भाजपा का संकल्प पत्र झूठा साबित हुआ है-अखिलेश यादव

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भाजपा का संकल्प पत्र झूठा साबित हुआ है-अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में जनता बदलाव चाहती है. भाजपा का संकल्प पत्र झूठा साबित हुआ है. साढ़े चार साल से अधिक समय बीत गया लेकिन भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर पाई. किसान परेशान है, नौजवान-बेरोजगार है, महंगाई चरम पर है. जनता ने तय कर लिया है कि वह भाजपा सरकार का सफाया कर देगी. 
अखिलेश यादव आज पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में एकत्र जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नौजवान और मेधावी छात्रों को लैपटाॅप देने का वादा किया था लेकिन साढ़े चार वर्ष बीत गए, लैपटाॅप की योजना धरी की धरी रह गई. अब भाजपा सरकार का समय भी समाप्त हो गया है. इतने वर्षों में इन मेधावी छात्रों ने जो टैबलेट खोया है अब उससे भाजपा की बात बनने वाली नहीं है. 
   श्री यादव ने कहा कि सन्2022 में समाजवादी सरकार बनना तय है. समाजवादी पार्टी की सबसे बड़ी शक्ति उसके जमीनी कार्यकर्ता हैं उनका समर्पण और संघर्ष सराहनीय है. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के साथ पश्चिम और पूर्वांचल के कद्दावर नेता और प्रमुख दल जुड़ गए हैं. सबकी सम्मिलित शक्ति प्रदेश की राजनीति में परिवर्तन लाएगी. भाजपा की सŸाा में पुनः वापसी नहीं होगी. 
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जिस तरह पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ा रही है, उसे देखकर तो ये लगता है कि वह जनता को 35 का पहाड़ा सिखा रही है. अगर सरकार का पेट्रोल-डीजल पर कोई नियंत्रण है ही नहीं तो फिर पेट्रोलियम मंत्रालय को भंग कर देना चाहिए. 
   श्री यादव ने कहा कि आज सबसे ज्यादा तकलीफ में किसान है. किसान का धान कटना शुरू हो गया लेकिन खरीद की व्यवस्था नहीं है. किसान को धान में आग लगानी पड़ रही है. खाद के लिए आत्महत्या करनी पड़ रही है. धान के खरीद केन्द्रों का पता नहीं है. किसान की आय दोगुनी नहीं हुईं उसे एमएसपी पर फसल के दाम नहीं मिले. 
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा में मतभेद ही नहीं मठभेद भी है. तमाम भाजपा विधायकों के टिकट कटने जा रहे हैं. जनता सच्चाई जानती है. भाजपाई अभी तक काम चुराते थे. अपना दिखाने के लिए अब तो भाजपा ने मेरे गाने की भी नकल कर ली है. समाजवादी पार्टी के गीत काम बोलता है कि थीम भी चुना ली है. 
    श्री यादव ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी हालत में है. सबसे ज्यादा नोटिसें मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को दी हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की क्वालिटी गिराई है. जितनी रफ्तार बढ़ेगी प्रगति भी उतनी तेज होगी. प्रदेश का विकास भाजपा ने अवरूद्ध कर दिया है. अब जनता भाजपा को हटाकर समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :