एक दिन पहले ही बिहार की दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में हुए उपचुनाव के रिजल्ट्स सामने आए.दोनों ही जगह जेडीयू को जीत मिली.इस चुनाव में सत्ताधारी एनडीए ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा, जिसका नतीजा भी नजर आया कि दोनों सीटों पर जेडीयू कैंडिडेट ने फिर से कब्जा जमा लिया. दूसरी ओर महागठबंधन में उपचुनाव में फूट पड़ गई. कांग्रेस और आरजेडी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा, दोनों ही पार्टियों को शिकस्त मिली.इस बीच कांग्रेस ने  भकचौंधर और जेडीयू ने विसर्जन वाली लालू प्रसाद यादव के कथन 
को उछालते रहे. 

मुंगेर की तारापुर सीट पर जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने 3821 मतों से जीत दर्ज की. यहां आरजेडी के उम्मीदवार अरुण कुमार साह के हिस्से में 75145 मत आए जबकि जेडीयू के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को 78966 वोट मिले. बिहार के दरभंगा में कुशेश्वरस्थान सीट पर जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 12 हजार 698 मतों से जीत गए हैं.जेडीयू उम्मीदवार को 59882 वोट मिले हैं। आरजेडी के गणेश भारती को मिले 47184 मत. 

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :