मृतक किसानों के कर्ज को कांग्रेस करेगी अदा - प्रियंका गांधी वाड्रा

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

मृतक किसानों के कर्ज को कांग्रेस करेगी अदा - प्रियंका गांधी वाड्रा

लखनऊ. कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी आज ललितपुर के पाली गांव पहुंच कर पीड़ित किसान परिवारों से मिलीं और उनका दुख साझा किया. उन्होंनें कहा कि मृतक किसान परिवार के कर्ज को कांग्रेस पार्टी अदा करेगी. बुन्देलखण्ड में खाद की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं. पाली के किसान भोगी पाल और महेश कुमार बुनकर खाद की लाइन में लगे थे. कई दिनों तक लाइन में लगे रहने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिली. लाइन में लगे-लगे उनकी हालत खराब हो गई और मृत्यु हो गई. किसान सोनी अहिरवार और बबलू पाल खाद न मिलने के चलते परेशान थे और उन्होंने आत्महत्या करके अपनी जान दे दी. इन सभी किसानों पर भारी-भरकम कर्ज है और फसल बर्बादी व मुआवजा न मिलने जैसी समस्याओं से परेशान थे. प्रियंका गांधी जी ने उनके परिजनों से मिलकर दुख बांटा. 

प्रियंका गांधी ने कहा कि यह समस्या नई नहीं है, चार किसानों की मौत के बावजूद पूरे बुन्देलखण्ड में यही हो रहा है. सरकार की क्रूरता चरम पर है. इससे पहले लखीमपुर में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल दिया था, और वह मंत्री अभी भी पद पर है. मंत्री के पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है. बुन्देलखण्ड के किसानों की स्थिति चिंताजनक है. वहा के किसान अपने परिवार को पालने के लिए संघर्ष कर रहें हैं, उनकी समस्या सुनकर दिल दहल जा रहा है. भाजपा सरकार की कुनीतियों से किसान कर्ज में डूबता जा रहा हैं. खाद नहीं मिल पा रही है, बिजली नहीं आ रही है और बिल भरने पड़ रहें है. सरकार व अधिकारियों के संरक्षण में खाद की कालाबाजारी की जा रही है जिससे किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, इसकी जांच अवश्य होनी चाहिए. 

श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनेगी गेहूं व धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये प्रति कुन्तल और गन्ना 400 रूपये प्रति कुन्तल की दर से खरीद की जायेगी, किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जायेगा. श्रीमती प्रियंका गांधी जी लौटते समय दतिया में मॉ पीताम्बरा शक्ति पीठ में माता के दरबार में माथा टेका और पूजा अर्चना की, उत्तर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की.  

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :